अक्सर किसी भी जानवर जैसे-बंगाल टाइगर, शेर, भालू या फिर किसी विलुप्त पशु-पक्षी को देखना होता है तो नेशनल पार्क की तरफ रूख करते हैं। लेकिन, ऐसा नहीं है कि ये जानवर सिर्फ नेशनल पार्क में ही देखने को मिलेंगे। जी हां, भारत में आज हजारों चिड़ियाघर या फिर जूलॉजिकल पार्क मौजूद हैं जहां इन्हें आसानी से देखा जा सकता है। अगर आप परिवार और बच्चों के साथ वीकेंड में या पिकनिक पर किसी बेहतरीन जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यक़ीनन भारत के इन बेहतरीन जूलॉजिकल पार्को से कोई अच्छी जगह नहीं हो सकती है। आज इस लेख में हम आपको भारत में मौजूद कुछ प्रसिद्ध चिड़ियाघर और जूलॉजिकल पार्को के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं।
देश की राजधानी में मौजूद नेशनल जूलॉजिकल पार्क पुराने किले पास मौजूद है। यह एक बेहतरीन पर्यटक स्थल होने के साथ-साथ पिकनिक के लिए भी एक अच्छी जगह है। तक़रीबन 1959 में स्थापित इस जूलॉजिकल पार्क में एशियाई शेर, रॉयल बंगाल टाइगर, सींग वाले हिरण, दलदली हिरण आदि हजारों लुप्तप्राय जानवरों को आप देख सकते हैं। एक अनुमान के तरह साल 2008 में यहां लगभग 1350 जानवर के साथ 130 पक्षियों की प्रजातियां थीं।
इसे भी पढ़ें:अगस्त में पार्टनर के साथ घूमने के लिए इन बेहतरीन जगहों पर पहुंचें
पश्चिम बंगाल की राजधानी और देश की पहली राजधानी यानि कोलकाता शहर में मौजूद अलीपुर चिड़ियाघर भारत का एक प्रमुख जूलॉजिकल पार्क है। यह भारत में स्थापित सबसे प्राचीन उद्यान है। लगभग 47 एकड़ से भी अधिक क्षेत्र में फैले इस चिड़ियाघर को प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। रॉयल बंगाल टाइगर, हाथी, गोल्डन तीतर, शुतुरमुर्ग जैसे कई बड़े पशु-पक्षियों का घर है। बर्ड्स वाचर्स के लिए भी किसी जन्नत से कम नहीं है।(वीकेंड में घूमने के लिए कोलकाता की बेहतरीन जगहें)
भारत के सबसे प्रसिद्ध और प्राचीन जूलॉजिकल पार्क के रूप में जाना जाने वाला नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मौजूद है। ओडिशा में प्रकृति के स्वर्ग के रूप में प्रसिद्ध इस पार्क में अजगर, सफेद बाघ, भारतीय पैंगोलिन आदि कई जानवर मौजूद हैं। इस पार्क में लगभग 34 बड़े एक्वेरियम हैं। इस पार्क को कई दुर्लभ वनस्पतियों का भंडार भी कहा जाता है। इस पार्क में फेमस कंजिया झील यानि नामक झील भी है।
इसे भी पढ़ें:आइए जानते हैं भारत में मौजूद 10 सबसे बड़े नेशनल हाईवे के बारे में
महाराष्ट्र के पुणे शहर में मौजूद राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क भारत का एक फेमस जूलॉजिकल पार्क है। पुणे में खासकर पिकनिक के लिए इसे पसंद किया जाता है। इस पार्क में सबसे अधिक भीड़ वीकेंड दिनों में होती है। यहां पक्षियों और जानवरों की कई किस्में पाई जाती हैं, जो पार्क का सबसे प्रमुख केंद्र है। यहां बच्चों के लिए अलग से पार्क का भी निर्माण किया गया है। दोस्तों या पार्टनर के साथ भी घूमने जा सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@sutterstocks)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।