हनुमान एक ऐसे देवता हैं, जिनका मंदिर आपको हर स्थान पर देखने को मिल जाएगा। माना जाता है कि जो कोई व्यक्ति पूरी श्रद्धा से हनुमान जी की पूजा करता है, तो बजरंग बली उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। साथ ही वह उन्हें हर मुसीबत से भी बचाते हैं। देश में ऐसे कई हनुमान मंदिर है जिसे लोग चमत्कारी मंदिर के नाम से बुलाते हैं।
लोगों को मानना है कि इन मंदिरों में पूजा करने और दर्शन करने के कुछ नियम है। अगर आप उन्हें फॉलो करते हैं, तो भगवान जरूर आपकी इच्छी पूरी करेंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बजरंगबली के 3 फेमस मंदिरों के बारे में विस्तार से बताएंगे।
श्री कार्य सिद्धि अंजनेय स्वामी मंदिर, बेंगलुरु
इस मंदिर के नाम से ही पता चलता है कि जो भी यहां अपने अधूरे काम को पूरा करने के लिए भगवान से मदद मांगता है, भगवान उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। यह मंदिर बेंगलुरु के आरटी नगर में स्थित है। यहां हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों के सभी कार्य सफल होते हैं। इसलिए ही इस मंदिर को इच्छा पूरी करने वाली जगह कहा जाता है। इस मंदिर में भक्त मंदिर में एक नारियल बांधते हैं। इस नारियल का ही कनेक्शन इच्छा पूरी करने से जुड़ा है। यह बेंगलुरु के फेमस मंदिर में से एक है।
- नारियल बांधने से होती है इच्छा पूरी- माना जाता है कि नारियल बांधने की प्रथा यहां कई वर्षों से चली आ रही है। लेकिन इसके लिए भी एक नियम है।
- इसके लिए सबसे पहले आपको मंदिर में 100 रुपये का दान देना होगा, जिसके बदले आपको नारियल मंदिर की तरफ से दिया जाता है। इस नारियल पर एक स्टांप भी लगा होता है, जिसका कनेक्शन मंदिर से होता है।
- इसके बाद आप आपको नारियल लेकर हनुमान जी की मूर्ति के आगे आंख बंद करके बैठकर पूजा करनी होती है।
- आराधना करने के बाद नारियल को बांधने के लिए एक जगह निर्धारित है, जिसे 108 बार कार्य सिद्धि अंजनेय हनुमान मंदिर मंत्र का जाप करना होता है, सबसे खास बात यह है कि आपको यह प्रक्रिया लगातार 16 दिन के लिए करनी होती है।
- आपको पूजा करने की पूरी प्रक्रिया मंदिर में भी बताई जाएगी।
संकट मोचन हनुमान मंदिर (वाराणसी)
इस मंदिर का नाम ही "संकट मोचन" है, जिसका अर्थ है कि भगवान हनुमान भक्तों के सभी संकटों और परेशानियों को दूर करते हैं। इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां पर तुलसीदास ने रामचरितमानस और हनुमान चालीसा की रचना की थी। हनुमान जी ने यहां तुलसीदास को दर्शन भी दिए थे। संकट मोचन मंदिर का इतिहास करीब 400 साल पुराना बताया जाता है।यहभारत में फेमस हनुमान मंदिर मेंसे एक है।
संकट मोचन हनुमान मंदिर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लंका क्षेत्र के पास स्थित है। यह मंदिर अस्सी घाट से कुछ ही दूरी पर है। भक्तों का मानना है कि यहां दर्शन करने से जीवन में आने वाली कठिनाइयों और समस्याओं का हल मिलता है। इसलिए इस मंदिर को चमत्कारी कहा जाता है।
उलटे हनुमान जी का मंदिर, इंदौर
इस मंदिर की खासियत यह है कि इसमें हनुमान जी की उल्टी मूर्ति स्थापित है। यह मंदिर अन्य मंदिरों से सबसे अलग है। ऐसी मान्यता है कि यह वही स्थान है, जहां से हनुमान जी ने पाताल लोक जाने के लिए पृथ्वी में प्रवेश किया था। भक्तों का विश्वास है कि इस मंदिर में पूजा करने से जीवन के कष्ट और समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
- कैसे पहुंचे- यह मंदिर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के पास खजराना क्षेत्र में स्थित है। इंदौर रेलवे स्टेशन और देवी अहिल्या बाई होलकर हवाई अड्डा से इस मंदिर तक टैक्सी, ऑटो-रिक्शा से आसानी से पहुंच सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों