तेलंगाना के इन 5 खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर जरूर घूमने जाएं

तेलंगाना के खूबसूरत डेस्टिनेशन्स के बारे में आज हम आपको बताएंगे, जिनसे आप अभी तक अंजान थे। 

travel destinations in telangana

पर्यटन की नजर से दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना को सिर्फ हैदराबाद तक ही हम समझाते हैं। हैदराबाद गए, चारमीनार घूमा और हमारा तेलंगाना ट्रिप समाप्त हो गया। ऐसा नहीं है कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बाद उस राज्य में वहां कोई और टूरिस्ट प्लेसेस नहीं है। तेलंगाना में ऐसे कई टूरिस्ट प्लेसेस है, जिसे देख आप दांग रह जायेंगे। तेलंगाना की खूबसूरत और फेमस टूरिस्ट प्लेसेस के बारे जानकारी न होने के चलते कई बार यही टूरिस्ट सिर्फ हैदराबाद ही घूम के घर वापिस आ जाते हैं। लेकिन अब आप तेलंगाना जा के जल्दी से वापिस नहीं आने वाले है। क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको तेलंगाना के उन फेमस टूरिस्ट प्लेसेस से रुबरु करने जा रहे हैं जहां आप खूब मौज-मस्ती कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:आंध्र प्रदेश के इन 5 खूबसूरत और adventurous डेस्टिनेशन्स पर जरूर घूमने जाएं

सिकंदराबाद

must visit travel destinations in telangana inside

क्या आपको मालूम है सिकंदराबाद को "हैदराबाद का जुड़वां शहर" कहा जाता है। दक्कन के पठार के उत्तरी भाग पर स्थित शहर को 1806 में अंग्रेजी द्वारा एक छावनी के रूप में स्थापित किया गया था। पर्यटन के दृष्टि से हैदराबाद के बाद सिकंदराबाद का ही स्थान आता है। सिकंदराबाद में आपको आजादी के पहले के ऐसे कई ईमारत मिल जाएंगे तो आज भी पर्यटन के लिए सबसे परफेक्ट डेस्टिनेशन माने जाते हैं। सिकंदराबाद में हुसैन सागर लेख, शमीरपेट, जैसे कई टूरिस्ट गजह है जहां आप खूब मस्ती कर सकते हैं।

कुन्तला वॉटर फॉल

must visit travel destinations in telangana inside

कुन्तला वॉटर फॉल आदिलाबाद जिले के बीच में स्थित है। कुन्तला वॉटर फॉल को तेगंगाना राज्य की सबसे सुन्दर और बड़े झीलों में से एक माना जाता है। पर्यटक के दृष्टि से भी यह सबसे पहले स्थान माना जाता है। कुंतला जलप्रपात तेलंगाना राज्य में 200 फीट की ऊँचाई वाला सबसे ऊंचा झरना है। अगर आप हैदराबाद के बाद कही घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो हैदराबाद के आदिलाबाद जिले को अपने ट्रिप में ज़रूर शामिल करे। इस झरने की खूबसूरती आपके ट्रिप को और भी कमाल बनाने वाली है। आपको ये भी बता दे की यहां सालों भर सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है।

Bhongir फोर्ट

must visit travel destinations in telangana inside

अगर आप ऐतिहासिक ईमारत और राजा-महराजा के महल को देखने के शौक़ीन है, तो बिना सोचे समझे Bhongir फोर्ट पंहुचा गए। यह फोर्ट तेलंगाना के नलगोंडा जिले में भोंगिर (जिसे भुवनगिरि भी कहा जाता है) में स्थित है। यह हैदराबाद और वारंगल के बीच में स्थित है। भोंगीर किला 12 वीं शताब्दी में पश्चिमी चालुक्य शासक त्रिभुवनमल्ला विक्रमादित्य VI द्वारा बनाया गया था। बाद में इसका नाम भोंगीर रखा गया। भुवनगिरि किला एक विशाल अखंड चट्टान पर स्थित है। जिस पहाड़ी पर यह किला बना है वह लगभग 500 फीट ऊँची है। तो अगर आप दिल्ली के लालकिला और जयपुर के किला जैसे पुराने इमारतों को देखना और वहां घूमना पसंद करते हैं तो अपने ट्रिप में इसे ज़रूर शामिल करें।

बोगाथा फॉल्स

must visit travel destinations in telangana inside

तेलंगाना का दूसरा सबसे बड़ा वाटर फॉल। यह एक ऑफबीट जगह है जो सैलानियों के लिए समृद्ध परिदृश्य के mesmerizing और बेहतरीन दृश्य पेश कराती है जो सभी पर्यटको के लिए बेस्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन में से एक है। अगर आप अपने आप को पानी प्रकृतिक के पास होना चाहते हैं तो इस वाटर फॉल को देखर आपको यही लगेगा की सचमुच हम किसी हिमालय की गोद में खड़े है। अगर आप कुछ ऐसे ही प्रकृतिक नज़रों के करीब पाना चाहते हैं तो इस वाटर फॉल का दौरा ज़रूर करे।

इसे भी पढ़ें:भारत में मौजूद वो आइलैंड्स जहां जाने को तरसते हैं लोग

वेमुलावाड़ा मंदिर

must visit travel destinations in telangana inside

भारत के दक्षिणी राज्यों में ऐसे कई मंदिर है जो विश्व प्रसिद्ध मंदिर है। ये सभी मदिर अपने कलाकृति और इतिहास के लिए जाने जाते हैं। तेलंगाना राज्य में स्तिथ वेमुलावाड़ा मंदिर भी कुछ इसी तरह है। वेमुलावाड़ा का सबसे लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण राजना मंदिर जहां हर साल लगभग करोड़ों भक्त दर्शन करने आते हैं। इस मदिर को उत्तर प्रदेश के बनारस जैसे मंदिर के समान माना जाता है। अगर आप अपने ट्रिप में एडवेंचर के साथ-साथ कुछ धार्मिक स्थलों का भी ट्रिप शामिल करना कहते हैं तो जगह को ज़रूर शामिल करें। वेमुलावाड़ा शुरू में आंध्र प्रदेश का एक हिस्सा था, लेकिन वर्तमान में आंध्र प्रदेश से अलग होने के बाद तेलंगाना राज्य में स्थित है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP