Uttar Pradesh Me Ghumne Ki Jagah: उत्तर प्रदेश देश के सबसे प्रमुख और खूबसूरत राज्यों में एक माना जाता है। यह देश के सबसे बड़े राज्यों में भी एक माना जाता है।
उत्तर प्रदेश देश का एक ऐसा राज्य माना जाता है, जहां कई खूबसूरत पर्यटन स्थलों से लेकर ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल मौजूद है। इसलिए उत्तर प्रदेश घुमक्कड़ों को अपनी तरफ खूब आकर्षित करता है।
उत्तर प्रदेश में स्थित आगरा, फतेहपुर सिकरी, मथुरा, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज और सारनाथ जैसी चर्चित जगहों के बारे में लगभग हर कोई जानता होगा, लेकिन पूरनपुर के बारे में बहुत कम लोग हो जानते होंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको पूरनपुर की खासियत से लेकर खूबसूरती और आसपास में स्थित कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद यूपी की कई जगहों को भूल जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में पूरनपुर कहां है? (Where Is Puranpur In Uttar Pradesh)
पूरनपुर की खासियत और खूबसूरती बताने से पहले आपको यह बता दें कि पूरनपुर उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में स्थित एक छोटा, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और शांत नगर है। यह पीलीभीत मुख्य शहर से कुछ ही किमी दूर है।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि पूरनपुर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 228 किमी दूर है। इसके अलावा, बरेली से करीब 89 किमी, सीतापुर से करीब 127 किमी और रामपुर से करीब 147 किमी दूर है।
इसे भी पढ़ें:अगर नहीं देखा उत्तराखंड का यह हसीन गांव तो घूमना है बेकार, गर्मियों में जरूर जाएं
पूरनपुर की खासियत (Why Puranpur Is So Famous)
पीलीभीत जिले में स्थित पूरनपुर एक छोटी, लेकिन बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक जगह है। पूरनपुर को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है, क्योंकि यह नेपाल और उत्तराखंड के पहाड़ों के पास में स्थित है। पूरनपुर से नेपाल की सीमा कुछ ही किमी दूर है।
पूरनपुर सुंदर प्राकृतिक दृश्यों के अलावा शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी जाना जाता है। पूरनपुर को पीलीभीत जिले में 'मिनी गोवा' के नाम से भी जाना जाता है। बरेली के आसपास में एक दिन ट्रिप के लिए पूरनपुर को बेस्ट डेस्टिनेशन माना जाता है।
सैलानियों के क्यों खास है? (Why Puranpur Is So Famous Traveller)
पूरनपुर, सैलानियों के लिए उत्तर प्रदेश में छिपा हुआ खजाना माना जाता है। पीलीभीत की भाग-दौड़ भारी जिंदगी से दूर सुकून का पल बिताने के लिए पूरनपुर से सबसे अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। पर्यटक सर्दी और बरसात के अलावा, गर्मी में भी पूरनपुर में ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं।
पूरनपुर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। यहां कई पर्यटक ट्रेकिंग के अलावा, हाइकिंग और कैम्पिंग का मजेदार लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं।
पूरनपुर की प्रसिद्ध जगहें (Puranpur Best Places)
पूरनपुर की प्रसिद्ध जगहों की बात होती है, तो सबसे पहले चूका बीच का नाम लिया है। चूका बीच, पूरनपुर का मुख्य आकर्षण का केंद्र है, जो अपनी खूबसूरती से हर किसी को मोहित कर सकता है। कहा जाता है कि चूका बीच गोवा जैसा अनुभव कराता है। इसलिए पीलीभीत के कई लोग पूरनपुर को 'मिनी गोवा' के नाम से जानते हैं।
इसे भी पढ़ें:मई में दोस्तों के साथ देश की इन शानदार और मजेदार जगहों पर घूमने का ट्रिप बनाएं, सफर यादगार रहेगा
पीलीभीत टाइगर रिजर्व
अभी तक आपको मालूम चल चुका होगा कि पूरनपुर पीलीभीत जिले में स्थित है। ऐसे में जब आप पूरनपुर घूमने जा रहे हैं, तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व को एक्सप्लोर किए बिना वापस न लौटे।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में आप बाघों सहित कई प्रकार के जानवरों को करीब देख सकते हैं। यहां आप जंगल सफारी का शानदार लुत्फ भी उठा सकते हैं। यहां आप यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],tripadvisor.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों