अगर आप रसोई में खाना बना रहे हों और अचानक छिपकली दिख जाए, तो यह स्थिति काफी डरावनी और असहज हो सकती है। छिपकलियां अक्सर गर्मी, रोशनी और खाने की खुशबू की ओर आकर्षित होती हैं और यही वजह है कि वो किचन की दीवारों, अलमारियों, गैस के पास और सिंक के कोनों में नजर आती हैं।
लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अगर आप छिपकलियों को बिना किसी जहरीले केमिकल्स के भगाना चाहते हैं, तो कुछ आसान और घरेलू टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। ये न सिर्फ सेफ हैं, बल्कि लंबे समय तक असरदार भी रहते हैं।
वैसे तो छिपकलियां खाने की खुशबू, गर्मी और नमी की वजह से घर के अंदर आती हैं। खासकर गर्मियों और बरसात के मौसम में इनकी तादाद बढ़ जाती है। अगर घर में रोशनी कम हो, कोनों में गंदगी जमा हो या खुले में खाना रखा जाए, तो छिपकलियां जल्दी आती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- छिपकलियों ने कर दिया है परेशान, किचन में रखी इन चीजों से भागेंगी कोसों दूर
छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर कीटनाशक स्प्रे या बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो कभी-कभी खतरनाक केमिकल्स से भरे होते हैं और सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। ऐसे में प्राकृतिक और घरेलू टिप्स सबसे अच्छा ऑप्शन होते हैं, जो न सिर्फ मददगार हैं बल्कि इफेक्ट भी होता है।
अगर आप छिपकलियों से परेशान हैं और बिना किसी जहरीले केमिकल्स के इन्हें भगाना चाहते हैं, तो लहसुन और मिर्च पाउडर का स्प्रे एक बेहतरीन घरेलू टिप हो सकता है। लहसुन की तेज बदबू और मिर्च की जलन छिपकलियों को तुरंत दूर करने में मदद करती है। यह स्प्रे प्राकृतिक, सस्ता और बहुत असरदार होता है।
अगर आपके घर या किचन में छिपकलियों का आतंक है, तो प्याज एक बेहतरीन टिप्स साबित हो सकता है। प्याज की तेज गंध और इसमें मौजूद सल्फर कंपाउंड छिपकलियों को परेशान करता है, जिससे वे वहां से भाग जाती हैं।
अगर आप छिपकलियों को बिना किसी जहरीले केमिकल के दूर भगाना चाहते हैं, तो प्याज और पानी का स्प्रे एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। प्याज में मौजूद सल्फर कंपाउंड की तेज बदबू छिपकलियों को सहन नहीं होती और वे तुरंत वहां से भाग जाती हैं।
अगर आप छिपकलियों से परेशान हैं और उन्हें बिना किसी केमिकल के दूर भगाना चाहते हैं, तो लहसुन और प्याज का पेस्ट एक बेहतरीन टिप हो सकता है। इसे आप बहुत आसानी से अपना सकते हैं, जिसके लिए आपको कुछ सामग्रियों की जरूरत होगी।
इसे जरूर पढ़ें- छिपकलियों ने कर दिया है परेशान, किचन में रखी इन चीजों से भागेंगी कोसों दूर
इस तरह आप छिपकलियों को दूर भगा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।