World's Best Hotels: ऑबेरॉय उदयविलास Top 10 में जगह पाने वाला बना एकलौता भारतीय होटल, जानें क्या बनाता है इसे खास

ला लिस्टे ने हालही में दुनियाभर के टॉप 1000 होटल के रैंकिंग लिस्ट जारी की गई है। जिसमें भारत के ओबेरॉय उदयविलास को तीसरे स्थान पर रैंक किया गया है। आइए जानते हैं इस होटल के खासियत के बारे में।

 
top  world's best hotels la liste

हालही में दुनियाभर के टॉप 1000 सर्वश्रेष्ठ होटल की सूची जारी की है। इस लिस्ट में भारत के एक होटल को भी शामिल किया गया है। गुरुवार को जारी किए गए इस नई सूची में दुनियाभर के सबसे अच्छे होटल के नाम को शामिल किया गया है। इस रैकिंग को फ्रांसीसी कंपनी ला लिस्टे ने बुकिंग वेबसाइट पर ग्राहकों की रेटिंग, ट्रैवल मैग्जीन, गोल्बल और रीजनल मीडिया कवरेज और दूसरे ट्रैवल गाइड द्वारा पब्लिश रिव्यू को इकट्ठा कर जारी की गई है। इस लिस्ट में भारत के उदयपुर स्थित ओबेरॉय उदयविलास को तीसरे सबसे अच्छे होटल में जगह दी गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस होटल में ऐसी क्या खास बात है जो इसे तीसरे स्थान में शामिल किया गया है।

ओबेरॉय उदयविलास, उदयपुर के बारे में

The Oberoi Udaivilas Udaipur

श्री राय बहादुर मोहन सिंह ओबेरॉय - ओबेरॉय समूह के संस्थापक हैं। शानदार होटल में से एक ओबेरॉय उदयविलास न सिर्फ एक बढ़िया होटल है जहां लोग स्टे करें, बल्कि यह शादी के लिए भी बेहतरीन वेन्यू में से एक है। इस होटल के बारे में बात करें तो यहां तीन रेस्तरां, दो स्विमिंग पूल, 89 कमरे और सुइट्स वाले बेहतरीन स्पा हैं। इस होटल में ही 'ये जवानी है दिवानी' फिल्म में एक्ट्रेस कल्कि की वेडिंग सीन शूट हुई थी। फिल्म के माध्यम से आप देख सकते हैं कि यह होटल कितना भव्य और आलीशान है।

होटल के खासियत के बारे में

the oberoi udaivilas owner

होटल ओबरॉय उदयविलास के खासियत के बारे में बात करें, तो 50 एकड़ की जमीन पर फैले इस आलीशान होटल में ईशा अंबानी का फोटो शूट हुआ था। दुनियाभर के तीसरे सबसे बेस्ट होटलमें शामिल होने से पहले इस होटल को कई सारे खिताब मिल चुके हैं। झील किनारे बसे इस 5 स्टार होटल में उन सभी चीजों की सुविधा है, जो किसी बेस्ट होटल में होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: यदि शाही जीवन जीने की रखती हैं इच्छा तो भारत के इन पैलेस होटल्स में जाएं जरूर

उदयपुर विलास किसी बड़े और आलीशान महल से कम नहीं है। यहां खूबसूरत हरे-भरे लॉन, मेवाड़ी स्टाइल के आंगन, फव्वारे और बड़े कमरे जैसे कई सारी चीजें हैं, जो इसे खास बनाती है। उदयपुर विलास की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यहां के एक कमरे का किराया 35000 रुपये के करीब है और शादी के लिए यदि कोई इसे बुक करता है, तो उसे लाखों रुपये खर्च करने होंगे। ला लिस्टे नें दुनिया भर के टॉप 1000 बेस्ट होटल की लिस्ट जारी की है। इसके बारे में अधिक जानने के लिए वेबसाइट के द्वारा शेयर किए गए इस PDF पर क्लिक करें।

टॉप टेन में कौन से होटल शामिल हैं?

1. बेलमंड होटल सिप्रियानी

स्थान: वेनिस, इटली

स्कोर: 99.75

रैंक: 1

2. वाल्डोर्फ एस्टोरिया लॉस काबोस पेड्रेगल

स्थान: काबो सान लुकास, मेक्सिको

स्कोर: 99.5

रैंक: 2

इसे भी पढ़ें: राजस्थान में जयपुर ही नहीं उदयपुर की ये 5 जगहें हैं देखने लायक

3. द पेनिनसुला शिकागो

स्थान: शिकागो, यूएस

स्कोर: 99.5

रैंक: 2

4. शेवल ब्लैंक सेंट-बार्थ आइल डी फ्रांस

स्थान: सेंट-बार्थेलेमी, फ्रांस

स्कोर: 99.5

रैंक: 2

5. एल'एर्मिटेज बेवर्ली हिल्स

बेवर्ली हिल्स, यूएस

स्कोर: 99

रैंक: 3

6. सेवॉय

स्थान: लंदन, यूके

स्कोर: 99

रैंक: 3

7. ला रिजर्व पेरिस

स्थान: पेरिस, फ्रांस

स्कोर: 99

रैंक: 3

8. ले म्यूरिस

स्थान: पेरिस, फ्रांस

स्कोर: 99

रैंक: 3

9. इल सैन पिएत्रो डि पोसिटानो

स्थान: पोसिटानो, इटली

स्कोर: 99

रैंक: 3

10.ओबेरॉय उदयविलास, उदयपुर

स्थान: उदयपुर, भारत

स्कोर: 99

रैंक: 3

ये रही ओबेरॉय उदयविलास से जुड़ी कुछ खास जानकारी। इस आर्टिकल को लेकर आपके क्या विचार हैं, हमें कमेंट कर बताएं। ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ। यदि यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें।

Image credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP