इंडिया में ऐसे होटल्स भी हैं जिनकी एक बार फोटो भी देख लो तो आप वहां एक रात ही सही रुकने का मन बनाने लगें लेकिन इन होटल्स में रुकने के लिए अच्छे-खासे पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।
Updated:- 2018-02-26, 18:17 IST
इंडिया में ऐसे होटल्स भी हैं जिनकी एक बार फोटो भी देख लो तो आप वहां एक रात ही सही रुकने का मन बनाने लगें लेकिन इन होटल्स में रुकने के लिए अच्छे-खासे पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।
अगर आपसे पूछा जाए कि एक लग्जरी होटल में एक रात गुजारने का लगभग कितना पैसा देना पड़ सकता है? आपके मन में कहीं ना कहीं हजारों में गिनती हो रही होगी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं। जी हां, इन लग्जरी होटल्स में एक रात गुजारने के लिए आपको कई लाखों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
चलिए आपको बताते हैं उन होटल्स के बारे में जो इंडिया के बेस्ट लग्जरी होटल्स की लिस्ट में आते हैं जहां एक रात रुकने के लिए भी लाखों रुपये खर्च करने होते हैं।
आगरा में खूबसूरती की कमी नहीं है, ताजमहल जैसे खूबसूरत महल के अलावा यहां एक होटल ऐसा है जिसकी सुन्दरता भी किसी से छिपी नहीं है।
इस होटल की खिड़की से आपको ताजमहल का नजारा नजर आएगा लेकिन ऐसा नजारा देखने के लिए आपको 2.5 लाख रुपये देने होंगे।
ये इंडिया का सबसे पुराना होटल है, इस होटल के ग्रैंड लग्जरी सूट में एक रात बिताने का किराया 1.7 लाख रुपये है।
इस होटल ने कई मशहूर हस्तियों की मेजबानी की है और इस होटल के स्पेशल कमरों में बुलेट प्रूफ खिड़कियां भी हैं। आपको बता दें कि यहां पर एक रात गुजारने के लिए आपको 4.5 लाख रुपये देने होंगे।
यह होटल पिचोला झील के सेंट्रल में स्थित है। इस होटल के प्रेसिडेंशल सूट में एक रात बिताने के लिए आपको 6 लाख रुपये देने होंगे।
यह जयपुर के पूर्व महाराजा का आधिकारिक निवास स्थान है। यहां आपको एक रात बिताने के लिए 7.5 लाख रुपये देने होंगे।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।