One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में फरीदाबाद के आसपास स्थित इन शानदार जगहों को करें एक्सप्लोर

Tourist Places Near Faridabad: एक दिन की ट्रिप में अगर आप भी किसी बेहतरीन और शानदार घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फरीदाबाद के आसपास मौजूद इन खूबसूरत जगहों को डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

one day trip near faridabad from delhi

Best Places Near Faridabad For One Day Trip: समय-समय पर घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को 3-4 दिनों का समय मिलता है, वो किसी न किसी बेहतरीन जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं।

लेकिन यह अक्सर देता है कि जिन लोगों को 3-4 दिनों का समय नहीं मिलता है, उनका घूमने का सपना अधूरा ही रह जाता है। ऐसे में अगर आपसे यह बोला जाए कि अगर आप फरीदाबाद या फरीदाबाद के आसपास इलाकों में रहते हैं और एक दिन की ट्रिप में कई बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं, तो फिर क्या आप घूमना पसंद करेंगे?

इस आर्टिकल में हम आपको फरीदाबाद के आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक दिन की ट्रिप में एक्सप्लोर करके घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं।

कैंप वाइल्ड धौज (Camp Wild Dhauj)

Camp Wild Dhauj

शायद दिल्ली-एनसीआर या फरीदाबाद के आसपास में रहने वालों लोगों को कैंप वाइल्ड धौज के बारे में जानकारी नहीं हो, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस जगह घूमने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे।

कैंप वाइल्ड धौज एक से एक बेहतरीन और शानदार एडवेंचर एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप रैपलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, फ्लाइंग फॉक्स, हाइकिंग और माउंटेन बाइकिंग जैसी बेहतरीन गतिविधियों को एन्जॉय कर सकते हैं। फरीदाबाद से कैंप वाइल्ड धौज एक क्या, आधे दिन में घूम कर घास वापस आ सकते हैं।

  • दूरी-फरीदाबाद से कैंप वाइल्ड धौज की दूरी करीब 41 किमी है। इसके अलावा दिल्ली से धौज की दूरी करीब 61.5 किमी और गुरुग्राम से करीब 32 किमी है।

इसे भी पढ़ें:Valentine's Day Trip: वैलेंटाइन ट्रिप पर जाने से पहले इन ट्रैवल टिप्स को करें फॉलो, सफर हसीन होगा

सूरजकुंड मेला (Surajkund Mela)

Surajkund Mela

अगर आप फरीदाबाद से दूर घूमने के लिए नहीं जाना चाहते हैं, तो फिर सूरजकुंड मेला एक्सप्लोर करना किसी घूमने के बराबर से कम नहीं है। जी हां, हर साल की तरह इस साल भी हरियाणा के फरीदाबाद में 2 फरवरी से सूरजकुंड मेला शुरू हो रहा है।

इस साल 37वां सूरजकुंड मेला 2 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी तक चलने वाला है। इस बार इस सूरजकुंड मेले अफ्रीका, यूरोप और एशिया के अलावा लगभग 40 देश हिस्सा लेने वाले हैं। यहां आप देशी और विदेशी संस्कृति को करीब से देख सकते हैं। सूरजकुंड मेला को एक्सप्लोर करने के साथ-साथ आप एक से एक बेहतरीन हैंडीक्राफ्ट आइटम्स की शॉपिंग भी कर सकते हैं।

  • दूरी- फरीदाबाद मुख्य शहर से सूरजकुंड मेला करीब 12 किमी की दूरी पर लगता है।

राजा नाहर सिंह फोर्ट (Raja Nahar Singh fort)

Raja Nahar Singh fort

अगर आप एक दिन की ट्रिप में किसी ऐतिहासिक फोर्ट को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको राजा नाहर सिंह फोर्ट पहुंचा जाना चाहिए। इस भव्य और ऐतिहासिक फोर्ट का निर्माण 1739 ईस्वी के आसपास जाट राजा नहर सिंह के पूर्वजों द्वारा किया गया था।(नोएडा के आसपास हिल स्टेशन)

राजा नाहर सिंह फोर्ट की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। यहां कई विज्ञापन जैसे- ज्वेलरी, शूटिंग-शर्टिंग और ट्रेवल्स एजेंसीज की भी शूटिंग होती रहती हैं।

  • दूरी- फरीदाबाद मुख्य शहर से राजा नाहर सिंह फोर्ट की दूरी करीब 35 किमी है।

दमदमा लेक (Damdama lake)

Damdama lake

दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के अलावा फरीदाबाद के लोगों के लिए दमदमा लेक किसी अद्भुत जगह से कम नहीं है। छोटी-छोटी चट्टानों और जंगलों के बीच में स्थित दमदमा लेक पर्यटकों के लिए अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करती है।

दमदमा लेक बोटिंग के लिए भी लोकप्रिय स्थान माना जाता है। वीकेंड में यहां दूर-दूर से लोग पिकनिक मनाने से लिए पहुंचते हैं। दमदमा लेक के आसपास आप ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी- फरीदाबाद मुख्य शहर से दमदमा लेक करीब 57 किमी की दूरी है।

इसे भी पढ़ें:Valentine's Day 2024: शाही अंदाज में राजस्थान की इन हसीन जगहों पर वैलेंटाइन डे करें सेलिब्रेट


फरीदाबाद के आसपास घूमने की अन्य बेहतरीन जगहें

फरीदाबाद के आसपास ऐसी अन्य कई बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक दिन में अच्छे से एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके लिए आप करीब 114 किमी की दूरी पर मौजूद तिजारा फोर्ट और करीब 135 किमी की दूरी पर मौजूद नीमराना फोर्ट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-insta,static.cablo.cab

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP