herzindagi
shama sikander travel tips

शमा सिंकदर से सीखिए समुंद्र किनारे कैसे पहनी जाती है बिकिनी

शमा सिंकदर को घूमना बहुत ज्यादा पसंद है और समुद्र किनारे बिकिनी को कैसे कैरी किया जाता है इसके लिए शमा सिंकदर की फोटोज देखी जा सकती हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-03, 16:05 IST

शमा सिंकदर को घूमना बहुत ज्यादा पसंद है और समुद्र किनारे बिकिनी को कैसे कैरी किया जाता है इसके लिए शमा सिंकदर की फोटोज देखी जा सकती हैं। 

टीवी सीरियल ’ये मेरी लाइफ है’ से शमा मशहूर हुई थीं और उसके बाद वेब सीरीज ‘माया’ और शॉर्ट फिल्म ‘सेक्सोहॉलिक’ से छा जाने वाली शमा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गईं तस्वीरों की वजह से लगातार सुर्खियों में रहती हैं। 

अगर बॉलिवुड की बात करें तो उन्होंने करीब आधा दर्जन हिन्दी फिल्में की हैं लेकिन आमिर और मनीषा कोइराला की ‘मन’ में ही उन्हें थोड़ा-बहुत नोटिस किया गया था। तो चलिए अब बात करते हैं शमा सिंकदर की ट्रेवलिंग के बारे में। 

shama sikander travel tips

Image Courtesy: @shamasikander/Instagram

शमा सिकंदर बिकिनी अवतार 

हाल ही में शमा सिकंदर ने Mediterranean Sea की फोटोज सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर की है। शमा सिकंदर की ये लेटेस्ट फोटोज देख यही लगता है कि शमा ट्रेवलिंग को बहुत ज्यादा एंजॉय करती हैं और बीच पर बिकिनी पहनना पसंद करती हैं। 

shama sikander travel tips

Image Courtesy: @shamasikander/Instagram

शमा सिकंदर को देखनी है पूरी दुनिया 

शमा सिकंदर का कहना है कि उन्हें एक एप के जरिए पता चला है कि वो अब तक दुनिया की सिर्फ 11 प्रतिशत जगहें ही घूमीं हैं और यह जानकार वो बहुत शॉक भी हो गई थीं। इसलिए उन्होंने फैसला किया है कि अब वो पहले के मुकाबले और ज्यादा ट्रेवल करेंगी। उनकी बकेट लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं ब्राज़ील, इटली और Leonardo है। हाल ही में शमा ने इटली घूमने के अपने सपने को पूरा कर लिया है। 

shama sikander travel tips

Image Courtesy: @shamasikander/Instagram

शमा का कहना है कि वो अब तक गल्फ कंट्रीज़, यूके, स्कॉटलैंड, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और जापान जा चुकी हैं और इन सभी जगहों में से उन्हें यूरोप बहुत पसंद आया है।

 

शमा का कहना है, “मैं यूरोप पूरा नहीं घूमीं हूं फिर भी यह जगह मेरी फेवरेट है और इसका कारण है यूरोप का कल्चर जो मुझे बहुत पसंद है। वहां की हिस्ट्री और उससे जुड़ी ब्यूटी वो और कहीं नहीं है। इसके अलावा वहां की बिल्डिंग्स और कमाल का आर्किटेक्चर भी देखने लायक हैं। इन सभी के अलावा यूरोप का खाना मेरा फेवरेट है।“ 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।