फिल्म ‘संजू’ के बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने के बाद मान्यता दत्त सिंगापुर में छुट्टियां मना रही हैं। संजय दत्त की बॉयोपिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने के बाद मान्यता दत्त अपनी फैमली के साथ सिंगापुर में छुट्टियां मना रही हैं।
मान्यता दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं, इन तस्वीरों में मान्यता अपने बच्चों के साथ मजा-मस्ती करती दिख रही हैं। अपने होम प्रॉडक्शन की कुछ फिल्में शूट करने से पहले संजय दत्त विदेश टूर पर हैं जहां वह अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर रहे हैं।
मान्यता दत्त ने अपने बेटे शहरान और बेटी इकरा के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें तीनों पूल में हैं और इस फोटो में मान्यता काफी बोल्ड नजर आ रही हैं।
मान्यता दत्त सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं। फ्रांस हो या फिर ग्रीस मान्यता अपने पति और दोनों बच्चों के साथ अक्सर छुट्टियों पर बाहर जाती रहती हैं।
वैसे यहां आपको बता दें कि मान्यता और संजय इतने भी बिजी हो लेकिन एक-दूसरे को टाइम देना नहीं भूलते हैं। ये वीडियो देखिए जिसमें मान्यता और संजय एक साथ डांस कर रहे हैं।
फिल्म 'संजू' के रिलीज पर संजय दत्त की वाइफ मान्यता ने उनके लिए एक इमोशनल मैसेज पोस्ट किया था। मान्यता ने इंस्टाग्राम पर संजय और अपने दोनों बच्चों बेटे शहरान और बेटी इकरा की फोटो शेयर कर लिखा, “रूक जाना नहीं, तू कहीं हारके, कांटो पर चलके मिलेंगे साए बहार के।“ बता दें कि मान्यता हमेशा संजय के साथ एक पिलर की तरह खड़ी रहीं।
एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने कहा था कि मान्यता उनकी बेटर हॉफ नहीं बल्कि बेस्ट हॉफ हैं। मैं जब भी अपनी जिंदगी में गिरता हूं या कमजोर पड़ता हूं तो मान्यता मुझे संभालती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।