herzindagi
paon ki jutti song location rajasthan

Paon ki Jutti Song Shooting Place: राजस्थान की इन जगहों पर हुई है ईशा मालवीय के गाने की शूटिंग, पार्टनर के साथ आप भी जाएं घूमने

माना जाता है कि गाने में नजर आ रही हवेली करीब सौ-डेढ़ सौ साल पुरानी है। इसके दीवारों पर हुई चित्रकारी इस जगह को और भी ज्यादा आकर्षित बनाती है। यहां आपको पूरे गांव में इसी तरह के घर देखने को मिलेंगे।  
Editorial
Updated:- 2024-06-24, 13:52 IST

राजस्थान में कई ऐसी फेमस फिल्में है जिनकी शूटिंग हुई है। यह जगह अपनी समृद्ध संस्कृति, इतिहास और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। यहां हर साल लाखों लोग ट्रैवल के लिए आते हैं। अक्सर कई लोग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को देखकर ट्रिप प्लान करते हैं। क्योंकि यह जगहें इतनी ज्यादा सुंदर होती हैं कि लोग खुद को इन जगहों पर जाने से रोक नहीं पाते।

इस समय ऐसी ही जगह को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है। ईशा मालवीय के गाने ‘पांव की जूती ना’ गाने के बारे में नजर आ रहे लोकेशन पर लोग घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं। यह जगह लोगों के बीच रील्स बनाने के लिए फेमस हो गई है। आज के इस आर्टिकल में हम इन जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आप भी यहां अपने पार्टनर और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। 

सांभर लेक

 sambhar lake

गाने में आपको ईशा मालवीय एक पिंजरे में नजर आ रही होगी। यह जगह और कहीं नहीं बल्कि राजस्थान के सांभर लेक की है। गाने में नजर आ रही सफेद जमीन, रेत नहीं बल्की नमक है। सांभर लेक राजस्थान की नमक उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Isha Malviya (@isha__malviya)

यह भारत के राजस्थान के जयपुर जिले के सांभर लेक टाउन में स्थित है।  जयपुर से 80 किलोमीटर और अजमेर से 64 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां आपको तरह-तरह के प्रवासी पक्षियों को भी देखने को मिलेगा। यह राजस्थान में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।

इसे भी पढ़ें- मनाली के इस लोकेशन पर हुई थी फिल्म कृष की शूटिंग, आप भी बनाएं यहां जाने का प्लान

 

मंडावा

mandawa

अगर राजस्थान का इतिहास और आलीशान घर देखने हैं, तो आपको यहां जाने का प्लान बनाना चाहिए। गाने में नजर आया ईशा मालवीय का महल मंडावा से तकरीबन 30 किमी दूर झुंझुनू में स्थित है। ऐसे घर आपको मंडावा में भी देखने को मिल जाएंगी।

मंडावा राजस्थान के शेखावाटी इलाके में हवेलियों से भरा एक छोटा कस्बा है। यहां आपको दीवारों पर तरह-तरह के आर्ट देखने को मिलेंगे। इसे देखने के बाद आपको यह जगह किसी गांव की तरह नहीं बल्कि  ‘ओपन आर्ट गैलरी’ की तरह नजर आएगी।  मंडावा अपनी भित्ति चित्रकारी के लिए पूरे देश में फेमस है।

अगर आप राजस्थान घूमने जा रहे हैं, तो आपको इन जगहों पर जाने का प्लान बना सकते हैं। यहां 100 से ज्यादा हवेलियां हैं।  यहां आपको केवल गाने में नजर आई हवेली ही नहीं, बल्कि अन्य हवेलियां भी आकर्षित करेंगे। ईशा के गाने में नजर आ रही हवेली झुंझुनू में स्थित है। यहां भी मंडावा की तरह आपको पूरे क्षेत्र में हवेलियां ही हवेलियां देखने को मिलेंगी।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली की इस जगह पर हुई थी बॉलीवुड की इन फिल्मों की शूटिंग

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 《Narayan.S.》☆ (@narayan.saini31)

अगर आप ट्रैवल ब्लॉगर हैं या आपको पेंटिंग पसंद है, तो आपको राजस्थान की इन जगहों पर घूमने का प्लान बनाना चाहिए। यहां का खूबसूरत इतिहास आपको दीवारों पर ही देखने को मिल जाएगा। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।