भगवान शिव के भक्तों के लिए एक खुशखबरी है। अब उन्हें प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए रेलवे स्टेशन जा कर ट्रेन रिजर्वेशन की लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा क्योंकि IRCTC आपके लिए एक ऐसा टूर पैकेज लाया है जो आपको एक साथ 4 ज्योतिर्लिंग देखने का मौका देगा। जी हां, आपने सही सुना अब आप IRCTC के एक स्पेशल ट्रैवल पैकेज के जरिए में उज्जैन, महेश्वर, ओमकारेश्वर और इंदौर जैसे शहर घूम सकते हैं। इतना ही नहीं आपको IRCTC के द्वारा इन चारों शहर की खास जगह और टूरिस्ट प्लेस घुमाई जाएंगी। चलिए हम आपको बताते।
इसे भी पढ़ें: कम बजट में अपने पार्टनर के साथ घूमना है कश्मीर तो इस पैकेज का करें इस्तेमाल
टूर प्लान कुछ इस तरह है
भारतीय रेल Journey to malwa (ज्योतिर्लिंग दर्शन) नाम से ट्रेन चला रही है। यह ट्रेन नई दिल्ली से हर गुरुवार को चलेगी। जिसमें थर्ड एसी के कोच होंगे यह ट्रेन(गाड़ी संख्या 12416) शाम 8 बजे नई दिल्ली से बनकर चलेगी।
पहला दिन
पैकेज का नाम- मालवा यात्रा (ज्योतिर्लिंग दर्शन)
अवधि- 4 रातें और 5 दिन (ट्रेन यात्रा)
डेस्टिनेशन कवर- उज्जैन, ओमकेश्वर, महेश्वर और इंदौर
यात्रा-ट्रेन (12416/12415)
स्टेशन / प्रस्थान- NDLS / 22:00 बजे
श्रेणी- 3AC
ट्रेन दिन- साप्ताहिक (प्रत्येक गुरुवार)
भोजन योजना - (बी/एफ एंड डिनर और कमरा) गंतव्य स्थान/ ट्रेन में भोजन नहीं
होटल- डीलक्स
दूसरा दिन
पूरी रात यात्रा करने के बाद दूसरे दिन ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर उज्जैन पहुंचेगी। जहां आप होटल में चेक-इन कर सकेंगे। यहीं आप महाकेलेश्वर मंदिर, कालभैरव मंदिर औऱ शक्ति मंदिर के दर्शन करेंगे। रात को डिनर के बाद आपको उज्जैन में ही रुकना होगा अगली सुबह तक के लिए आपको IRCTC द्वारा ही होटल बुक करा कराया मिलेगा ।
तीसरा दिन
अगले दिन उज्जैन के होटल में ही सुबह का ब्रेकफास्ट होगा । ब्रेकफास्ट करने के बाद आप ओमकारेश्वर के दर्शन और उसके बाद महेश्वर की टूरिस्ट प्लेस घूमने जाएंगे। फिर रात को वापिस उज्जैन उसी होटल में आएंगे। रात को डिनर के बाद तीसरी रात भी उज्जैन के होटल में रुकना होगा।
चौथा दिन
अगले दिन होटल में ब्रेकफास्ट करने के बाद आप इंदौर के लिए निकलेंगे। इंदौर पहुंचने के बाद आप बाग प्लेस, द रजवाड़ा और Chhatris घूमेंगे। इन सभी जगहों पर घूमने के बाद शाम को 4 बजकर 35 मिनट पर इंदौर से दिल्ली के लिए यही गाड़ी पकड़नी होगी। जो गाड़ी संख्या 12415 बनकर चलेगी।
इसे भी पढ़ें:श्रीकृष्ण की जन्म भूमि मथुरा में मंदिर घूमने के साथ इन एक्टिविटीज का लीजिए मजा
पांचवा और आखरि दिन
सोमवार को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर यह ट्रेन दिल्ली पहुचेंगी।
टूर की किमत कुछ इस तरह है
सिंगल व्यक्ति के लिए 20200 रुपया रखा गया है।
दो लोगों के लिए 13050 रुपया ।
और 3 लोगों के लिए 10760 रुपया देना होगा।
बच्चों के लिए भी किराया रखा गया है
बच्चें (उम्र 5-11) को ले जा रहे हैं और बेड चाहिए तो 6910 रुपया ।
अगर बच्चें (उम्र 5-11) को ले जा रहे हैं और बेड नहीं चाहिए तो भी 6910 रुपया ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों