छिपकलियों ने कर दिया है परेशान, किचन में रखी इन चीजों से भागेंगी कोसों दूर

chipkali ghar se kaise bhagaye: यदि आपको भी घर के अंदर छिपकलियों ने परेशान कर दिया है तो आज हम आपको किचन में रखी कुछ ऐसी चीजों के नाम बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से छिपकली आपके घर से कोसों दूर भागेंगी।  
home remedies for lizard

घर में तरह-तरह के कीड़े-मकौड़े नजर आते ही रहते हैं। इनमें से छिपकली का घर के अंदर और बाहर दिखना बहुत आम समस्या है। आप इनके लिए किसी भी तरह का बचाव कर लें, लेकिन यह आपके घर के अंदर आने का कहीं न कहीं से रास्ता बना ही लेती हैं। कई लोगों को तो छिपकली देखते ही घिन आने लगती है। यह काफी गंदी होती है ऐसे में हर कोई इन्हें बाहर भगाने के लिए तरह-तरह के प्रयास करता रहता है। अक्सर छिपकलियां किचन, बाथरूम और घर के मेन डोर की दीवारों पर ज्यादा देखने को मिलती हैं। कई जगह तो आपको इनका झुंड का झुंड देखने को मिल जाता है।

खासतौर पर छिपकली बदलते मौसम और ज्यादा गर्मी के मौसम में नजर आती हैं। ऐसे में इन्हें घर से बाहर निकालना जरूरी हो जाता है। इसके लिए हम मार्केट से कई तरह के केमिकल स्प्रे भी लेकर आते हैं, लेकिन इसके बावजूद यह भागने का नाम नहीं लेती हैं। यदि आपके घर में भी छिपकलियों का डेरा रहता है और इन्हें भगाने के लिए कई तरह के प्रयास कर चुकी हैं तो वो सभी विफल रहे हैं तो आज हम आपको इस लेख में एक आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं। जिनको आप अपने घर की रसोई में रखी चीजों का इस्तेमाल करके तैयार कर सकती हैं। यह स्प्रे आपके घर की सभी छिपकलियों का सफाया कर देगा। साथ ही इसका आपकी सेहत पर भी कोई असर नहीं होगा। आइए जानें क्या हैं वो चीजें।

इस घरेलू स्प्रे से भागेंगी छिपकलियां

chipkali kaise bhagayen

  • इसके लिए आपको एक बर्तन में पानी लेना है।
  • अब आप इसमें पीसी हुई हींग डालकर अच्छी तरह घोल लें।
  • फिर आप इसमें तेजपत्ता और पिसी हुई दालचीनी डालकर मिलाएं।
  • अब इस पानी को हल्का उबाल लें।
  • उसके बाद प्याज लेकर उसे छीलें और मिक्सर ग्राइंडर में डालकर चला लें।
  • तैयार गूदे को किसी पतले कपड़े में डालकर उसका रस निकालें।
  • और इस रस को हींग वाले पानी में मिला दें।
  • घोल अच्छी तरह ठंडा हो जाने के बाद इसे किसी स्प्रे बोतल में भरें।
  • इस स्प्रे को आप वहां-वहां छिड़कें जहां ज्यादा छिपकलियां आती हों।
  • इस स्प्रे के छिड़काव से उस जगह पर छिपकली आना बंद हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें: बालकनी में लगा लें इस पीले फूल का पौधा, आस-पास भी नहीं भटकेगी छिपकली

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP