शमा सिंकदर को घूमना बहुत ज्यादा पसंद है और समुद्र किनारे बिकिनी को कैसे कैरी किया जाता है इसके लिए शमा सिंकदर की फोटोज देखी जा सकती हैं।
टीवी सीरियल ’ये मेरी लाइफ है’ से शमा मशहूर हुई थीं और उसके बाद वेब सीरीज ‘माया’ और शॉर्ट फिल्म ‘सेक्सोहॉलिक’ से छा जाने वाली शमा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गईं तस्वीरों की वजह से लगातार सुर्खियों में रहती हैं।
अगर बॉलिवुड की बात करें तो उन्होंने करीब आधा दर्जन हिन्दी फिल्में की हैं लेकिन आमिर और मनीषा कोइराला की ‘मन’ में ही उन्हें थोड़ा-बहुत नोटिस किया गया था। तो चलिए अब बात करते हैं शमा सिंकदर की ट्रेवलिंग के बारे में।
Image Courtesy: @shamasikander/Instagram
शमा सिकंदर बिकिनी अवतार
हाल ही में शमा सिकंदर ने Mediterranean Sea की फोटोज सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है। शमा सिकंदर की ये लेटेस्ट फोटोज देख यही लगता है कि शमा ट्रेवलिंग को बहुत ज्यादा एंजॉय करती हैं और बीच पर बिकिनी पहनना पसंद करती हैं।
Image Courtesy: @shamasikander/Instagram
शमा सिकंदर को देखनी है पूरी दुनिया
शमा सिकंदर का कहना है कि उन्हें एक एप के जरिए पता चला है कि वो अब तक दुनिया की सिर्फ 11 प्रतिशत जगहें ही घूमीं हैं और यह जानकार वो बहुत शॉक भी हो गई थीं। इसलिए उन्होंने फैसला किया है कि अब वो पहले के मुकाबले और ज्यादा ट्रेवल करेंगी। उनकी बकेट लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं ब्राज़ील, इटली और Leonardo है। हाल ही में शमा ने इटली घूमने के अपने सपने को पूरा कर लिया है।
Image Courtesy: @shamasikander/Instagram
शमा का कहना है कि वो अब तक गल्फ कंट्रीज़, यूके, स्कॉटलैंड, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और जापान जा चुकी हैं और इन सभी जगहों में से उन्हें यूरोप बहुत पसंद आया है।
शमा का कहना है, “मैं यूरोप पूरा नहीं घूमीं हूं फिर भी यह जगह मेरी फेवरेट है और इसका कारण है यूरोप का कल्चर जो मुझे बहुत पसंद है। वहां की हिस्ट्री और उससे जुड़ी ब्यूटी वो और कहीं नहीं है। इसके अलावा वहां की बिल्डिंग्स और कमाल का आर्किटेक्चर भी देखने लायक हैं। इन सभी के अलावा यूरोप का खाना मेरा फेवरेट है।“
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों