herzindagi
how to check if watermelon is adulterated

मिलावटी हो सकता है लाल तरबूज, FSSAI ने बताया पहचानने का तरीका

गर्मी के साथ-साथ मार्केट में तरबूज मिलना भी शुरू हो गया है। ऐसे में मार्केट में तेजी से मिलावटी या नकली तरबूज बिक रहा है। तरबूज में मिलावट को देखते हुए इसे पहचानने के लिए FSSAI ने टिप्स शेयर किया है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-10, 18:09 IST

गर्मी के दस्तक के साथ बाजार में आम, अंगूर और तरबूज भी मिलने लगे हैं। फिलहाल नवरात्रि और रमजान दोनों चल रहा है, इन दोनों ही त्योहारों में लोग तरबूज, आम, अंगूर जैसे फलों का सेवन करते हैं। अक्सर लोग इन फलों को साधारण खाने के अलावा इससे शरबत या जूस बनाकर भी अपने भोजन में शामिल करते हैं। ऐसे में क्या आपको पता है कि गर्मियों में मिलने वाले हमारे इस फेवरेट फ्रूट का मिलावटी वर्जन भी मार्केट में तेजी से बेचा जा रहा है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है, बाजार में व्यापारी मोटी कमाई करने के लिए तेजी से नकली या मिलावटी तरबूज बेच रहे हैं। ये तरबूज हमारे हेल्थ को फायदा पहुंचाने के बजाए हमारे लिए नुकसानदायक है। बाजार में तेजी से नकली तरबूज की सप्लाई को देखते हुए FSSAI ने असली और नकली तरबूज में पहचान के लिए टिप्स शेयर की है। चलिए जान लेते हैं इसके बारे में...

लाल रंग देख झांसे में न फंसे ग्राहक (How To Pick A Good Watermelon)

tips to check adulteration watermelon by fssai

बाजार में तरबूज खरीदते वक्त हमें ठीक से पहचान करना आना चाहिए। अक्सर लोग तरबूज खरीदते वक्त लाल रंग देख दुकानदार के झांसे में आ जाते हैं। बता दें कि आजकल तरबूज को लाल दिखाने के लिए फल में इंजेक्शन लगाया जाता है। इस इंजेक्शन की मदद से तरबूज न सिर्फ लाल दिखता है बल्कि रसदार और ताजी भी दिखता है। देखने में आपको लगेगा वाह कितना लाल और रसदार तरबूज है, पक्का खाने में मीठा होगा। अक्सर लोग यह सोच कर तरबूज खरीद लेते हैं, लेकिन आपको बता दें तरबूज लाल और रसदार इंजेक्शन के कारण दिखता है और इसे खाने से आपके सेहत को कई तरह के नुकसान पहुंच सकता है।

इसे भी पढ़ें: FSSAI के इन तरीकों की मदद से पहचानें, कुकिंग ऑयल शुद्ध है या मिलावटी 

कैसे करें इंजेक्शन वाले तरबूज की पहचान

How do you know if a watermelon is adulterated,

  • FSSAI ने तरबूज के मिलावट या उसमें इंजेक्शन लगा है या नहीं यह पहचानने के लिए, फल को दो भाग में काटने को कहा है।
  • तरबूज को दो भाग में काट लें और रूई की छोटी-छोटी गेंद बना लें (तरबूज खाने के फायदे)।
  • अब कॉटन बॉल को तरबूज के ऊपर कुछ देर के लिए रगड़ लें।
  • यदि तरबूज का लाल रंग असली है, तो कॉटन बॉल लाल नहीं होगा। ऐसा तरबूज असली है, इसके रंग के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं किया गया है।
  • वहीं अगर तरबूज को लाल दिखाने के लिए इंजेक्शन का उपयोगकिया गया होगा, तो रूई रगड़ने पर उसका रंग लाल हो जाएगा। रूई लाल होने का संकेत है तरबूज में इंजेक्शन का उपयोग किया गया है, जो हमारे हेल्थ के लिए सही नहीं है।

इसे भी पढ़ें: असली या नकली? आपकी रसोई में पड़ी हल्दी कहीं जानलेवा तो नहीं

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।