गोवा जाने से पहले बैग में जरूर रख लें यह चीजें, ट्रिप में नहीं होगी कोई परेशानी

अगर आप गोवा जाने का मन बना रही हैं तो पैकिंग करते समय इन चीजों को रखना ना भूलें।

things you must pack for goa trip tips

गोवा इंडिया में यकीनन घूमने की बेहतरीन जगहों में से एक है। लेकिन जरा सोचें, कि आप गोवा जाने के लिए बेहद एक्साइटेड हों और आप वहां चली भी जाएं, लेकिन वहां जाकर आपको पता चले कि जिन चीजों की आपको वहां पर जरूरत है, वह तो आपके बैग में है ही नहीं। यकीनन उस स्थिति में आपको काफी बुरा लगेगा। कुछ ऐसा ही एक्सपीरियंस मेरा भी रहा है, जब आठ साल पहले मैं पहली बार गोवा ट्रिप पर गई थी। चूंकि मैं पहली बार गोवा जा रही थी और मैंने इंटरनेट पर उसके बारे में कुछ सर्च नहीं किया था, इसलिए मुझे गोवा जाने के बाद काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मैं आपको बता दूं कि मैंने गोवा ट्रिप दिसंबर में प्लान किया था। चूंकि उस समय दिल्ली में काफी ठंड होती है, इसलिए मैंने यहां के मौसम को देखते हुए कोट, स्वेटर व अन्य गर्म कपड़े पैक किए थे, लेकिन जब मैं गोवा पहुंची, तब मुझे पता चला कि वहां पर मौसम काफी अलग है। मुझे वहां पर किसी भी गर्म कपड़े की जरूरत नहीं थी। इतना ही नहीं, मैंने जो दो बैग पैक किए थे, उसमें से एक भी सामान गोवा में मेरे किसी काम नहीं आया और मुझे कपड़ों से लेकर अन्य सभी चीजों की शॉपिंग गोवा में ही करनी पड़ी। हालांकि गोवा में शॉपिंग का भी अपना एक अलग एक्सपीरियंस था, उस एक्सपीरियंस के बारे में मैं आपको दूसरे किसी लेख में जिक्र करूंगी। लेकिन पैकिंग में की गई अपनी गलती को लेकर मुझे खुद पर काफी गुस्सा आ रहा था। मुझे बिना वजह दो हैवी बैग को लेकर ट्रैवल करना पड़ा था। यूं तो मुझे गोवा ट्रिप में काफी मजा आया था, लेकिन पैकिंग में की गई उस भूल को मैं आज तक भुला नहीं पाई हूं। अगर आप भी गोवा ट्रिप पर जाने का मन बना रहे हैं तो इन चीजों को पैक करना बिल्कुल भी न भूलें-

इसे भी पढ़ें:पुष्कर में भी मिलेगा Turkey जैसा मज़ा, इस हॉट एयर बलून फेस्टिवल के बारे में क्या जानती हैं आप?

स्विमवियर

things you must pack for goa trip inside seven

गोवा में कई beaches हैं और इसलिए अगर आप गोवा जाकर स्विमिंग का लुत्फ उठाना चाहती हैं तो स्विमवियर को अपने बैग में जगह जरूर दें।

फुटवियर

things you must pack for goa trip inside six

अगर आप गोवा जा रही हैं तो आपको फ्लिप फ्लॉप जरूर ले जाना चाहिए। समुद्र तट पर रेत में फ्लिप फ्लॉप से बेहतर फुटवियर दूसरा कोई हो ही नहीं सकता। वहां पर जूतों में चलना आपके लिए काफी मुश्किल भरा हो सकता है और अगर पानी में आपके जूते गीले हो जाएंगे तो आपको और भी ज्यादा परेशानी होगी।

शॉर्ट्स और कॉटन वियर

जैसा कि मैंने पहले भी बताया कि गोवा में दिसंबर के महीने में गर्म मौसम था। ऐेसे में आप गोवा ट्रिप में शॉर्ट्स और कॉटन वियर कैरी करें। गोवा एक ऐसी जगह है, जहां पर आप चिल कर सकती हैं और आराम से घूम सकती हैं। इसलिए गोवा ट्रिप में शॉर्ट्स कैरी करना अच्छा विचार है।

सनस्क्रीन

things you must pack for goa trip inside five

अगर आप चाहती हैं कि गोवा से वापिस आने के बाद आपको सनबर्न, अन इवन स्किन या अन्य स्किन संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े तो सनस्क्रीन को कैरी करना बिल्कुल भी न भूलें। गोवा में ज्यादातर लोग beach पर आते हैं और रिलैक्स करते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही मन बना रही हैं तो सनस्क्रीन लगाए बिना बाहर न निकलें। यह आपकी स्किन के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। यह एक ऐसी चीज है, जो आपकी पैकिंग लिस्ट में पहले नंबर पर होनी चाहिए।

सनग्लासेज

things you must pack for goa trip inside four

गोवा जाते समय सनग्लासेज कैरी करना भी अच्छा विचार है। इससे आपको दो फायदे होंगे। सबसे पहले तो सनग्लासेज की मदद से आप सूरज की किरणों से अपनी आंखों की रक्षा कर पाएंगी। दूसरा, ट्रिप में इससे आपको कूल लुक भी मिलेगा।

हैट्स

things you must pack for goa trip inside three

Beach में सूरज की हानिकारक किरणें आपको काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए अपने बालों और चेहरे को सनबर्न से बचाने के लिए हैट्स का इस्तेमाल जरूर करें। आप चाहें तो अपने लुक में एक्सपेरिमेंट करने के लिए अलग-अलग स्टाइल के हैट्स को पैक कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:सस्ते में करनी है बाली ट्रिप तो ये 6 टिप्स कभी न भूलें

फर्स्ट एड किट

things you must pack for goa trip inside two

चूंकि दुर्घटना कभी भी और कहीं पर भी हो सकती हैं, इसलिए ट्रिप पर जाते समय एक छोटी फर्स्ट एड किट जरूर अपने साथ बैग में रखें। जिसमें आप बैंडेज, एंटी-सेप्टिक सॉल्यूशन और कुछ जरूरी दवाएं जरूर रखें। अगर आपको किसी तरह की हेल्थ समस्या है, जैसे एलर्जी या माइग्रेन आदि तो उसकी दवाई भी अपने साथ जरूर लें।

पावर बैंक

things you must pack for goa trip inside one

चूंकि इन दिनों फोन हर किसी की बेसिक जरूरत है और अगर आप गोवा जाने के बाद पूरा दिन बाहर घूमने का प्लान बना रही हैं तो हो सकता है कि फोन की बैटरी आपको बीच में ही धोखा दे दे। ऐसे में पावर बैंक ले जाना अच्छा रहेगा। इसलिए इसे भी बैग में जरूर पैक करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP