Tour Packages For Valentine’s Day: हैदराबाद से पार्टनर के साथ घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो वेलेंटाइन डे के लिए बेस्ट हैं ये टूर पैकेज

वेलेंटाइन डे को खास मनाने के लिए कपल्स रोमांटिक जगह पर ट्रिप प्लान करते हैं। फरवरी में पहाड़ों का मौसम सुहावना होता है। ठंडी हवा और खूबसूरत वातावरण प्यार के दिन को और भी ज्यादा खास बना देते हैं।
valentines day 2025 budget packages from hyderabad know time and all details

वेलेंटाइन वीक भले ही 7 फरवरी से शुरू हो रहा है। लेकिन कपल्स के लिए इस हफ्ते में सबसे खास दिन 14 फरवरी का होता है। लोग इस दिन को किसी अच्छी जगह सेलिब्रेट करने के लिए ही कहीं अच्छी जगह पर घूमने का प्लान बनाते हैं। बेंगलुरु वाले अगर पहाड़ों पर पार्टनर के साथ यह खास दिन सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो टूर पैकेज से जाने का प्लान बना सकते हैं। टूर पैकेज में आपको 3 से 4 दिन तक घूमने का मौका भी मिल जाता है और सुविधाएं भी अच्छी मिलती है। कई पैकेज 14 तारीख से पहले ही शुरू हो रहे हैं, इसलिए आप वेलेंटाइन वीक के कई खास दिन पहाड़ों पर सेलिब्रेट कर पाएंगे।

कुन्नूर/ऊटी में मनाएं वेलेंटाइन डे

valentines day 2025 budget packages from hyderabad know time and all details

  • इस टूर पैकेज की शुरुआत हैदराबाद के साथ-साथ गुंटूर जंक्शन, नलगोंडा,सिकंदराबाद और तेनाली जंक्शन से भी हो रही है।
  • यह पैकेज 11 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस दिन प्रॉमिस डे मनाया जाता है।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है। ऐसे में प्रॉमिस डे से लेकर वेलेंटाइन डे तक आप कुन्नूर और ऊटी की वादियों में घूम पाएंगे।
  • पैकेज की शुरुआत ट्रेन से होगी और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस प्रति व्यक्ति 16870 रुपये है।
  • स्लीपर कोच में सफर करते हैं, तो पैकेज फीस प्रति व्यक्ति 14410 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंगकर सकते हैं।

अलेप्पी/मुन्नार टूर पैकेज

valentines day 2025 budget packages from hyderabad know time and all detail

  • इस टूर पैकेज की शुरुआत भी हैदराबाद के अलावा गुंटूर जंक्शन, नलगोंडा, सिकंदराबाद और तेनाली जंक्शन से हो रही है।
  • यह पैकेज भी 11 फरवरी से शुरू हो जाएगा।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज की शुरुआत ट्रेन से होगी और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस प्रति व्यक्ति 20260 रुपये है।
  • स्लीपर कोच में सफर करते हैं, तो पैकेज फीस प्रति व्यक्ति 17530 रुपये है।

कूर्ग/मैसूर टूर पैकेज

valentines day 2025 budget packages from hyderabad know time and all details3

  • इस टूर पैकेज की शुरुआत केवल हैदराबाद से होगी।
  • यह पैकेज 12 फरवरी से शुरू हो रहा है।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज की शुरुआत ट्रेन से होगी और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस प्रति व्यक्ति 15450 रुपये है।
  • स्लीपर कोच में सफर करते हैं, तो पैकेज फीस प्रति व्यक्ति 13430 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंआप ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-बेंगलुरु वाले एक बार देख लें IRCTC का ये टूर पैकेज, सुविधाएं देखकर हो जाओगे खुश

प्यार के इस महीने में अपने पार्टनर के लिए करना है कुछ खास, तो HerZindagi पर जानें कम्पलीटValentine's Day Week List, बेस्ट डेकोरेशन एंड प्रपोजल आइडियाज, गिफ्ट सजेशन और बहुत कुछ। रोमांस से भरपूर इस हफ्ते को कैसे सेलिब्रेट करें, इसकी पूरी जानकारी के लिए विजिट करें हमाराValentine's Day पेज

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP