Famous Places To Visit During Navratri: सनातन काल से हिन्दू धर्म में मां दुर्गा सबसे पूजनीय देवी में से एक हैं। मां दुर्गा के भक्त अन्य दिनों में पूजा-पाठ तो करते ही है लेकिन, जब नवरात्रि का समय आता है तो भक्तों में एक अलग किस्म ऊर्जा उत्पन्न हो जाती है।
नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा के भक्त पूजा-पाठ, रामलीला आदि कार्यक्रम देखने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में घूमने के लिए पहुंचते हैं।
अगर आप भी नवरात्रि में कुछ बेहतरीन जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं और मां दुर्गा का दर्शन करना चाहते हैं तो इन जगहों पर ज़रूर पहुंचें।
नवरात्रि के पावन दिनों में घूमने के लिए किसी जगह का जिक्र होता है सबसे पहले कोलकाता शहर का नाम ज़रूर लिया जाता है। यहां नवरात्रि में सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। कोलकता में इन जगहों पर दुर्गा पूजा देखने और भक्तिमय होने के लिए ज़रूर पहुंचें-(कोलकाता में घूमने की जगहें)
इसे भी पढ़ें:नवरात्रि में मां दुर्गा के इस मंदिर में मांगी मुरादें हो जाती हैं पूरी, आप भी पहुंचें
यह कहा जाता है कि नवरात्रि के दिनों में अगर दुर्गा पूजा का भव्य नज़ारा देखना हो, डंडिया और गरबा देखना हो तो एक बार अहमदाबाद ज़रूर घूमने जाना चाहिए। कहा जाता है कि अलग-अलग पूजा पंडाल में यहां पूरे नौ दिन इस नृत्य का आयोजन होता है। डंडिया या गरबा में आप भी हिस्सा ले सकते हैं। अहमदाबाद में इन जगहों पर दुर्गा पूजा देखने और भक्तिमय होने के लिए ज़रूर पहुंचें-
नवरात्रि के पावन दिनों में घूमने के लिए राजधानी दिल्ली भी एक बेहतरीन जगह है। दिल्ली के अलग-अलग दुर्गा मंदिरों में नवरात्रि के दिनों में एक अलग ही नज़ारा होता है। यहां स्थित मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम से लेकर गरबा और डंडिया का भी आयोजन होता है। दिल्ली में इन जगहों पर दुर्गा पूजा देखने और भक्तिमय होने के लिए ज़रूर पहुंचें-(दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिर)
इसे भी पढ़ें:फूलों के पत्तों से भी बना सकते हैं आप सुगंधित अगरबत्ती, जानिए कैसे
कोलकता, अहमदाबाद और दिल्ली के अलावा भारत में ऐसे कई राज्य और शहर हैं जहां आप नवरात्रि के दिनों में घूमने के लिए जा सकते हैं। जैसे-छत्तीसगढ़ (यहां आदिवासी तरीके से पूजा-पाठ देख सकते हैं)। बिहार- बिहार में आप पटना, गया या मधुबनी जैसे शहरों में जा सकते हैं। उत्तरप्रदेश-शैलपुत्री मंदिर (वाराणसी), तरकुलहा देवी मंदिर (गोरखपुर) इत्यादि जगहों पर जा सकते हैं।(वाराणसी में घूमने की जगहें)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@sutterstocks,revv.co)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।