
नंदी जी को भगवान शिव का वाहन और उनका परम प्रिय माना जाता है। यही कारण है कि जहां-जहां शिवलिंग स्थापित हैं, वहां-वहां नंदी की प्रतिमा भी मौजूद है। शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि शिवालय में नंदी का होना न सिर्फ भगवान शिव के प्रति नंदी की भक्ति को दर्शाता है बल्कि भगवान शिव तक लोगों की प्रार्थनाएं भी नंदी महाराज ही पहुंचाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि नंदी जी किसी कृष्ण मंदिर में भी हो सकते हैं। जी हां, एक ऐसा मंदिर है जहां नंदी शिव जी के साथ नहीं बल्कि कृष्ण भगवान के साथ विराजित हैं और भी खड़ी मुद्रा में। आइये जानते हैं इस अनूठे मंदिर और इससे जुड़ी कहानी के बारे में विस्तार से ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में महर्षि सांदीपनि आश्रम नामक एक स्थान है जहां श्री कृष्ण ने अपनी शिक्षा पूरी की थी। इस स्थान पर न सिर्फ श्री कृष्ण का मंदिर है बल्कि इस मंदिर में नंदी जी भी विराजमान हैं। इस अनोखी घटना के पीछे एक पौराणिक कथा प्रचलित है।

माना जाता है कि द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण, उनके बड़े भाई बलराम और परम मित्र सुदामा ने उज्जैन स्थित महर्षि सांदीपनि के आश्रम में शिक्षा ग्रहण की थी। इस आश्रम में भगवान कृष्ण ने मात्र 64 दिनों में 16 कलाओं और 64 विद्याओं का ज्ञान प्राप्त किया था।
यह भी पढ़ें: मंदिर में नंदी की परिक्रमा कितनी बार लगानी चाहिए?
जब भगवान कृष्ण इस आश्रम में विद्या ग्रहण कर रहे थे तब एक दिन कार्तिक मास की बैकुंठ चतुर्दशी के शुभ अवसर पर अवंतिका यानी कि उज्जैन के राजा महाकाल यानी कि भगवान शिव स्वयं उनसे मिलने के लिए गुरु सांदीपनि के आश्रम में पधारे।
भगवान शिव और भगवान श्री कृष्ण दोनों को एक साथ देखकर नंदी महाराज जो भगवान शिव के प्रिय वाहन हैं, उनके सम्मान में खड़े हो गए। तभी से इस मंदिर में नंदी की प्रतिमा खड़े हुए स्वरूप में स्थापित है।
यह भी पढ़ें: नंदी जी के कौन से कान में बोलनी चाहिए अपनी मनोकामना?
यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां भगवान शिव के वाहन नंदी खड़े हुए स्वरूप में हैं और जो भगवान शिव और भगवान कृष्ण के मिलन और गुरु-शिष्य परंपरा के प्रति सम्मान को दर्शाता है। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में दर्शन करने से श्री कृष्ण और शिव जी की एक साथ कृपा मिलती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।