हिन्दू मान्यता के अनुसार पितृ पक्ष में मृत पूर्वजों के लिए पिंड दान करने का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि यह प्रथा दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने का अनुष्ठान है। ऐसा माना जाता है कि पिंड दान नहीं करने पर मृत आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती है।
इस विशेष मौके पर करोड़ों लोग पिंड दान करने के लिए भारत के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचते रहते हैं। लेकिन कई लोग ऐसी जगह पहुंचना चाहते हैं जहां पिंड दान करने से दस गुना पुण्य मिलें।
भारत में एक ऐसी जगह है जिसके बारे में कहा जाता है कि अगर कोई यहां पिंड दान करता है कि पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। आइए इस जगह के बारे में जानते हैं।
जी हां, हम जिस स्थान के बारे में जिक्र कर रहे हैं उस स्थान का नाम 'त्रिवेणी संगम' है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में स्थित त्रिवेणी संगम (त्रिवेणी घाट) एक ऐसा स्थान है जिसे बेहद ही पवित्र माना जाता है। यहां हर साल लाखों लोग पिंड दान के लिए पहुंचते हैं।
इसे भी पढ़ें:नवरात्रि में आप भी इन जगहों पर घूमने पहुंचें,भक्तिमय हो जाएगा मन
सनातन काल से त्रिवेणी संगम हिन्दुओं के लिए एक बेहद ही पवित्र स्थल माना जाता है। कहा जाता है कि यह एक ऐसी जगह है जहां भारत की तीन पवित्र नदियां-गंगा, यमुना और सरस्वती एक ही स्थान पर मिलती हैं।
ऐसा माना जाता है कि पिंड दान करने के बाद जो भी व्यक्ति त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाता है उसके सभी पाप धुल जाते हैं और पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
एक अन्य मान्यता है कि त्रिवेणी संगम का जिक्र भारतीय पौराणिक ग्रंथों में भी किया गया है और यहां यज्ञ करने से कई गुना लाभ मिलता है।
देश के किसी भी हिस्से से आप आसानी से त्रिवेणी संगम पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:वैष्णो देवी जा रहे हैं तो आसपास स्थित इन जगहों पर भी घूमने ज़रूर पहुंचें
त्रिवेणी संगम के आसपास ठहरने के लिए सस्ते से सस्ते कमरे आसानी से मिल जाते हैं। यहां आप त्रिवेणी दर्शन होटल, तिवारी होमस्टे, होटल कृष्णा, होटल विनीत और होटल अमित पैलेस आदि होटल में ठहर सकते हैं। इन होटलों में 200 से लेकर 400 रुपये के अंदर कमरे आसानी से मिल जाते हैं। आपको बता दें कि ये सभी होटल त्रिवेणी संगम से लगभग 2-3 किमी के अंदर है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@sutterstocks,hz)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।