चटनी हो जाती है जल्दी खराब तो यह टिप्स आएंगे बहुत काम

क्या एक से दो दिन रखने के बाद चटनी का ताजापन खत्म हो जाता है। अगर हां, तो अब जरूरत है इसे स्टोर करने का तरीका बदलने की। हम कुछ ऐसे हैक्स बता रहे हैं जिनकी मदद से चटनी को लंबे वक्त तक स्टोर करके रखा जा सकता है।
image

इंडियन घरों में चटनी का बहुत ही इस्तेमाल किया जाता है। ब्रेकफास्ट हो, लंच हो, स्नैक्स हो या फिर डिनर किसी न किसी के साथ चटनी जरूर परोसी जाती है। इसलिए ज्यादातर महिलाएं तरह-तरह की चटनी बनाकर रख लेती हैं। इसमें से कुछ चटनी वक्त से पहले सड़ जाती है या इसका स्वाद बदल जाता है। ऐसे में सारी मेहनत बेकार हो जाती है और पैसे अलग खर्च होते हैं।

अगर आपकी चटनी जल्दी खराब हो जाती है और आप लंबे समय तक ताजा रखना चाहते हैं, तो कुछ आसान टिप्स का पालन कर सकते हैं। सही तरीके से चटनी को स्टोर करने से इसकी शेल्फ लाइफ बढ़ जाती है और यह लंबे समय तक स्वादिष्ट बनी रहती है। तो आइए जानते हैं कुछ कारगर टिप्स जिनसे चटनी को लंबे समय तक खराब होने से बचाया जा सकता है।

तेल का इस्तेमाल करें

How To Store Homemade Chutney For Better Shelf Life

अगर आपकी चटनी जल्दी खराब हो जाती है या उसमें से बदबू आने लगती है, तो इस हैक को अपनाकर देखें। आप चटनी में तेल का इस्तेमाल करें, चटनी में थोड़ी-सी मात्रा में तेल डालने से यह जल्दी खराब नहीं होती। आप सरसों का तेल, जैतून का तेल या रिफाइंड तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-तवे पर नहीं कड़ाही में बनाएं बन डोसा, मास्टर शेफ पंकज भदौरिया से जानें रेसिपी

चटनी बनाने के बाद इसके ऊपर थोड़ा-सा तेल डाल दें, जिससे चटनी के ऊपर का हिस्सा ऑक्सीजन के असर में न आ सके और यह जल्दी खराब न हो जाए। यकीनन आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

नींबू का रस मिलाएं

यह हैक आपको अजीब लग सकता है, लेकिन नींबू का रस मिलाने से चटनी लंबे समय तक फ्रेश रखी जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि नींबू का रस एक नेचुरल प्रिजर्वेटिव की तरह काम करता है, जो चटनी में बैक्टीरिया को आने से रोकता है।

आप इसे पुदीना, धनिया, या नारियल की चटनी में मिला सकते हैं। इससे चटनी को लंबे वक्त तक स्टोर करके रखा जा सकता है, लेकिन आपको जार में चटनी को स्टोर करके रखा जा सकता है।

फ्रिज में स्टोर करें

How To Store Homemade Chutney For Better Shelf Life At home

चटनी को हमेशा फ्रिज में स्टोर करें, बाहर रखने से चटनी का स्वाद खराब होने लगता है। अगर आप फ्रिज में नहीं रख रही हैं, तो कोशिश करें ऐसी जगह पर रखें जो ठंडी और साफ सुथरी हो। ऐसा इसलिए क्योंकि ठंडी जगह पर चटनी रखने से उसमें बैक्टीरिया जल्दी नहीं पनपते और चटनी लंबे समय तक खराब नहीं होती है।

अगर आप चटनी को एक हफ्ते से ज्यादा स्टोर करना चाहते हैं, तो इसे एयरटाइट कंटेनर में डालकर फ्रिज में रखें। ऐसा करने से यकीनन चटनी लंबे वक्त तक खराब नहीं होगी।

नमक का सही इस्तेमाल करें

नमक एक अच्छा प्रिजर्वेटिव है, जो चटनी को लंबे समय तक ताजा रखने में मदद करता है। चटनी बनाते समय थोड़ा ज्यादा नमक डालें। यह बैक्टीरिया को रोकता है और चटनी की शेल्फ लाइफ बढ़ता है।

अगर चटनी में ज्यादा नमक हो भी जाता है, तो आप इसमें और सामग्रियों को डालकर चटनी की मात्रा बढ़ा दें। यकीनन इससे आपकी चटनी का स्वाद भी ठीक हो जाएगा और यह जल्दी से खराब भी नहीं होगी।

कांच के जार का इस्तेमाल करें

how long will homemade chutney last

चटनी को प्लास्टिक कंटेनर की बजाय कांच के जार में स्टोर करें। कांच का जार बैक्टीरिया को रोकने में मदद करता है और यह प्लास्टिक की तुलना में ज्यादा अच्छा रहता है। इसमें चटनी रखने से पहले जार को अच्छी तरह से धोकर सुखा लें और फिर उसमें चटनी स्टोर करें।

इसके अलावा, चटनी को स्टोर करने के लिए एयर टाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें, ताकि हवा और नमी अंदर न जा सके। एयरटाइट कंटेनर में चटनी को रखने से यह लंबे समय तक ताजा और स्वादिष्ट बनी रहती है।

इसे जरूर पढ़ें-इस स्वादिष्ट चटनी को खाने से मिल सकते हैं 10 बड़े फायदे

अन्य टिप्स

  • अगर आप चटनी को लंबे समय तक स्टोर करना चाहते हैं, तो चटनी बनाने के बाद एक बार फिर से इसे तड़का दें।
  • जब भी आप चटनी का इस्तेमाल करें, हमेशा साफ और सूखे चम्मच का इस्तेमाल करें।
  • अगर आप चटनी को एक महीने या उससे ज्यादा समय के लिए स्टोर करना चाहते हैं, तो इसे फ्रीजर में रखें। फ्रीजर में स्टोर करने से यह लंबे समय तक ताजा बनी रहती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP