बॉलीवुड में अपने एक्शन और डांस के बल पर खुद को स्थापित करने वाले एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ अब अपनी अगली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग में मसरूफ हो गए हैं। इस फिल्म में टाइगर रोमांस करेंगे तो नई एक्ट्रेसेस के साथ, जिनका नाम है अनन्या पांडे और तारा सुतारिया।
This is us. The Class of 2018 #SOTY2 😊@karanjohar @apoorvamehta18 @punitdmalhotra @DharmaMovies @foxstarhindi @SOTYOfficial pic.twitter.com/sawKXVSGgL
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) April 11, 2018
धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग देहरादून में शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में सबसे दिलचस्प हैं दो नई स्टूडेंट जो इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस व मॉडल तारा सुतारिया टाइगर के साथ जोड़ी जमाएंगी। वहीं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी टाइगर के साथ प्यार की पींगे बढ़ाती नजर आएंगी। टाइगर ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह दोनों एक्ट्रेसेस के साथ दिलचस्प अंदाज में नजर आ रहे हैं।
हाल ही में तारा का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है। इसमें स्टूडेंट बनी तारा काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। टाइगर श्रॉफ ने तारा का पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'हे तारा, SOTY फैमिली में तुम्हारा स्वागत है, मुझे मालूम है कि मेरी तरह तुम भी इस फिल्म के लिए एक्साइटेड होगी। तुमसे क्लास में मिलता हूं।'
Hey TARA welcome to the #SOTY family, i’m sure you are as excited as i am 😬 see you in class! 😊@karanjohar @apoorvamehta18 @punitdmalhotra @DharmaMovies @foxstarhindi @SOTYOfficial pic.twitter.com/loShDEaMhj
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) April 11, 2018
तारा सुतारिया एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी सिंगर और डांसर भी हैं। उन्होंने क्लासिक बैले, मॉर्डन डांस और लैटिन अमेरिकन डांस की ट्रेनिंग युनाइटेड किंग्डम से ली है। इससे पहले वह 'तारे जमीं पर', 'गुज़ारिश' और 'डेविड' जैसी फिल्मों के लिए डबिंग भी कर चुकी हैं। यही नहीं तारा वीडियो जॉकी (वीजे) के तौर पर डिज्नी में भी काम कर चुकी हैं।
अगर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की बात करें तो वह भी इस फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करेंगी। अनन्या इस फिल्म में फिल्म काफी महत्वपूर्ण किरदार निभाएंगी। अनन्या बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश और चर्चित स्टार बेटियों में शुमार होती हैं। अनन्या अक्सर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ हैंगआउट करती नजर आती हैं। अनन्या पांडे, सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर तीनों की जोड़ी खूब जमती है। अक्सर ये तीनों पार्टी करने या फिल्म देखने साथ-साथ पहुंचती हैं।
इन नई-नवेली एक्ट्रेसेस के साथ टाइगर श्रॉफ का भी नया लुक जारी किया गया है। 2012 में आई करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर का यह सीक्वल है, जिसमें लीड रोल में वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे और ये तीनों सितारे आज इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने में कामयाब रहे हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों