बीच पर डेस्टिनेशन वेडिंग करने का है मन तो इंडिया में इन जगहों पर कर सकते हैं प्लानिंग

अगर आपने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए बीच डेस्टिनेशन वेडिंग करने का मन बनाया है तो आप भारत की इन जगहों को एक्सप्लोर कर सकती हैं।

know perfect places in india for beach destination wedding

शादी किसी भी कपल के लिए सबसे खास दिन होता है, जिसे वे हर तरह से यादगार बनाना चाहते हैं। ऐसे में वे अपनी शादी की तैयारियों को एक अलग अंदाज में करते हैं। यही कारण है कि अब लोग डेस्टिनेशन वेडिंग करना अधिक पसंद करते हैं। शांत बैकवाटर से लेकर शाही किलों तक, कई अलग-अलग जगहों को लोग अपने वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में देखते हैं।

अगर आप एक रोमांटिक वेडिंग करने का मन बना रहे हैं तो ऐसे में बीच डेस्टिनेशन वेडिंग करना अच्छा विचार हो सकता है। केरल और गोवा जैसी कई खूबसूरत जगहें हैं, जिन्हें भारत में बीच डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट प्लेस माना जाता है। हालांकि, अगर आप आध्यात्मिक तरंगों के साथ विवाह करना चाहते हैं तो ऋषिकेश जा सकते हैं। इसी तरह जयपुर का शाही आकर्षण आपकी शादी को एक रॉयल लुक देता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको भारत की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें बीच डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन माना जा सकता है-

केरल (kerala)

kerala

प्रकृति की गोद में बसा केरल का बैकवाटर एक रोमांटिक वेडिंग के लिए परफेक्ट प्लेस साबित हो सकता है। यहां भारत के कुछ बेहतरीन डेस्टिनेशन वेडिंग वेन्यू हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। शांत पानी, लहराते नारियल के पेड़ और पारंपरिक नाव की सवारी एक शांत माहौल बनाती है। कोवलम में लीला एक अच्छा विकल्प है। यह वेडिंग रिसॉर्ट आपके मेहमानों को मंत्रमुग्ध कर देगा। केरल के खाने की बात आती है तो यहां का भोजन यकीनन हर किसी को पसंद आएगा। आप केरल में सितंबर से मार्च तक वेडिंग प्लानिंग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Monsoon Wedding Destinations: मानसून में शादी करने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये खूबसूरत जगहें

गोवा (Goa)

Goa beach

जब बीच डेस्टिनेशन वेडिंग की बात हो तो गोवा को कैसे मिस किया जा सकता है। यहां पर बागा बीच से लेकर अंजुना बीच, पालोलेम बीच, कैंडोलिम बीच जैसे कई बेहतरीन बीचेस मौजूद हैं। गोवा अपनी जीवंत नाइटलाइफ़, बीचेस और शानदार रिसॉर्ट्स के लिए प्रसिद्ध है। ताज एक्सोटिका और लीला गोवा जैसे स्थान बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करते हैं। आप यहां पर वाटर स्पोर्ट्स से लेकर बीच पार्टी, आदि भी कर सकते हैं।

ऋषिकेश (Rishikesh)

जो कपल्स अपने विवाह को आध्यात्मिक मिलन के साथ जोड़ना चाहते हैं, वे ऋषिकेश में वेडिंग प्लान कर सकते हैं। ऋषिकेश भारत में सबसे बेहतरीन डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशन में से एक है। गंगा के तट पर स्थित, ऋषिकेश एक सुंदर और शांतिपूर्ण पृष्ठभूमि प्रदान करता है। बहते पानी की आवाज़ और पहाड़ों के मनोरम दृश्यों के साथ नदी के किनारे की शादी आपके विवाह को अविस्मरणीय बनाती है। ऋषिकेश में डेस्टिनेशन वेडिंग की योजना बनाने के लिए अक्टूबर से मार्च का समय सबसे अच्छा है। जब आप यहां पर हैं, तो त्रिवेणी घाट, लक्ष्मण झूला, परमार्थ निकेतन, बीटल्स आश्रम जैसी जगहों पर भी अवश्य घूमें।

इसे भी पढ़ें:ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं भारत के ये हिल स्टेशन्स

पुदुचेरी (Pondicherry)

Pondicherry

पुदुचेरी में खूबसूरत बीचेस के साथ फ्रांसीसी औपनिवेशिक आकर्षण का मिश्रण देखने को मिलता है। पैलेस डी माहे और ले पोंडी लोकप्रिय स्थल हैं। शहर की अनोखी गलियां और बेहतरीन वास्तुकला बीच वेडिंग को और भी खास बनाती है। जब आप यहां पर हैं तो फ्रांसीसी क्वार्टरों की खोज करना, ऑरोविले की यात्रा करना और लोकल फूड का आनंद लेना ना भूलें। आप प्रोमेनेड बीच या ऑरोविले बीच आदि पर अपनी वेडिंग प्लान कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP