नवरात्रि में आप भी इन जगहों पर घूमने पहुंचें,भक्तिमय हो जाएगा मन

अगर आप भी मां दुर्गा के रंग में भक्तिमय हो जाना चाहते हैं तो भारत की जगहों पर एक बार ज़रूर पहुंचें।

best places to visit during navratri

Famous Places To Visit During Navratri: सनातन काल से हिन्दू धर्म में मां दुर्गा सबसे पूजनीय देवी में से एक हैं। मां दुर्गा के भक्त अन्य दिनों में पूजा-पाठ तो करते ही है लेकिन, जब नवरात्रि का समय आता है तो भक्तों में एक अलग किस्म ऊर्जा उत्पन्न हो जाती है।

नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के भक्त पूजा-पाठ, रामलीला आदि कार्यक्रम देखने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में घूमने के लिए पहुंचते हैं।

अगर आप भी नवरात्रि में कुछ बेहतरीन जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं और मां दुर्गा का दर्शन करना चाहते हैं तो इन जगहों पर ज़रूर पहुंचें।

कोलकता (Kolkata)

best places to visit during navratri in kolkata

नवरात्रि के पावन दिनों में घूमने के लिए किसी जगह का जिक्र होता है सबसे पहले कोलकाता शहर का नाम ज़रूर लिया जाता है। यहां नवरात्रि में सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। कोलकता में इन जगहों पर दुर्गा पूजा देखने और भक्तिमय होने के लिए ज़रूर पहुंचें-(कोलकाता में घूमने की जगहें)

  • बागबाजार दुर्गा पंडाल
  • बन्दुमहल क्लब
  • श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब
  • संतोष मित्रा स्क्वायर

अहमदाबाद (Ahmedabad)

best places to visit during navratri in ahamdabad

यह कहा जाता है कि नवरात्रि के दिनों में अगर दुर्गा पूजा का भव्य नज़ारा देखना हो, डंडिया और गरबा देखना हो तो एक बार अहमदाबाद ज़रूर घूमने जाना चाहिए। कहा जाता है कि अलग-अलग पूजा पंडाल में यहां पूरे नौ दिन इस नृत्य का आयोजन होता है। डंडिया या गरबा में आप भी हिस्सा ले सकते हैं। अहमदाबाद में इन जगहों पर दुर्गा पूजा देखने और भक्तिमय होने के लिए ज़रूर पहुंचें-

  • मिर्ची रॉक एन ढोल
  • गरबा एट GMDC ग्राउंड
  • स्ट्रीट (sheri) गरबा ऑफ़ अहमदाबाद
  • Shri Mata Vaishnodevi Tirthdham

दिल्ली (Delhi)

best places to visit during navratri in delhi

नवरात्रि के पावन दिनों में घूमने के लिए राजधानी दिल्ली भी एक बेहतरीन जगह है। दिल्ली के अलग-अलग दुर्गा मंदिरों में नवरात्रि के दिनों में एक अलग ही नज़ारा होता है। यहां स्थित मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम से लेकर गरबा और डंडिया का भी आयोजन होता है। दिल्ली में इन जगहों पर दुर्गा पूजा देखने और भक्तिमय होने के लिए ज़रूर पहुंचें-(दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिर)

  • कालकाजी मंदिर
  • श्री शीतला माता मंदिर
  • छतरपुर मंदिर
  • योगमाया मंदिर

नवरात्रि में इन जगहों पर भी घूमने पहुंचें

best places to visit during navratri in india

कोलकता, अहमदाबाद और दिल्ली के अलावा भारत में ऐसे कई राज्य और शहर हैं जहां आप नवरात्रि के दिनों में घूमने के लिए जा सकते हैं। जैसे-छत्तीसगढ़ (यहां आदिवासी तरीके से पूजा-पाठ देख सकते हैं)। बिहार- बिहार में आप पटना, गया या मधुबनी जैसे शहरों में जा सकते हैं। उत्तरप्रदेश-शैलपुत्री मंदिर (वाराणसी), तरकुलहा देवी मंदिर (गोरखपुर) इत्यादि जगहों पर जा सकते हैं।(वाराणसी में घूमने की जगहें)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@sutterstocks,revv.co)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP