herzindagi
Lemon juice drain cleaner

किचन सिंक और ड्रेन की सफाई के लिए बनाएं ये होममेड क्लीनर

अपने घर की किचन सिंक और ड्रेन की सफाई करना यकीनन काफी चैलेंजिंग लगता है। लेकिन अगर आप होममेड क्लीनर बनाती हैं तो इससे सिंक और ड्रेन की सफाई करना काफी आसान हो जाता है।
Editorial
Updated:- 2024-12-02, 07:00 IST

जब भी किचन की सफाई बात होती है तो ऐसे में सिंक और ड्रेन की क्लीनिंग और मेंटेंनेस का ध्यान रखना जरूरी होता है। अमूमन समय के साथ, सिंक में फूड पार्टिकल्स, तेल और साबुन के अवशेष जमा हो सकते हैं, जिससे वह क्लॉग हो जाती है और फिर वाटर फ्लो सही नहीं होता है। ऐसे में जरूरी होता है कि इसे सही तरह से क्लीन किया जाए। यूं तो सिंक और ड्रेन की क्लीनिंग के लिए मार्केट में कई तरह के क्लीनर अवेलेबल हैं। लेकिन इनमें कई तरह के हार्श केमिकल्स होते हैं जो पाइप और पर्यावरण दोनों के लिए नुकसानदायक होते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका होता है कि आप किचन सिंक और ड्रेन की क्लीनिंग के लिए खुद घर पर ही क्लीनर बनाएं।

घर पर बनने वाले ये क्लीनर कुछ आसान इंग्रीडिएंट की मदद से तैयार किए जा सकते हैं, लेकिन ये उतने ही प्रभावशाली होते हैं और ग्रीस को घोलने, जमी हुई मैल को हटाने और अपने सिंक और नाली को दुर्गंध से बचाने मे मदद करते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपका कुछ होममेड सिंक और ड्रेन क्लीनर के बारे में बता रहे हैं-

नमक और बेकिंग सोडा से बनाएं क्लीनर

How to clean kitchen sink with baking soda and vinegar

नमक एब्रेसिव होता है और जब इसे अन्य सामग्रियों के साथ मिलाया जाता है तो इससे पाइप के अंदर की सफाई करने में मदद मिलती है। वहीं, बेकिंग सोडा गंध को बेअसर करने के साथ-साथ क्लीनिंग में मदद करता है। उबलता पानी ग्रीस को पिघला देता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/2 कप नमक
  • 1/2 कप बेकिंग सोडा
  • उबलता पानी

क्लीनर बनाने का तरीका

  • नमक और बेकिंग सोडा को एक साथ मिक्स करें।
  • तैयार मिश्रण को नाली में डालें।
  • इसे 15-30 मिनट तक ऐसे ही रहने दें, ताकि गंदगी और चिकनाई निकल जाए।
  • उबलते पानी डालकर इसे धो दें।

इसे भी पढ़ें-किचन सिंक से नहीं लगेगा रसोई में गंदे बर्तन का महामेला, मौज में गुजरेगी जिंदगी

बोरेक्स, नमक और सिरके से बनाएं क्लीनर

Quick and easy DIY drain cleaning solution

बोरेक्स एक हल्का अल्काइन क्लीनर है जो कार्बनिक पदार्थों को तोड़ने में मदद करता है। साथ ही, नमक पाइप को साफ करता है। सिरका बोरेक्स और नमक के साथ रिएक्ट करके क्लीनिंग में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री

  • 1/4 कप बोरेक्स
  • 1/4 कप नमक
  • 1/2 कप व्हाइट विनेगर
  • उबलता पानी

क्लीनर बनाने का तरीका

  • बोरेक्स और नमक को मिलाएं और इसे नाली में डालें।
  • अब इसमें सिरका डालकर मिक्स करें।
  • बिल्डअप को घुलने के लिए इसे 15-20 मिनट तक बैठने दें।
  • नाली को पूरी तरह से साफ़ करने के लिए उबलते पानी से धोएं।

नींबू का रस और बेकिंग सोडा स बनाएं क्लीनर

Homemade sink cleaner

नींबू के रस में साइट्रिक एसिड होता है, जो मिनरल्स, साबुन के मैल और हल्के ग्रीस बिल्डअप को घोलने में मदद करता है। वहीं, बेकिंग सोडा गंध को बेअसर करता है और नींबू के रस में मौजूद एसिड के साथ प्रतिक्रिया करके बबल्स बनाता है।

आवश्यक सामग्री

  • 1/2 कप बेकिंग सोडा
  • 1/2 कप ताजा नींबू का रस

क्लीनर बनाने का तरीका

  • बेकिंग सोडा को नाली में डालें।
  • नींबू का रस धीरे-धीरे डालें।
  • इसे दुर्गंध दूर करने और साफ करने के लिए 10-15 मिनट तक लगा रहने दें।
  • नाली को साफ करने के लिए गर्म पानी से धोएं।

इसे भी पढ़ें- जले हुए दूध को फेंकने की नहीं जरुरत, इस तरह से करें खाने में इस्तेमाल 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।