herzindagi
clean water bottle with lemon

गर्म पानी या चाय के थरमस की बदबू को इस एक ट्रिक से करें दूर

Trick to Remove Bad Smell Of Hot Water Bottle: यदि आपकी भी गर्म पानी की बोतल और चाय की केतली को ज्यादा दिनों तक इस्तेमाल करने के बाद स्मेल आ रही हैं और वो सफाई के बाद भी नहीं जा रही है, तो आज आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे। जिससे आप बोतल और थरमस की बदबू को दूर कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-01-06, 12:50 IST

सर्दियों के दिनों में अक्सर लोग गर्म पानी, बच्चों का दूध और चाय को लंबे समय तक गर्म बनाए रखने के लिए गर्म पानी की बोतल और केतली या थरमस का इस्तेमाल करते हैं। इनमें कई घंटो तक गर्म चीज ठीक बनी रहती है। यात्रा के दौरान बच्चों का दूध गर्म रखने या आपको चाय ले जाने का मन है, तो उसके लिए काफी सुविधाजनक रहती हैं। आजकल लोग ऑफिस में गर्म पानी की बोतल का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में कोई भी चीज को यूज करने के एक समय बाद साफ भी करने की जरूरत होती है। अन्यथा उसमें से अजीब सी स्मेल आने लगती है। जिसके चलते हमें उसमे कुछ भी चीज स्टोर करने का मन नहीं करता है।

यदि आपकी भी चाय की केतली या गर्म पानी की बोतल से बदबू आ रही है और आपने उसको कई तरीकों से साफ कर लिया है, तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपनी बोतल या थरमस की दुर्गंध को मिटा सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा समय और पैसे खर्च करने की भू जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जान लेते हैं, ये आसान सी ट्रिक।

नींबू से दूर करें बदबू

lemon

विटामिन-सी से युक्त नींबू हमारी स्किन को चमकाने के साथ हमारी पानी, चाय और दूध की केतली और बोतल की बदबू को भी हटा सकता है। नींबू में मौजूद एसिडिक प्रॉपर्टीज किसी भी चीज के अंदर बैक्टीरिया गंदगी को पनपने नहीं देती है। ऐसे में नींबू से इनका सफाया हो जाता है। आप नींबू के रस और टुकड़ों दोनों की मदद से अपनी गर्म पानी और चाय की बोतल और केतली को साफ कर सकती हैं। आइए जानें तरीका।

ये भी पढ़ें: गैस बर्नर के बंद छेद खोलने का मिल गया आसान तरीका, इंजेक्शन में नींबू के साथ भरकर डालें यह सफेद चीज

नींबू के रस से ऐसे करें साफ

bottle

  • सबसे पहले आपको अपनी गर्म पानी की बोतल या केतली को लेकर उसमें एक नींबू का रस निचोड़ना है।
  • इसके साथ आप इसमें लिक्विड डिश वाश की भी करीब 8-10 बूंदें डाल दें।
  • अब इस मिश्रण को करीब आधा घंटा ऐसे ही पड़ा छोड़ दें।
  • आधे घंटे बाद आप इसमें गर्म पानी डालकर खूब अच्छी तरह हिलाएं और बोतल ब्रश की मदद से रगड़ें।
  • अब इसको नल के नॉर्मल पानी से धो दें।

नींबू के टुकड़ों से ऐसे करें साफ

lemon pieces

  • नींबू के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर बोतल या केतली में डाल दें।
  • साथ में आधा चम्मच बेकिंग सोडा भी मिक्स करें
  • अब इसमें हल्का गर्म पानी डालकर मिक्स करके आधे या एक घंटे के लिए छोड़ दें।
  • एक घंटे बाद इसे फिर हिलाएं और बोतल ब्रश को अंदर की ओर घुमाएं।
  • अब इसको नार्मल पानी से धोकर सूखने दें।
  • अब बोतल और केतली से बदबू एकदम गायब हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: पानी की बोतल को चुटकियों में ऐसे करें साफ, ये रहे आसान ट्रिक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।