herzindagi
railway announced more special trains for  tirupati balaji

आप भी कर पाएंगे तिरुपति बालाजी के दर्शन, भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई ये खास ट्रेनें

जो लोग तिरुपति जाना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि भारतीय रेलवे ने और ट्रेनें बढ़ाईं हैं।
Editorial
Updated:- 2023-12-06, 15:17 IST

भारत में हर मंदिर का इतिहास कई सालों पुराना है। कुछ ऐसे खास मंदिर है जिनकी मान्यता है कि जो भी यहां सच्चे मन से दर्शन के लिए आता है, भगवान उसकी सारी इच्छाएं पूरी कर देते हैं। ऐसा ही एक मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है।

जिसके दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु दूर- दूर से आते हैं। तिरुमला पर्वत पर स्थित तिरुपति बालाजी का प्रसिद्ध मंदिर एक ऐसा मंदिर है, जिसके दर्शन मात्र से लोगों की सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। 

भक्तों की भीड़ देखते हुए और बाबा के दर्शन को और भी ज्यादा आसान बनाने के लिए सरकार द्वारा कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

रेलवे द्वारा 3 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ट्रेनों की संख्या को बढ़ाया गया है। इसलिए अगर आपको बाबा के दर्शन के लिए जाना है और टिकट नहीं मिल रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। 

हैदराबाद से तिरुपति

railway announced more special trains

अगर आप हैदराबाद से तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो आप ट्रेन संख्या 07631 से सफर कर सकते हैं। यह ट्रेन हैदराबाद से नरसापुर तक जाएगी। 2 से 30 दिसंबर तक यह चलने वाली है।

ध्यान रखें कि आप केवल शनिवार के दिन ही इससे यात्रा कर सकते हैं। यह  हैदराबाद से रात 11.15 बजे रवाना होती है और अगले दिन सुबह 8.35 बजे नरसापुर पहुंचती है।

इसे भी पढ़ें- कमल के फूल के आकार का बना हुआ ये मंदिर, एक बार जरूर बनाएं यहां जाने का प्लान

 

 

महाराष्ट्र से तिरुपति

Tirupati train from delhi

पूर्णा जंक्शन चलने वाली ट्रेन संख्या 07609 को 4 दिसंबर से 25 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। यह विशेष ट्रेन प्रत्येक सोमवार को तिरुपति के लिए उपलब्ध है। यह ट्रेन पूर्णा से सुबह 10.25 बजे रवाना होती है और अगले दिन सुबह 10.45 बजे तिरुपति पहुंचेगी। (ये मंदिर बेहद सुकून का अहसास करवाते हैं)

सिकंदराबाद से वंदे भारत ट्रेन

अब आप तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए वंदे भारत ट्रेन में भी सफर कर सकते हैं। इसी साल पीएम मोदी ने नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी, जो सीधे आपको तिरुपति लेकर जाएगी। (तेलंगाना के इन 5 खूबसूरत डेस्टिनेशन्स)

पटना से तिरुपति

इसी साल पटना से बालाजी के दर्शन के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। 

इसे भी पढ़ें-  ऐतिहासिक इमारतों और मंदिरों के शौक़ीन हैं तो जरूर जाएं तेलंगाना के वारंगल

हरियाणा के हिसार से तिरुपति तक ट्रेन

इसी साल आंध्र प्रदेश स्थित तिरुपति बालाजी धाम के लिए सीधी ट्रेन हिसार से शुरू की गई थी। गाड़ी संख्या 09715, हिसार-तिरुपति सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा शुरू की गई थी। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Insta

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।