herzindagi
bollywood actresses puff sleeves fashion main

सारा अली खान से लेकर सोनम कपूर तक, इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लें पफ स्लीव्स की इंस्पिरेशन

अगर आप अपनी ड्रेसेस को नया लुक देना चाहती हैं तो सारा अली खान, सोनम कपूर और कंगना रनौत सरीखी एक्ट्रेसेस से लें पफ स्लीव्स की इंस्पिरेशन।
Editorial
Updated:- 2020-03-09, 15:42 IST

अगर ड्रेसेस के साथ कुछ नया एक्सपेरिमेंट किया जाए तो लुक बदलने के साथ कॉन्फिडेंस भी बढ़ जाता है। जब भी महिलाओं ऑफिस के लिए या फिर दोस्तों से मिलने के लिए बाहर निकलती हैं तो उनकी यही ख्वाहिश है कि वे दिखें सबसे खूबसूरत। अगर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करते हुए अगर आप खुद को डिफरेंट लुक देना चाहती हैं तो आपको सारा अली खान, सोनम कपूर, अनन्या पांडे, सोनाक्षी सिन्हा और कंगना रनौत सरीखी एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन जरूर लेनी चाहिए। इन महिलाओं ने पफ स्लीव्स वाली ड्रेसेस को खूबसूरती से कैरी किया, जो आपको भी लगेगा बेहद अट्रैक्टिव।

सोनम कपूर की पोल्का डॉट्स वाली ड्रेस में पफ स्लीव्स

puff sleeves fashion sonam kapoor

सोनम कपूर ने वक्त दिन पहले पोल्का डॉट्स वाली ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जिसमें पफ स्लीव्स उनके लुक को और ज्यादा स्टाइलिश लग रही थीं। उनका यह ड्रेस Erdem ब्रांड का था, जिसे आप भी अपने वार्ड्रोब में शामिल कर सकती हैं। इस ड्रेस के साथ सोनम कपूर का मिनिमल मेकअप और ड्रेस के साथ मैचिंग ब्लैक स्लिंग बैक काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा था। अगर आप घर बैठे आकर्षक दामों पर पफ स्लीव्स वाली ड्रेस पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। Styleville.in की Crepe Skater Dress की पफ स्लीव्स हैं बेहद अट्रैक्टिव और इसे सिर्फ ₹669.00 में पा सकती हैं

इसे जरूर पढ़ें: साल 2020 के ये हैं 7 बड़े फैशन ट्रेंड्स

कंगना रनौत 

puff sleeves fashion kangana ranaut

अगर आप फ्लोरल प्रिंट में पफ स्लीव्स वाला लुक चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की इस ड्रेस पर गौर फरमाएं। यहां Ulyana Sergeenko की ड्रेस में क्लासी लुक दे रही हैं। ब्राउन कलर की इस कूल और कंफर्टेबल ड्रेस में आप आराम से अपने दोस्तों के साथ घूमने जा सकती हैं। डेट पर जाना हो तो भी इस तरह की ड्रेस मौके के हिसाब से पूरी तरह मुफीद लगेगी। पफ स्लीव्स वाली ड्रेस आकर्षक दाम में यहां से पाएं।

इसे जरूर पढ़ें: जाह्नवी कपूर, श्लोका मेहता, आलिया भट्ट और करीना कपूर के फैशन की कीमत है लाखों में, आप भी जानिए

अनन्या पांडेय की को-ऑर्ड ड्रेस

puff sleeves fashion ananya panday co ord dress

अगर आप पार्टी में जाने की तैयारी कर रही हैं या फिर दोस्तों के साथ डिनर का प्लान है तो आप अनन्या पांडेय की तरह को-ऑर्ड ड्रेस पहन सकते हैं। इस ड्रेस में पफ स्लीव्स काफी इंप्रेसिव लग रही हैं। Alice McCall की इस ड्रेस को आप भी अपने वार्डोब का हिस्सा बना सकती हैं। 

 

सारा अली खान की ब्लैक ड्रेस

puff sleeves fashion sara ali khan

अगर ब्लैक ड्रेसेस आपकी फेवरेट हैं और आप पार्टी के लिए पफ स्लीव्स वाली ब्लैक ड्रेस पहनना चाहती हैं तो सारा अली खान की यह ड्रेस इस लिहाज से काफी खूबसूरत है। यहां सारा अली खान ने सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट Lakshmi Lehr की ड्रेस पहनी है। ब्लैक कलर की इस शॉर्ट ड्रेस के साथ सारा अली खान ने अपनी बालों को खुला रखा है, जो उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा है। 

 

सोनाक्षी सिन्हा की रेड ड्रेस

 

 

 

View this post on Instagram

Polka dots!!! For episode 5 of @myntrafashionsuperstar! Styled by @mohitrai @miloni_s91 (tap for deets), hair by @themadhurinakhale, makeup @mehakoberoi and photos by @kadamajay ❤️

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona) onOct 16, 2019 at 12:31am PDT

 

अगर आप नए साल में अपनी फैमिली या फ्रेंड्स के साथ घूमने का प्लान बना रही हैं तो सोनाक्षी सिन्हा की इस ड्रेस से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां सोनाक्षी ने रेड कलर की पफ स्लीव्स वाली पोल्का डॉट ड्रेस पहनी है, जिसे जानी-मानी फैशन डिजाइनर गौरी और नैनिका ने डिजाइन किया है। इस तरह की ड्रेस दूर से ही बहुत खूबसूरत लगेगी और आपको मिलेगा एक दिलकश लुक। 

अनुष्का शर्मा

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) onDec 3, 2019 at 8:44am PST

 

अगर आप अपने लुक को सबसे अलग और अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं तो अनुष्का शर्मा का यह हाई नेक गाउन आपको काफी दिलचस्प लगेगा। इस थाई हाई स्लिट ड्रेस का बैक भी काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। मैचिंग एक्सेसरीज के साथ इस तरह की ड्रेस बहुत एलिगेंट लुक देगी।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।