Thiruvarppu Krishna Temple Mystery: भारतीय संस्कृति में जन्माष्टमी का त्यौहार बेहद ही खास माना जाता है। प्राचीन काल से भगवान कृष्ण को समर्पित जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता रहा है। इस साल पूरे देश में 6 सितंबर को जन्माष्टमी मनाया जाएगा।
जन्माष्टमी के खास मौके पर कई भक्त भगवान कृष्ण के मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। मथुरा, वृन्दावन और जगन्नाथ मंदिर में लाखों भक्त भगवान कृष्ण जी का दर्शन करने पहुंचते हैं।
दक्षिण भारत में एक ऐसा कृष्ण मंदिर है जिसकी रहस्यमयी कहानियों के बारे में हर कोई जानना चाहता है। इस आर्टिकल में हम आपको केरल में स्थित कृष्ण मंदिर की रहस्यमयी कहानी बताने जा रहे हैं।
केरल में स्थित जिस रहस्यमयी कृष्ण मंदिर के बारे में जिक्र कर रहे हैं उसका नाम 'तिरुवरप्पु श्रीकृष्ण मंदिर (Thiruvarppu Krishna Mandir) है। यह कोट्टायम जिले के तिरुवेरपु में मौजूद है। भगवान कृष्ण को समर्पित तिरुवरप्पु श्रीकृष्ण मंदिर करोड़ों भक्तों के लिए बेहद ही खास है। यहां सिर्फ स्थानीय लोग ही नहीं, बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों से भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। (कृष्ण भगवान के प्रसिद्ध मंदिर)
तिरुवरप्पु श्रीकृष्ण मंदिर का इतिहास काफी दिलचस्प है। कहा जाता है कि यह मंदिर करीब 1500 साल प्राचीन मंदिर है। प्राचीन काल से ही इस मंदिर को चमत्कारिक और रहस्यमयी मंदिर माना जाता है। कई लोगों का यह मानना है कि इस मंदिर का निर्माण किसी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि भगवान द्वारा किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Krishna Temple: जन्माष्टमी पर Delhi-NCR में स्थित इन प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर में पहुंचें, सभी मुरादें होंगी पूरी
तिरुवरप्पु श्रीकृष्ण मंदिर की पौराणिक कथा बेहद ही दिलचस्प है। मान्यता के अनुसार यह बोला जाता है कि वनवास के समय पांडव यहां भगवान कृष्ण की मूर्ति की पूजा-पाठ करते थे। पांडव सुबह और शाम दीप जलाते थे और भगवान को भोग लगाते थे। (केरल में घूमने की जगहें)
किंवदंती के अनुसार जब पांडव वनवास से वापस जाने लगे तो मूर्ति को तिरुवरप्पु में ही छोड़कर चले गए। पांडवों के जाने के बाद स्थानीय मछुआरों ने मूर्ति की पूजा अर्चना करने लगे और धीरे-धीरे मंदिर की ख्याति प्रसिद्ध होने लगी।
पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान कृष्ण को भूख लगती रहती है। माना जाता है कि समय पर भोग नहीं लगता है तो उनकी भूख और भी अधिक बढ़ जाती है और मूर्ति दुबली होती जाती है। कई लोगों का मानना है कि श्री कृष्ण जी की मूर्ति को भूख लगने की वजह से दिन में कम से कम 10 बार भोग लगाया जाता है। इसके अलावा सुबह और आरती होती है।
इसे भी पढ़ें: Janmashtami 2023: वृंदावन जा रहे हैं तो आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना न भूलें
कहा जाता है कि तिरुवरप्पु श्रीकृष्ण मंदिर सिर्फ 2 मिनट के लिए बंद होता है। यह मंदिर 24 घंटे में सिर्फ दो मिनट के लिए बंद होता है। कहा जाता है मंदिर का ताला खोलने में 2 मिनट से अधिक समय लगता है तो ताला तोड़ दिया जाता है, ताकि भगवान को भोग लगाने में देरी मना हो।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit(@ancientterminus)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।