युविका-प्रिंस हनीमून के लिए पहुंचे मालदीव, बेहद ही खूबसूरत हैं इनकी फोटोज और वीडियो

बिग बॉस कपल युविका-प्रिंस हनीमून के लिए मालदीव गए हैं, इस कपल के हनीमून के फोटोज और वीडियो बेहद ही खूबसूरत हैं। 

prince yuvika maldives honeymoon

बिग बॉस कपल युविका-प्रिंस हनीमून के लिए मालदीव गए हैं, इस कपल के हनीमून के फोटोज और वीडियो बेहद ही खूबसूरत हैं। आप भी इन फोटोज और वीडियो को देख अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक टाइम इस्पेंड करने के लिए मालदीव जाना चाहेंगी।

टीवी के पॉपुलर लव बर्ड्स युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने 12 अक्तूबर को मुंबई के एक पांच सितारा होटल में सात फेरे लिए थे और हाल ही में चंडीगढ़ में प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की रिसेप्शन पार्टी रखी गई थी। इस कपल की शादी और रिसेप्शन के वीडियो बहुत वायरल हुए थे और अभी भी लोग इन्हें देख रहे हैं। अब युविका-प्रिंस हनीमून के लिए मालदीव पहुंच गए हैं और इनकी हनीमून की फोटोज, वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।

prince yuvika maldives honeymoon

युविका और प्रिंस का मालदीव में हनीमून

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने अपने सोशल हैंडल पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। इन फोटोज में युविका और प्रिंस के रोमांटिक पलों की झलकियां दिखाई दे रही हैं।

युविका चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो पूल में पानी से खेलते हुए नजर आ रही हैं। कुछ घंटो पहले शेयर इस फोटो को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। युविका ने इस फोटो के लिए कैप्शन लिखा है, “मेरा लिए मेरी जिंदगी सिर्फ और सिर्फ एक बोट पर बैठकर प्रिंस नरूला के साथ पानी में गायब होना है।“

prince yuvika maldives honeymoon

स्टार्स को पसंद है मालदीव

कभी सैफ और करीना मालदीव में छुट्टियां मनाते हुए नजर आते हैं तो कभी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर हनीमून के लिए मालदीव जाते हैं। कोई ना कोई सेलिब्रेटी मालदीव जाता रहता है। ऐसा क्या है इस जगह में जो सेलिब्रिटी अपनी फैमली या लाइफ पार्टनर के साथ यहां खूबसूरत पल बिताना पसंद करते हैं।

Read more: युविका और प्रिंस की शादी के खास लम्हें कैद हैं इस वीडियो में

मालदीव 36 मूंगा प्रवालद्वीप और 1192 छोटे-छोटे आईलैंड से मिलकर बना हुआ देश है। यहां की सबसे दिलचस्प बात यह है कि मालदीव में एक आईलैंड से दूसरे आईलैंड पर जाने के लिए फेरी का इस्तेमाल किया जाता है।

टूरिस्ट्स के लिए मालदीव को स्वर्ग जैसा बताया जाता है क्योंकि बाकी देशों के मुकाबले यहां सस्ते में लग्जरियस लाइफ जीने का मौका मिल जाता है। मालदीव के बीच बेहद ही खूबसूरत होते हैं और यहां आप अपने पार्टनर के साथ खूबसूरत पल बिता सकते हैं। यहां आपके बजट में आपको बहुत खूबसूरत विला मिल जाएंगे जिसमें आप दुनिया की भीड़ से दूर अपने लाइफ पार्टनर के साथ खूबसूरत पल बिता सकती हैं। जब सेलिब्रिटी भी अपनी बिजी लाइफ से थक जाते हैं तो यहां अक्सर छुट्टियां बिताने के लिए चले आते हैं।

समुद्र की गहराई में उतरकर समुद्र की दुनिया देखने का एक अलग ही मजा है। बता दें कि मालदीव अंडरवाटर फोटोग्राफी के लिए यह दुनिया की बेहतरीन जगहों में से एक है। साथ ही मालदीव की गिनती व्हेल और डॉल्फिन के नजारे देखने के लिए दुनिया की पांच सर्वश्रेष्ठ जगहों में होती है। मालदीव के रोमांच में हाल का इजाफा जर्मन पनडुब्बी का है जो हर किसी को पानी के नीचे की दुनिया दिखा सकती है।

यहां बता दें कि प्रिंस-युविका लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। प्रिंस नरूला को रियलिटी शोज का किंग कहा जाता है। प्रिंस ने साल 2015 में रोडीज के 12वें सीजन को जीतने के बाद रोडीज X2 का 'Ultimate Roadie' टाइटल जीता था। इसके बाद एमटीवी के शो Splitsvilla-8 और बिग बॉस सीजन 9 का खिताब भी हासिल किया था। टीवी शो बढ़ो बहू और नागिन-3 में भी नजर आ चुके हैं। वैसे जब भी बिग बॉस के घर में कोई कपल करीब आता है तो ऐसा कहा जाता है कि वो बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद पता नहीं साथ में नजर आएगा या नहीं लेकिन प्रिंस और युविका का प्यार एक-दूसरे के लिए बढ़ता ही गया।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP