herzindagi
how to clean a knife step by step

चाकू को साफ करने के लिए इन चीजों का न करें इस्तेमाल, धार हो सकती है खराब

हम सभी जानें-अनजाने चाकू की सफाई कई ऐसी चीजों से कर देते हैं जिसकी वजह से धीरे-धीरे इसकी धार कम होने लगती है। ऐसे में इसे धुलने का सही तरीका पता होना बेहद जरूरी है। 
Editorial
Updated:- 2024-01-26, 10:00 IST

Knife Cleaning Tips: चाकू का इस्तेमाल किचन के कामों में होता हैं। इसके बाद भी हम सभी इसकी सफाई को लेकर कुछ खास ध्यान नहीं रखते हैं। फूड इंफेक्शन से बचने के लिए चाकू का साफ होना बेहद जरूरी है। लेकिन फिर भी हम लोग इसे हल्के में लेते हैं जिसके कारण कई बार घर के खाने से ही लोगों को फूड इंफेक्शन हो जाता है। अगर आप चाकू को साफ करने का सही तरीका ढूंढ़ रही हैं तो नीचे बताए गए तरीकों का खास ख्याल रखें। 

चाकू को साफ करते समय ध्यान रखें ये बातें (how to clean a kitchen knife)

डिटर्जेंट और खुरदरी चीज से न करें सफाई

What things should not be used to clean knives

चाकू को साफ करते समय इस पर डिटर्जेंट, स्क्रबिंग पैड, या क्लींजर का उपयोग  न करें। ये  चाकू की धार वाली सतह को खुरच सकते हैं, जिसके कारण इसमें जंग लग सकता है।  इसकी जगह आप चाकू को साफ करने के लिए किसी सॉफ्ट स्पंज, कपड़ा या फिर बर्तन धोने वाले साबुन का यूज कर सकती हैं। ब्लेड को साफ करते समय अधिक तेज से रगड़ने से बचें। चाकू को धोने के तुरंत बाद सुखाना न भूले।  

ब्लेड को सावधानी से रगड़ें

how to clean knife

चाकू में लगी ब्लेड और हैंडल को साफ करने के लिए डिश सोप और सॉफ्ट स्पंज का यूज करें। इसे लगाने के बाद हल्के हाथों से ब्लेड को स्पंज की मदद से रगड़ें और फिर पानी से धो लें। चाकू को साफ कपड़े से थपथपाकर सुखाएं।

धुलने के बाद चाकू को ऐसे रखें 

 What appliance should you not use to clean knives

चाकू को धुलने के बाद इसे किसी भी जगह पर न रखें। सामान के साथ टकराने से भी इसकी धार कम हो सकती है। इसे हमेशा नाइफ स्टैंड, मैग्नेटिक स्ट्रीप, ब्लेड प्रोटेक्टर में ही रखे। इससे आप अपने चाकू की धार को सेफ रखने के साथ-साथ खुद को भी सेफ रख सकती हैं।

इन चीजों पर ना चलाएं चाकू

चाकू का इस्तेमाल कभी भी ग्लास, सेरेमिक, ग्रेनाइट जैसे हार्ड सरफेस पर ना करें। ऐसा करने से चाकू की धार बहुत जल्दी चली जाती है। चाकू का यूज हमेशा लड़की और प्लास्टिक के कटिंग बोर्ड पर ही करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।