बॉलीवुड और पंजाबी फ़िल्मों के अलावा ‘सौभाग्य्लक्ष्मी’ और ‘हासिल’ जैसे टीवी शोज का हिस्सा रहीं शीबा आकाशदीप अपने आपको ट्रेवलिंग कीड़ा मानती हैं। पूरी दुनिया घूमना चाहती हैं और दिल में हमेशा किसी न किसी जगह के ख़याल चलते रहते हैं। हमसे बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वो कैसी जगह घूमना पसंद करती हैं और कैसे मिनटों में अपनी पैकिंग कर लेती हैं।
ट्रेवल से इतना प्यार करने वाली शीबा आज तक सोलो ट्रिप पर नहीं गई है और ना ही जाना चाहती हैं। उन्होंने हमसे कहा कि उन्हें कोई न कोई ज़रूर साथ में चाहिए होता है। शीबा के पास अपनी फैमिली के लिए अलग और अपने दोस्तों और बच्चों के लिए अलग-अलग ट्रेवल डेस्टिनेशन है। आइये खोलते हैं शीबा की ट्रेवल डायरी-
शीबा ने बताया कि उन्हें घूमने का सिर्फ शौक नहीं है बल्कि, ट्रेवलिंग से उन्हें प्यार है। वैसे तो दुनिया की हर जगह देखना चाहती हैं मगर जब भी कही जाने का प्लान करती हैं तो ये चीज़ें जरूर ध्यान में रखती हैं, “मुझे आउटडोर स्पोर्टिंग एक्टिविटी बहुत अच्छी लगती है। सिर्फ होटल रूम में आराम करना ट्रेवलिंग नहीं होती। इसके अलावा एडवेंचर ट्रिप्स पसंद है, अच्छा खाना होना चाहिए और जो भी जगह हो वहां गन्दगी ना हो।”
शीबा ने कहा कि मुझे बैग पैकिंग में बिलकुल समय नहीं लगता। मैं अब इस चीज़ में एक्सपर्ट हो गई हूँ मगर, इसका मतलब ये नहीं कि मैं लास्ट मूमेंट में पैकिंग करने वालों में से हूँ। मैं ज़रूरतों वाले सामान डालकर तीन से चार दिन पहले ही बैग पैक कर लेती हूँ और फिर जैसे जैसे चीज़े याद आती हैं, बैग में डालती रहती हूँ। जब भी कहीं जाती हूँ तो वार्म जैकेट, लिप बाम, पासपोर्ट, टूथब्रश और डियोड्रेंट मेरे बैग में ज़रूर रहते हैं।
शीबा आगे कहती हैं कि मैं कभी सोलो ट्रेवल नहीं कर सकती। मुझे कोई ना कोई मेरे साथ ज़रूर चाहिए होता है। हां जो लड़कियां सोलो ट्रिप प्लान कर रही हैं उनसे सलाह है कि बजट अच्छा रखें जिससे आपका ट्रिप safe रहे। मुझे तो लोगों के साथ घूमना पसंद है। फैमिली के साथ हर साल कहीं ना कहीं जाती हूँ, अच्छा रिसॉर्ट या कोई पहाड़ी इलाका। दोस्तों के साथ अक्सर यूरोप घूमने जाती हूँ और बच्चों और पति के साथ अमेरिकन हॉलिडे होता है।
शीबा ने कहा कि बजट ट्रेवलिंग भी बहुत इंट्रेस्टिंग होती है। अगर मेरे पास दस हज़ार का बजट है तो मैं उत्तराखंड, धर्मशाला जाउंगी। कम पैसों में खाना, रहना सब हो जाता है और ऊपर से यह बेहद खूबसूरत जगह है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।