हमारे किचन में ऐसे कई अप्लायंसेस हैं, जो हमारे दैनिक कार्यों को आसान बनाते हैं। फूड प्रोसेसर, माइक्रोवेव ओवन, जूसर मिक्सर ग्राइंडर, सैंडविच मेकर आदि जैसी चीजें रसोई में होने से हम अपना काफी काम आसानी से निपटा लेते हैं। जिन कार्यों को करने में अमूमन 30 मिनट से 1 घंटा लगा करता था, उन्हें करना अब पहले से ज्यादा आसान हो गया है।
इन बड़े अप्लायंसेस के अलावा भी ऐसी कई सारी चीजें हैं जो एक महिला के रोजमर्रा के काम को आसान बनाती हैं और उनके किचन में कटने वाले समय को कम करने में मदद करती है। हालांकि ये प्रोडक्ट्स महंगे हो सकते हैं और हर कोई इन्हें अफॉर्ड कर सके वो भी जरूरी नहीं है।
क्या आपको पता है कि ऐसे कितने छोटे किचन टूल्स भी हैं जो हमारे रोजमर्रा के काम को आसान बनाते हैं और ये टूल्स हमारे लिए किफायती भी हो सकते हैं। जी हां, ऑनलाइन वेबसाइट्स पर खासतौर से आपको ऐसे कुछ प्रोडक्ट्स मिल सकते हैं, जिन्हें आप आसानी से खरीद भी सकते हैं और अपनी रसोई का हिस्सा बना सकते हैं। आज ऐसे ही कुछ अप्लायंसेस के बारे में हम आपको बताएंगे, जिन्हें आप केवल 200 रुपये के अंदर अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी साइट्स से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
वेजिटेबल चॉपर
एक वेजिटेबल चॉपर आपके सब्जी चॉप करने के काम को आसान कर देता है। अगर आपको बारीक कटा प्याज, टमाटर, लहसुन, अदरक आदि की आवश्यकता है तो वो इसमें आसानी से किया जा सकता है। यह किफायती और रिलायबल दोनों है। इसे उपयोग में लाना, साफ करना काफी आसान है और तो और यह डिशवॉशर में भी आसानी से साफ हो जाता है। अमेजन डॉट इन में यह प्रोडक्ट आपको आसानी से 200 रुपये के अंदर मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: छोटा है किचन तो ले आएं ये जरूरी अप्लायंसेस, काम भी हो जाएगा आधा
मैनयुल जूस स्क्वीजर
जूस निकालकर पीना है, लेकिन घर पर नहीं है महंगा वाला जूसर मिक्सर ग्राइंडर? अब चिंता किस बात की जब आप अपनी रसोई में मैनयुल जूस स्क्वीजर लाकर रख सकते हैं। इस प्रोडक्ट से आप आसानी से जूस निकाल सकते हैं। यह भले ही थोड़ा मेहनत का काम लगे, लेकिन इसके जरिए बिना जूस वेस्ट किए फ्रेश जूस पी सकते हैं। इसे साफ करना और इससे गंदगी को निकालना भी बहुत आसान है। बस ध्यान रखें कि इसका मटेरियल अच्छा और लाइफ लॉन्ग प्लास्टिक वाला हो।
कॉफी बीटर
कॉफी हमें फॉग वाली पसंद होती है, लेकिन उसे लंबे समय तक बीट करने का समय किसके पास होता है? बस वो गाढ़ी झाग वाली कॉफी पीने के लिए (कॉफी से जुड़े हैक्स) हम लोग बाहर अंधाधुन पैसा खर्च करते हैं। क्या आपको पता है कि एक कॉफी बीटर को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं और यह आपको एक बढ़िया झाग वाली कॉफी देगा। यह बैटरी से चलता है, इसे ड्यूरेबल है। इसे कैरी करना भी आसान है और यह फैंसी बीटर की तुलना में 170 से 200 के रुपये के बीच आपको मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें: बैचलर्स के बड़े काम आएंगे ये किचन अप्लायंसेस, आपने आजमाकर देखे क्या?
स्टील तंदूर जाली
क्या गैस में सेकते हुए आपकी जाली भी जल जाती है? क्या पापड़ रोस्ट करने के लिए आपको बड़े पापड़ तलने पड़ते हैं? अगर ऐसा है तो आपकी समस्या का हल यह तंदूर जाली है। इसके ऊपर बिना जलने के डर से आप रोटियां सेक सकते हैं, पापड़ को रोस्ट किया जा सकता, बैंगन को भून सकते हैं और भी कई चीजें इसमें आप कर सकती हैं। इसे मेंटेन करना और साफ करना भी बहुत आसान है। आपकी रसोई में भी यह जरूर होना चाहिए, ताकि आपका ज्यादा समय किचन से हटकर खुद पर लगे (पापड़ रोस्ट करने वाली जाली को ऐसे करें साफ)।
इसके अलावा ऐसे कई छोटे-छोटे अप्लायंसेस हैं, जिन्हें आप अपनी रसोई में शामिल कर सकती हैं। इस तरह के अप्लायंसेस अगर आपके पास भी हैं, तो अपने अनभुव हमारे साथ शेयर करके जरूर देखें।
हमें उम्मीद है यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा, इसके लाइक और शेयर करना भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Crdit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों