Best Places for Couples: दिल्ली-NCR की इन जगहों पर मनाएं पार्टनर के साथ रोज डे, यहां शाम का नजारा होता है अच्छा

रोज डे के दिन आप किसी ऐसी जगह पर जा सकते हैं, जहां का माहौल चहल-पहल भरा रहता है। इन जगहों पर आपको फूलों और गिफ्ट्स की दुकानें भी मिल जाएंगी। ऐसे में आप अपने खास के लिए गिफ्ट भी ले सकते हैं।
rose day 2025 delhi ncr romantic places to visit in evening

वेलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है। इस दिन को कपल्स एक दूसरे को फूल देकर सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि यह दिन केवल कपल्स के लिए ही खास है। आज के समय में लोग किसी भी खास अपने गुलाब देकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। यह प्यार के हफ्ते का पहला दिन है, इसलिए कई लोग इस दिन घूमने का भी प्लान बनाते हैं। ऑफिस से छुट्टी नहीं मिलने की वजह से उन्हें छुट्टी होने के बाद अपने खास सदस्य के साथ वक्त बिताने का मौका मिलता है। अगर आप दिल्ली-एनसीआर में ऑफिस से छुट्टी होने के बाद अपने पार्टनर या किसी खास के साथ समय बिताना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ अच्छी और रोमांटिक जगहों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Rose Day पर नोएडा में कहां जा सकते हैं?

rose day 2025 delhi ncr romantic places to visit in evening

नोएडा की बात होती है, तो सबसे पहले लोगों के दिमाग में नोएडा सेक्टर 18 की मार्केट का नाम आता है। ऐसा हो भी क्यों न, क्योंकि यह जगह शाम के समय चहल-पहल और सुंदर लाइटों से जगमगाती है। बड़े-बड़े शोरूम पर लगे बड़े होल्डिंग्स, टेस्टी फूड के स्टॉल्स और मजेदार रेस्टोरेंट्स। रोज डे को सेलिब्रेट करने के लिए अगर आपके पास गुलाब नहीं है, तो इसकी भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यहां आपको गुलाब बेचते हुए भी लोग मिल जाएंगे, साथ ही फूलों के स्टॉल भी मिल जाएंगे।

  • नोएडा में शाम के समय कहां जा सकते हैं- ब्रह्मपुत्र मार्केट, नोएडा सेक्टर 50 की मार्केट, GIP और DLF मॉल और सेक्टर 46 की मार्केट।

दिल्ली में Rose Day के दिन कहां जाएं?

rose day 2025 delhi ncr romantic places to visit in evening2

अगर दिल्ली में शाम के समय कोई अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं, तो सबसे बेस्ट कनॉट प्लेस हो सकता है। लेकिन इसके अलावा आप इंडिया गेट या कुतुब मीनार भी जा सकते हैं। शाम को ऑफिस से निकलने के बाद ये तीनों जगह ही घूमने के लिए दिल्ली में अच्छी मानी जाती है। इसके अलावा आप खान मार्केट भी जा सकते हैं। खान मार्केट एक ऐसी जगह है, जहां शाम और रात के समय आपको एक से एक महंगी गाड़ियों में घूमते हुए लोग नजर आएंगे। यहां कई सुंदर कैफे भी है, जो आपकी शाम को यादगार बना देंगे।

इसे भी पढ़ें-Tour Packages For Valentine’s Day: हैदराबाद से पार्टनर के साथ घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो वेलेंटाइन डे के लिए बेस्ट हैं ये टूर पैकेज

Rose Day पर गुरुग्राम में कहा जा सकते हैं?

rose day 2025 delhi ncr romantic places to visit in evening3

गुरुग्राम में अगर अच्छी और चहल-पहल भरी जगह की बात होती है, तो सबसे पहले साइबर हब का नाम आता है। वेलेंटाइन वीक में इस जगह का माहौल अलग ही होता है। लाल फूलों और हर्ट शेप डेकोरेटिव आइटम से इस जगह को सजा दिया जाता है। तस्वीरें खींचने के लिए यह जगह बेस्ट है। ऑफिस से निकलने के बाद आप यहां अपने पार्टनर के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो लेजर वैली पार्क और मॉल्स भी घूमने का प्लान बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Rose Day 2025: वेलेंटाइन वीक के पहले दिन पार्टनर के साथ शहर में ही इस तरह स्पेंड करें अपना दिन, यादगार रहेगा हमेशा

प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीटValentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमाराValentine's Day पेज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP