herzindagi
sonam kapoor healthy and tasty food at home coronavirus effect main

Sonam Kapoor ने पति आनंद आहूजा के साथ होम कुक्ड फूड का लिया मजा

सोनम कपूर फिलहाल दिल्ली स्थित घर में हैं। उन्होंने घर पर बने हेल्दी और टेस्टी फूड स्वादिष्ट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। देखिए ये तस्वीरें।
Editorial
Updated:- 2020-03-23, 11:46 IST

कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लोगों को अपना शिकार बना रहा है। ज्यादातर लोग भीड़भाड़ से दूर अपने घरों में हैं, ताकि इस संक्रामक रोग से बचाव सुनिश्चित किया जा सके। बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज भी सेल्फ क्वारंटाइन के तहत इन्फेक्शन से बचाव के लिए घर में रह रहे हैं। माधुरी दीक्षित से लेकर शिल्पा शेट्टी, हिना खान, शाहिद कपूर, कैटरीना कैफ आदि घर पर टाइम बता रहे हैं और वहीं से अपने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग तरह की एक्टिविटीज की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं। इस समय सोनम कपूर भी घर पर ही समय बिता रही हैं। कोरोना वायरस ऐसे लोगों को जल्दी अपना शिकार बनाता है, जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है। इसीलिए इस समय में घर का बना हेल्दी खाना खाना बहुत जरूरी है। इसी बात का ध्यान रखते हुए सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहूजा के साथ घर पर बने खाने का मजा लिया। सोनम कपूर के खाने में कई सारी डिशेज थीं।

sonam kapoor actress home cooked food shared pictures

और यह किसी शाही दावत से कम नहीं लग रहा था। इसमें फ्रेश दही, कद्दू की डिश, मटर वाला वेजिटेबल पुलाव, रोटियां, पीली दाल, आलू की सब्जी, बीन्स और कॉफी भी थी।

इसे जरूर पढ़ें: घर पर आसानी से बनाएं टेस्टी कैलिफोर्निया वॉलनट कांदा भाजी

sonam kapoor healthy food at home

सोनम कपूर के घर के बने खाने में वो सारी चीजें थीं, जो शरीर को हेल्दी और एनर्जेटिक बनाए रखने के लिए लेनी चाहिए। 

 

sonam kapoor healthy and tasty food at home

इसे जरूर पढ़ें: सोनम कपूर आधी नींद ऐसा क्या खाती हैं कि अगले दिन कसरत में पसीना बहाती हैं?

सोनम कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी इस दावत की तस्वीरें शेयर की थीं। हालांकि उन्होंने अपनी और पति आनंद की तस्वीरें क्लिक नहीं कीं, लेकिन अगर घर का खाना हो तो उसे साथ में खाने का फील कुछ और ही है। सोनम कपूर और आनंद आहूजा दोनों अपने काम के सिलसिले में दूर-दूर ही रहते हैं और कुछ वक्त के लिए ही साथ होते हैं। ऐसे में साथ में बिताए गए पल उनके लिए बेहद खास होते हैं। साथ में टेस्टी खाना खाते हुए बिताए गए खुशगवार पल हमेशा के लिए यादों में बस जाते हैं। अगर आप भी सोनम कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी से इंस्पिरेशन लेकर घर में स्पेशल फूड आइटम्स बनाना चाहती हैं तो HerZindagi पर आपको कई ऐसी डिशेज की जानकारी मिलेगी, जिनका मजा आप घर पर ले सकती हैं। 

  • Breakfast Recipes: ब्रेकफास्ट में आप दही के सैंडविच, आलू फ्राइज, Onion Rings, Spinach And Paneer Omelette, स्‍प्राउट वाले पराठें, स्वीट कॉर्न वड़ा जैसी रेसिपीज 
  • Lunch Recipes: कश्मीरी साग, Nadru Yakhni, बटर गार्लिक नान,   Bombay Potatoes, जैकेट पोटेटोज, राजमा चावल
  • Dinner Recipes: मसाला खिचड़ी, quinoa salad, टमाटर राइस , इंडियन मसाला पास्ता, तवा मशरूम मसाला, गुलाब की फिरनी

 

HerZindagi विजिट करने पर आपको ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर की स्पेशल रेसिपीज के बारे में जानने को मिलता है, जिसे आप आसानी से घर पर ये डिश बना सकती हैं और घर पर रेस्टोरेंट जैसे फूड का मजा ले सकती हैं। तो देर किस बात की, घर पर ये लजीज फूड आइटम्स बनाइए और पूरे परिवार के साथ इनका मजा उठाइए।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।