herzindagi
solo travel before marriage must visit this 5 beautiful places

शादी से पहले इन जगहों पर घूमने की लिस्ट तैयार कर लें, जिंदगी भर याद रहेगा सफर

ट्रैवल के दौरान टिकट बुकिंग, होटल चेक-इन, लोकल ट्रांसपोर्ट, पैसे की प्लानिंग, यह सब महिलाएं जब खुद करती हैं, तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है, जो शादी के बाद के सफर में उन्हें मदद करेगा।
Editorial
Updated:- 2025-07-15, 16:17 IST

शादी किसी भी महिला की जिंदगी का एक अलग सफर होता है। शादी से पहले की जिंदगी उन्हें कभी वापस नहीं मिल सकती। इसलिए, अगर आपकी शादी में अभी समय है, तो आपके पास अच्छा मौका है। आप अपनी शादी से पहले कहीं अकेले घूमने का प्लान बना सकती हैं। इस ट्रिप में बस आप अकेले होंगी, जो नई जगहों पर खुद प्लानिंग करती हैं, रास्ता ढूंढती हैं और हर फैसला अकेले लेती है। शादी से पहले का यह अनुभव आपको एक नई पहचान देगा और मानसिक रूप से मजबूत बनाएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको घूमने का प्लान बना सकती हैं।

जयपुर (राजस्थान)

अकेले सफर के दौरान यहां आप आमेर किला, हवा महल और सिटी पैलेस जैसी ऐतिहासिक जगहें घूम सकती हैं। यहां के लोकल लोग पर्यटकों के प्रति सहयोगी होते हैं और यहां सुविधाएं भी अच्छी है। इसलिए यहां तक पहुंचने में आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी। आप किसी भी शहर से ट्रेन, बस या फ्लाइट लेकर यहां आ सकती हैं। ऐतिहासिक जगहों पर जिन्हें जाना अच्छा लगता है, उनके लिए यह जगह बेस्ट है।

solo travel before marriage must visit this 5 beautiful placess

ऋषिकेश (उत्तराखंड)

सुकून और शांति चाहती हैं, तो आप ऋषिकेश आ सकती हैं। यहां घाट पर आप अकेले घंटों समय बिता सकती हैं, आरती में शामिल हो सकती हैं और यहां की गलियों में घूम सकती हैं। यह चहल-पहल वाली जगह है, जहां शाम को भी घाट पर लोग बैठे हुए नजर आते हैं। अकेले घूमने की शौकीन महिलाओं के लिए यह जगह बेस्ट है। यह देश में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें- जिंदगी हसीन हो जाएगी, पार्टनर के साथ अगस्त में देश की इन टॉप 5 रोमांटिक जगहों पर घूम आएं

ऋषिकेश (उत्तराखंड)

वाराणसी (उत्तर प्रदेश)

अकेले सफर के लिए अच्छी जगह चाहिए, तो आप वाराणसी भी जा सकती हैं। खूबसूरत मंदिरों से लेकर खूबसूरत घाट का नजारा, यहां भी आपको देखने को मिलेगा। बारिश के मौसम में यह जगह और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाती है। भले ही आपकी शादी में समय है, लेकिन आप अपनी ट्रैवल लिस्ट में इन जगहों को शामिल कर सकती हैं।

solo travel before marriage must visit this 3 beautiful placess

सेफ्टी टिप्स

  • जहां भी आप घूमने जा रही हैं, उसके बारे में अपने परिवार को जरूर बताएं।
  • अच्छी रेटिंग वाले होटल, हॉस्टल में ही ठहरें। पहले से ही बुकिंग कर लें।
  • इमरजेंसी नंबर और लोकेशन शेयर करके रखें, इससे आपको यात्रा में परेशानी नहीं होगी।
  • रात में अकेले बहुत दूर न जाएं, कोशिश करें कि रात के समय होटल में ही रहें।

इसे भी पढ़ें-  मानसून में घूमने के लिए क्यों करना खर्चे की टेंशन? बेंगलुरु से 10 हजार के बजट में कपल्स ट्रिप प्लान कर सकते हैं यहां

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल में दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।