बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों शुरू होने वाली है। यही समय होता है, जब माता-पिता बच्चों के साथ कहीं घूमने जा पाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पूरे साल बच्चों की पढ़ाई चलती है। ऐसे में पढ़ाई छोड़ कर उन्हें कहीं घुमाने लेकर जाना संभव नहीं हो पाता, क्योंकि इससे उनकी पढ़ाई खराब होती है। इसी वजह से माता-पिता भी पूरे साल बस काम में ही लगे रहते हैं।
इस गर्मियों की छुट्टियों में आप राजस्थान जाने का प्लान बना सकते हैं। क्योंकि यहां आपको सुंदर लेक, पहाड़, झरने, हाथी- ऊंट की सवारी, जंगल सफारी, नाव की सवारी और ऐतिहासिक किले देखने का मौका मिलेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कम बजट में परिवार के साथ ट्रिप प्लान करने के कुछ टिप्स बताएंगे।
राजस्थान कम बजट में कैसे घूमें?
कम बजट में परिवार के साथ घूमना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको राजस्थान में किसी एक लोकेशन का चुनाव करना होगा। जैसा आप उदयपुर, जयपुर, माउंट अबू और जैसलमेर जैसी जगहों में से किसी एक ही जगह पर जाएं।
ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप किसी एक लोकेशन का चुनाव करके घूमने जाते हैं, तो आपको शहर के अंदर ही घूमना होगा। जिससे आपका खर्च कम आएगा। राजस्थान में गर्मी के मौसम में ठंडी रहने वाली जगहेंभी आपको मिल जाएंगी।
इसे भी पढ़ें-कोलकाता के करीब इन हिल स्टेशन पर एन्जॉय करें वेकेशन
राजस्थान में घूमने के लिए सस्ती जगह
लोकेशन का चुनाव करने के बाद घूमने के लिए आपको ऐसी जगहों पर जाना चाहिए, जहां एंट्री फीस के लिए टिकट महंगी न हो। जैसे कई ऐसे किले हैं, जिनमें एंट्री के लिए आपको 200 से 300 रुपये भी देने पड सकते हैं। इसलिए आप इन जगहों पर जाने से बचें। राजस्थान में घूमने के लिए अच्छी जगहें बहुत सारी हैं, जो सस्ती टिकट के साथ एंट्री देती है।
इसे भी पढ़ें- Kolkata Travel: कोलकाता की इस डरावनी जगह का नाम सुनते ही कांप उठती है रूह
राजस्थान जाने के लिए बस या ट्रेन क्या है सही?
कई लोग राजस्थान तक आने के लिए बस का चुनाव करते हैं। लेकिन अगर आप परिवार के साथ कम बजट में ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आपको ट्रेन से आना चाहिए। उदाहरण के लिए, अगर आप दिल्ली से जयपुर या उदयपुर के लिए ट्रेन लेते हैं, तो स्लीपर कोच के लिए आपको मात्र 150 से 200 रुपये ही देने होंगे।
इसमें आप आराम से लेटकर जा सकते हैं। इस तरह ट्रेन से आने जाने का खर्च 1200 रुपये 3 लोगों का आएगा।
राजस्थान में सस्ते होटल और हॉस्टल
परिवार के साथ यात्रा करने वाले लोगों को राजस्थान में कम बजट वाले होटल का चुनाव करना चाहिए। आपको 1200 से 1500 रुपये के बीच कम बजट वाले होटल मिल जाएंगे। आप चाहें, तो हॉस्टल में भी रात गुजार सकते हैं। यहां एक रात के लिए प्रति व्यक्ति 500 से 600 रुपये देने पड़ते हैं। अगर आप 2 दिन रहते हैं, तो 3000 से 3600 रुपये तक बजट आएगा।
राजस्थान में कैब का खर्च
अगर आप परिवार के साथ घूमने जा रहे हैं और बजट कम है, तो आप ऑटो से सफर कर सकते हैं। अगर आप कैब बुक करेंगे, तो यह आपको महंगा पड़ सकता है। इसलिए आप ऑटो से घूम सकते हैं। अगर आप कैब से घूमना चाहते हैं, तो आप कैब ड्राइवर से 2 दिनों तक घूमने का पूरा हिसाब पहले ही बना लें।
आपका 2 से 3 हजार रुपये तक घूमने का खर्चा आ सकता है। इसके अलावा खाने पर खर्च अपने हिसाब से कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों