क्या आपको पता है फ्रीजर में आलू रखने से क्या होगा? जानें इससे जुड़े बेहतरीन हैक्स

आलू का उपयोग हर रसोई में होता है, फ्राइज से लेकर टिक्की और सब्जी तक सब्जियों के राजा आलू से कई रेसिपी बनाई जाती है। आज हम आपको आलू से सब्जी बनाने के अलावा कुछ स्मार्ट हैक्स बताएंगे।

 
cleaning hacks kitchen

आलू का इस्तेमाल रसोई में कई तरह की रेसिपी और डिश बनाने के लिए की जाती है। आलू को सब्जियों का राजा कहा गया है। इसके बिना आधी से ज्यादा सब्जियां अधूरी है। बता दें कि बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के फेवरेट आलू से स्वीट, डेजर्ट, स्नैक्स और मेनकोर्ट की रेसिपी के अलावा इसका इस्तेमाल अमेजिंग क्लीनिंग हैक्स के लिए भी किया जाता है। ज्यादातर लोगों को यह नहीं पता है कि आलू का इस्तेमाल किचन में कई चीजों की सफाई के लिए किया जा सकता है। अक्सर लोग रसोई में साफ-सफाई के लिए डिटर्जेंट, सिरका, बेकिंग सोडा और क्लीनर समेत कई चीजों का उपयोग करते हैं। ऐसे में आज हम आपको आलू से सफाई कैसे करें इसके बारे में बताएंगे।

फ्रीजर में बर्फ की परत जमने से रोकने के लिए

सर्दियों के मौसम में न चाहते हुए कम तापमान में फ्रीजर के टेंपरेचर को रखने के बावजूद भी बर्फ जम जाती है। फ्रीजर में जमे बर्फ को हटाना आसान नहीं है। फ्रीजर में जमे बर्फ को हटाने या निकालने के लिए लंबे समय के लिए फ्रिज को बंद करना पड़ता है नहीं तो चाकू या किसी मजबूत चीज की मदद से बर्फ को तोड़कर निकाला जाता है। यदि आपके भी फ्रीजर में न चाहते हुए भी बर्फ जम जाते हैं, तो आलू की मदद से आपकी समस्या का समाधान हो सकता है। आलू को काटकर फ्रीजर में चारों ओर उसके रस को रगड़ लें। आलू में मौजूद स्टार्च की मदद से फ्रीजर में फालतू के बर्फ नहीं जमेंगे।

कांच के बर्तनों की सफाई के लिए

potato kitchen hacks

गिलास से लेकर बाउल और प्लेट तक किचन में कई तरह के ग्लास के बर्तन होते हैं। ग्लास के बर्तनों की सफाई के लिए आलू का उपयोग फायदेमंद हो सकता है। आलू से आप कई तरह के ग्लास की चीजों को साफ कर सकते हैं। सफाई के लिए आलू को काटकर अच्छे से बर्तनों में रगड़ें और साफ करलें। आपकी ग्लास की चीजों में जमी गंदगी साफ हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: क्या होगा जब पैन में आटा और डिटर्जेंट को करेंगे रोस्ट, किचन की इस बड़ी परेशानी से मिलेगी मुक्ति

स्टील और लोहे के बर्तनों से जंक हटाने के लिए

स्टील हो या लोहा पानी पड़ने के बाद यदि उसे अच्छे से सुखाया न जाए या फिर पोंछ कर रखा न जाए तो उसमें जंग लग जाती है। जंग (जंग की सफाई कैसे करें) को साफ करना आसान नहीं है, लोग जंग हटाने के लिए कई तरह की तरकीब अपनाते हैं। ऐसे में आप जंग निकलने के लिए आलू को काटकर जंग लगी हुई जगह पर रगड़कर साफ कर लें।

कटलरी साफ करने के लिए

potato kitchen cleaning hacks

चाकू हो या छूरी इसकी अच्छे से सफाई बहुत जरूरी है। सफाई न करने पर या तो गंदगी जम जाती है या तो जंग लग जाती है। कटलरी की सफाई के लिए धार वाली स्क्रबर से कहीं ज्यादा बेहतर है आलू। आलू को टुकड़ों में काट लें और कटलरी में रगड़कर साफ कर लें। आपकी चाकू, छूरी समेत दूसरी कटलरी आइटम झटपट साफ हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: बार-बार अटक जाता है सिंक का पानी तो इस ट्रिक की लें मदद, दूर हो जाएगी परेशानी

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP