One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में छिंदवाड़ा के आसपास में स्थित इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करें

Best Places Near Chhindwara: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के आसपास में ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक दिन की ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं। 
image

Trip Near Chhindwara: मध्य प्रदेश को हिन्दुस्तान का दिल कहा जाता है। इसलिए इस राज्य में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

मध्य प्रदेश का लगभग हर शहर किसी का किसी चीज के लिए प्रसिद्ध माना जाता है। इस राज्य में स्थित छिंदवाडा भी एक चर्चित शहर माना जाता है, जो किसी न किसी वजह से चर्चा के केंद्र में बना रहता है।

यह सच है कि छिंदवाड़ा में घूमने के लिए कुछ खास नहीं, लेकिन इस शहर के आसपास में ऐसी कई शानदार और बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं।

इस आर्टिकल में हम आपको छिंदवाड़ा के आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप एक दिन की ट्रिप में परिवार या दोस्तों के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।

पेंच नेशनल पार्क (Pench National Park)

Pench National Park

छिंदवाड़ा के आसपास में किसी शानदार जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले पेंच नेशनल पार्क का ही रुख करते हैं। यह खूबसूरत पर करीब 99.33 वर्ग मील क्षेत्र में फैला हुआ है। यह मध्य प्रदेश का एक प्रसिद्ध नेशनल पार्क माना जाता है।
पेंच नेशनल पार्क प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। इसलिए यहां हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस पार्क में बारे में कहा जाता है कि देश के सबसे अधिक शिकार करने वाले जानवर पाए जाते हैं। यहां आप जंगल सफारी का शानदार और मजेदार लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-छिंदवाड़ा से पेंच नेशनल पार्क की दूरी करीब 79 किमी है।

पातालकोट (Patalkot)

Patalkot

छिंदवाड़ा के आसपास में रहने वाले बोलते हैं कि छिंदवाड़ा के आसपास में किसी हसीन जन्नत का दीदार करना है, तो फिर पातालकोट पहुंच जाना चाहिए। जी हां, पातालकोट एक घाटी है, जो अपनी सुंदरता से हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है।

समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद पातालकोट, चट्टान, घास के मैदान, घने जंगल और जीव-जंतुओं के लिए जाना जाता है। पातालकोट को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। यहां ट्रेकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग का शानदार लुत्फ उठाया जा सकता है।

  • दूरी-छिंदवाड़ा से पातालकोट घाटी की दूरी करीब 78 किमी है।

सतपुड़ा नेशनल पार्क (Satpura national park)

Patalkot

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित सतपुड़ा नेशनल पार्क सिर्फ राज्य का ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का एक प्रसिद्ध पार्क माना जाता है। करीब 542 वर्ग मील क्षेत्र में फैले इस खूबसूरत पार्क का निर्माण साल 1981 में किया गया था।

सतपुड़ा नेशनल पार्क के बारे में कहा जाता है कि इसमें औषधीय पौधों सहित वनस्पतियों और जीव-जंतुओं की प्रचुर जैव विविधता मौजूद है। इस पार्क में तेंदुए, बाघ, भालू, जंगली कुत्ते, चार सींग वाले मृग, चीतल और सांभर जैसे जानवरों को करीब से देखा जा सकता है। इस पार्क में जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • दूरी-छिंदवाड़ा से सतपुड़ा नेशनल पार्क की दूरी करीब 56 किमी है।

रामटेक (Ramtek)

Ramtek

रामटेक महाराष्ट्र राज्य के नागपुर जिले में स्थित एक खूबसूरत शहर है। कहा जाता है कि रामटेक वो वह स्थान है, जहां पर महाकवि कालिदास ने महाकाव्य मेघदूत लिखी थी। इसे रामगिरि के नाम से भी जाना जाता है।
रामटेक पौराणिक कथा के अलावा, अपनी सुंदरता के लिए भी प्रसिद्ध माना जाता है। रामटेक एक पहाड़ी इलाका है। पहाड़ी इलाका होने के चलते यहां हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। रामटेक में महाराष्ट्र के कई शहरों से लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। रामटेक के पहाड़ों में ट्रेकिंग और हाईकिंग भी कर सकते हैं।

  • दूरी-छिंदवाड़ा से रामटेक की दूरी करीब 132 किमी है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@speckontheglobe,travelogueofkuntala

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP