पहाड़ों में बसी माता वैष्णों देवी के दर्शन करना भला कौन नहीं चाहता! लेकिन ट्रेन में घंटों का सफर और भीड़भाड़ के चलते कई बार भक्त अपने कदम पीछे कर लेते हैं। लेकिन फिर भी इस माता में इतनी शक्ति है कि सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि माता वैष्णों देवी को अन्य धर्मों के लोग भी मानते हैं और यहां दर्शन करने के लिए आते हैं। यूं तो यहां हर समय भक्तों का तांता लगा रहता है लेकिन नवरात्रों, गर्मियों की छुट्टियों और त्यौहारों के समय यहां श्रद्धाओं की काफी भीड़ रहती है। यहां जितनी भीड़ होती है उतना ही मुश्किल यहां की टिकट करना होता है। दिल्ली या किसी भी शहर से कटरा के बीच चलने वाली ट्रेन हमेशा हाउसफुल मिलती है। वहीं, बसों में जहां 12 से 14 घंटे लग जाते हैं तो सड़क पर जाम भी अलग मिलता है। लेकिन आपको बता दें कि अब माता के दर्शन करना आसान हो गया है। दरअसल, यह सफर आसान किया है भारत सरकार ने 'वंदे भारत' ट्रेन को चलाकर। इस ट्रेन में आप सिर्फ कम समय में ही वैष्णों देवी के दर्शन नहीं करेंगे बल्कि यह यात्रा काफी आरामदायक भी होगी। यह ट्रेन इसी महीने में 5 अक्टूबर से शुरू हो गई है। दिल्ली-कटरा के बीच 'वंदे भारत' एक्सप्रेस के शुरू होने से जम्मू-कश्मीर में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है। आइए इस ट्रेन में बारे में अधिक जानते हैं।
इसे भी पढ़ें: इन मंदिरों के दर्शन किए बिना बेंगलुरु का ट्रिप है अधूरा
दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन कई समय पर चलती है। पहली ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह छह बजे रवाना होती है और दोपहर दो बजे कटरा पहुंचाती है। अब आपको बताते हैं यह ट्रेन कैसे कैसे चलती है। यह ट्रेन 8:10 पर अंबाला पहुंचती है, 9:19 पर लुधियाना और दोपहर 2 बजे यह ट्रेन कटरा पहुंचती है। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलती है।
इसे भी पढ़ें: IRCTC 4 दिन में घुमाएगा 2 फेमस ज्योतिर्लिंग और मध्यप्रदेश के ये 2 खूबसूरत शहर, जानें पूरी डिटेल्स
वैसे तो इस ट्रेन का किराया अन्य ट्रेनों के मुकाबले थोड़ा सा ज्यादा लेकिन यह सफर किराये के हिसाब से आरामदायक भी है। इस ट्रेन में एसी चेयर कार का किराया 1630 रुपये है। जबकि एक्जिक्युटिव कार में सफर के लिए आपको 3,015 रुपये चुकाने होंगे। नई दिल्ली से जम्मू तवी के लिए एसी चेयर कार का किराया 1300 रुपये है तो लुधियाना तक सफर के लिए 905 रुपये देने होंगे। अगर आपको सिर्फ अंबाला तक सफर करना है तो आपको 715 रुपये देने होंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।