रोजाना किचन में कटिंग बोर्ड का इस्तेमाल किया जाता है, खासकर सब्जियों को काटने के लिए। मगर जब बात प्याज, लहसुन या अदरक जैसी तीखी चीजों को काटने की आती है, तो उनकी स्मेल अक्सर कटिंग बोर्ड पर रह जाती है। यह बदबू न केवल तेज होती है, बल्कि अगली बार जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं, तो दूसरे चीजों पर भी इसका असर पड़ सकता है।
प्याज की स्मेल इतनी तेज होती है कि पानी और डिटर्जेंट से भी यह पूरी तरह से नहीं जाती। कई बार इसे हटाने के लिए लोग कटिंग बोर्ड को रगड़ते हैं या बार-बार धोते हैं, लेकिन सही तरीका न अपनाने पर यह मेहनत बेकार जाती है।
अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं और कटिंग बोर्ड से प्याज की स्मेल साफ करना चाहते हैं, तो हमारे बताए गए टिप्स यकीनन आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। इन टिप्स की मदद से न सिर्फ बदबू से छुटकारा मिलेगा, बल्कि यह अच्छी तरह से साफ भी हो जाएगा।
कलौंजी और नमक का पानी एक नेचुरल तरीका है, जो कटिंग बोर्ड से प्याज या लहसुन जैसी तीखी स्मेल को हटाने में मदद करता है। कलौंजी के बीजों में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण और नमक की स्मेल सोखने की क्षमता इसे एक परफेक्ट क्लीनर बनाती है। अगर आप भी इस नुस्खे को अपना रहे हैं, तो हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
इसे जरूर पढ़ें- चॉपिंग बोर्ड्स को कितने दिनों में किया जाना चाहिए चेंज, जानें सफाई और देखभाल के टिप्स
कॉफी पाउडर का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है, लेकिन यह स्मेल सोखने के लिए भी मददगार है। अगर आपके कटिंग बोर्ड से जरूरत से ज्यादा बदबू आ रही है, तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके नियमित इस्तेमाल से स्मेल दूर हो जाएगी और साथ ही बोर्ड से नॉनवेज की बदबू भी हट जाएगी।
स्मेल दूर करने के लिए तेल और नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की भी जरूरत नहीं होगी। बस आपको हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।
नींबू और चारकोल को मिक्स करके साफ अच्छा साबित हो सकता है। नींबू में स्मेल हटाने की शक्ति होती है, तो वहीं चारकोल बोर्ड को साफ करने के लिए मददगार साबित हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- चाकू को साफ करने के लिए इन चीजों का न करें इस्तेमाल, धार हो सकती है खराब
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।