महिलाएं फैशन के मामले में अव्वल रहने के लिए सेलेब्रिटीज से इंस्पिरेशन लेती हैं। आमतौर पर बॉलीवुड सेलेब्स लेटेस्ट डिजाइन की ड्रेसेस और एक्सेसरीज को कैरी करते हुए नजर आते हैं। लेकिन इन सेलेब्स के स्टाइल को रीक्रिएट करना आसान नहीं है। ये सेलेब्स जितना अपनी ड्रेसिंग और लुक पर खर्च कर देते हैं, उसमें आराम से महीने भर का खर्च चलाया जा सकता है। बहुत सी महिलाओं को मिलने वाली मासिक सैलरी भी इससे कम है। तो आइए जानते हैं इन सेलेब्स के हाई एंड फैशन की कीमत।
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक है। 'धड़क' फेम जाह्नवी कपूर अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती हैं। नियॉन से लेकर Pastels और Prints तक उन्होंने कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए हैं। अपनी आगामी वेब सीरीज 'Ghost Stories' की स्क्रीनिंग के दौरान वह एक वाइट बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने हूप्स और व्हाइट हील्स पहन रखे थे। Gianvito Rossi ब्रांड की इन व्हाइट हील्स की कीमत ₹61,000 है। इतनी कीमत में आप आराम से एक सेकंड हैंड आईफोन खरीद सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: साल 2020 के ये हैं 7 बड़े फैशन ट्रेंड्स
आलिया भट्ट अपने ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ अपने लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक में डेनिम ड्रेस में स्पॉट की गईं। इस लुक में आलिया ने व्हाइट केमिसोल के साथ डेनिम जैकेट और व्हाइट लेग्ड जींस पहनी थी। इस लुक के साथ आलिया ने ऑल रेड टोटे बैग भी कैरी किया था। ट्रेवलिंग के लिहाज से उनका यह लुक परफेक्ट लग रहा था। लेकिन इस लुक की कीमत जानकर आप दंग रह सकती हैं। सिर्फ Unravel Project ब्रांड के जैकेट की कीमत ₹122,000। इसके अलावा Marni की जींस ₹38,000 में, Tory Burch के टोटे बैग की कीमत ₹22,000 है।
इसे जरूर पढ़ें: अगर करनी है ब्राइडल ज्वेलरी की शॉपिंग तो ये 5 necklaces हैं आपके लिए बेस्ट
आमतौर पर जिम के लिए जाते हुए ज्यादातर सेलेब्स वर्कआउट ड्रेसेस में नजर आते हैं, लेकिन यहां भी एक्सपेरिमेंट करने का मौका वे नहीं चूकते। पिलाटे और एरियल योगा की फैन मलाइका अरोड़ा अपने जिम लुक में काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। अपने नए लुक में मलाइका Reebok के one-shoulder sports bra में नजर आ रही हैं, जिसकी कीमत Rs 2,900, Puma के स्नीकर्स की कीमत 5,890 है, Reebok के ट्रैक पैंट्स कीमत ₹6,500 है, लेकिन उनके शेड्स की कीमत इन सबसे ज्यादा ₹50,000 है।
श्लोका मेहता अंबानी हाल ही में Jio World Garden BKC, Mumbai में चार दिन के कार्निवल में स्पोर्टी लुक में नजर आईं। इस दौरान वहां शाहरुख खान, जाह्नवी कपूर और करण जौहर जैसे सेलेब्स भी मौजूद थे। इस दौरान श्लोका मेहता ने कोऑर्डिनेटेड टी-शर्ट और ट्राउजर्स पहने थे। उनके Les Tien टॉप की कीमत 8,600 थी, जबकि उनकी पैंट की कीमत ₹27,800। लेकिन इन सबसे ज्यादा महंगा था उनका पर्स। Alexander McQueen ब्रांड के इस बैग की कीमत थी ₹101,400।
View this post on Instagram
It’s all Good News ! ❄️⛄️ . #familytime #familyfun @therealkarismakapoor
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान, बहन करिश्मा कपूर और बेटे तैमूर के साथ स्विस एल्प्स में नये साल का जश्न मनाने की तैयार कर रहे हैं। करिश्मा और करीना कपूर, दोनों ने अपनी इस वैकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों बहनें पफर जैकेट में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं। लेकिन करीना कपूर अपने फ्लोरल जैकेट को लेकर खासतौर पर सुर्खियों में हैं।
View this post on Instagram
करीना कपूर ने यहां Moncler Genius का floral-print वाला quilted cotton puffer jacket पहना है और इसके साथ उन्होंने स्ट्राइप पैट्स और व्हाइट स्वेट शर्ट की पेयरिंग की है। बाजार में उनके इस फ्लोरल जैकेट की कीमत लगभग 94,998 के करीब है। पटौदी की बेगम के लिए इतनी महंगी जैकेट पहनना बड़ी बात नहीं होगी, लेकिन यह कीमत लोगों की सालाना मिलने वाली सैलरी से भी कहीं ज्यादा है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।