डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड काफी समय से चल रहा है। पहले ये सिर्फ सेलिब्रिटी तक ही सीमित था, लेकि अब ऐसा नहीं है। आज के इस ट्रेंडी युग में लगभग हर कोई डेस्टिनेशन वेडिंग को ही फॉलो करने लगे हैं। हालांकि, अपने घर या शहर से दूर जाकर शादी करना थोड़ा मुश्किल तो होता ही है। इसके लिए कई सारी तैयारियां करनी होती हैं और कई बातों का खास ध्यान भी रखना होता है। खासकर मानसून के मौसम में डेस्टिनेशन वेडिंग करना और उसके लिए सही जगह का चुनाव करना थोड़ा चैलेंजिंग होता है।
दरअसल, मानसून प्रकृति के सबसे खूबसूरत नजारों में से एक होता है। इस दौरान हरी-भरी वादियां, झरने और बादलों का आना-जाना, आदि दिखने में इतने हसीन लगते हैं कि हर कोई इस समय मौसम के आनंद के साथ मिलकर एक अद्भुत नजारा बनाते हैं। अगर आप भी मानसून के साथ अपनी शादियां रचाना चाहते हैं। ऐसे में, अगर आप भी इस साल मानसून में भारत की ऐसी जगहों पर ही डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए जगहों को चुनकर अपनी शादी को और भी खास बना सकते हैं।
केरल के कोवलम में रचाएं शादी
केरल की हरी-भरी वादियां, शांत बैकवॉटर और खूबसूरत समुद्र तट मानसून में और भी मनमोहक लगते हैं। हरियाली के अलावा यहां के बीचेज भी देखने लायक हैं। इस राज्य में एक जगह कोवलम है, जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट हो सकती है। अगर आप मानसून का आनंद लेते हुए अपनी शादी को यादगार बनाना चाहते हैं, तो आप कोवलम को अपना डेस्टिनेशन के तौर पर चुन सकते हैं। यहां बीच के किनारे या हाउसबोट में वेडिंग के फंक्शन्स सेलिब्रेट करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
राजस्थान का दिल उदयपुर
उदयपुर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक का फेवरेट डेस्टिनेशन है। आप कह सकते हैं कि रॉयल वेडिंग के लिए यह एक पॉपुलर डेस्टिनेशन है। हालांकि, उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने से पहले आपको अपनी जेब के बारे में भी सोचना पड़ेगा, क्योंकि यह थोड़ा महंगा डेस्टिनेशन हो सकता है, लेकिन आप यहां पर अपने हर एक मोमेंट को एन्जॉय कर सकते हैं, इस बात की पूरी गारंटी है।
इसे भी पढ़ें:झीलों के शहर उदयपुर की ये लेक है सबसे खास, जानें क्यों कहा जाता है इसे सबसे पुराना
गोवा में कर सकते हैं वेडिंग
मानसून के दौरान गोवा की खूबसूरती अपने चरम पर होती है, जो कि आपके डेस्टिनेशन वेडिंग को शानदार बना देगी। यहां बीच किनारे एक-दूसरे का जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करना किसी फिल्मी सीन से कम नहीं होता है। इसके अलावा, लाइट म्यूजिक, लोकल फूड्स आदि आपकी वेडिंग को कई ज्यादा मजेदार और यादगार बनाने का काम करते हैं। यहां शादी करने का अनुभव अलग ही होता है।
इसे भी पढ़ें:Destination Wedding: ऐसे करें डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग
मसूरी में पहाड़ों के बीच शादी
मसूरी का शांत वातावरण और खूबसूरत दृश्य मानसून में और भी रोमांटिक लगते हैं। ऐसे में पहाड़ों के बीच शादी करना बेस्ट विकल्प होने के साथ-साथ यादगार भी हो सकता है। इनकी पहाड़ियां, घने जंगल और ठंडा मौसम मानसून में काफी खूबसूरत लगते हैं।
इसे भी पढ़ें:मसूरी में घूमने के लिए नई जगह ढूंढ रहे हैं, तो ये 3 जगह आएगी पसंद
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों