herzindagi
image

Bedsheet Cleaning Hack: 5 स्‍टार होटल जैसी सफेद चमकती हुई चादर चाहिए? व्‍हाइट बेडशीट धोते वक्‍त पानी में मिलाएं बस ये 2 चीजें

5 स्टार होटल जैसी सफेद और चमकदार चादर घर पर भी पा सकते हैं। जानिए सिर्फ 2 घरेलू चीजों से व्‍हाइट बेडशीट को धोने का आसान और असरदार तरीका।
Editorial
Updated:- 2025-09-02, 06:06 IST

5 Star Hotel के रूम की बात ही कुछ और होती है। वहं की हर चीज दीवारों और फर्श से लेकर लाइटिंग और बेड तक साफ, सलीकेदार और बेहद कंफर्टेबल नजर आती है। खासतौर पर होटल की बेड पर बिछी हुई सफेद, चमकदार बेडशीट हर किसी का ध्यान खींचती है।

जब हम घर पर ऐसी ही सफेद बेडशीट बिछाते हैं, तो वो कुछ ही दिनों में पीली पड़ने लगती है और कई बार धोने के बाद भी वैसी सफेदी वापस नहीं आती। तब मन में ये सवाल उठना लाजमी है कि घर की चादर भी होटल जैसी सफेद और चमकदार कैसे बने?

असल में, इसका समाधान बहुत आसान है। हमारी रसोई में ही कुछ ऐसे प्राकृतिक इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो बेहतरीन नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करते हैं। इन्हें जब कपड़े धोते समय पानी में मिलाया जाता है, तो पुराने और पीले पड़ चुके कपड़े भी फिर से नए जैसे चमकने लगते हैं।

तो आइए जानते हैं कि सिर्फ दो घरेलू चीजों की मदद से आप भी घर पर ही अपनी सफेद चादर को 5 स्टार होटल जैसी सफेदी कैसे दे सकते हैं।

इन 2 चीजों से आपकी सफेद बेडशीट हो जाएगी और भी ज्‍यादा सफेद

अक्सर जब हम घर की सफेद चादरें धोते हैं, तो सिर्फ डिटर्जेंट और मशीन पर भरोसा करते हैं। लेकिन अगर आप थोड़ी सी मेहनत और कुछ घरेलू उपाय अपनाएं, तो आपकी चादर नई जैसी चमकने लगेगी बिलकुल 5 स्टार होटल की तरह।

इसे जरूर पढ़ें- खाना खाते वक्त बिस्तर पर गिर गई सब्जी, इस 1 पेस्ट से साफ कर सकती हैं जिद्दी दाग... काम होगा आसान

5 star hotel white bedsheet cleaning

इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री:

  • 1 बाल्टी गुनगुना पानी
  • 1 कटोरी बेकिंग सोडा
  • 1 कटोरी सफेद सिरका
  • 1 नींबू (वैकल्पिक)

सफेद बेडशीट को चमकाने की विधि:

  • दाग वाले हिस्से पर नींबू रगड़ें
  • अगर चादर पूरी सफेद है तो नींबू में थोड़ा नमक लगाकर दाग पर लगाएं।
  • नींबू प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है और नमक एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है।
  • बेकिंग सोडा और सिरका वाला पानी तैयार करें
  • 1 बाल्टी गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा और सफेद सिरका मिलाएं।
  • चादर को इस घोल में 1-2 घंटे तक भिगोकर रखें
  • इससे चादर की परतों में जमी हुई पुरानी गंदगी ढीली होकर निकलने लगती है।
  • अब डिटर्जेंट वाले पानी में भिगोएं और वॉशिंग मशीन से धो लें
  • पहली ही वॉश में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें-  इस वजह से रहती है आपकी सफेद बेडशीट पीली, इन तरीकों से रखें चमक बरकरार

सुखाने का सही तरीका अपनाएं:

  • पूरी सफेद चादर को 1 घंटे तक धूप में सुखाएं, इससे प्राकृतिक ब्लीचिंग होती है।
  • प्रिंटेड चादर हो तो सिर्फ 30 मिनट धूप में और फिर छांव में सुखाएं, ताकि रंग न उड़ जाए।

क्‍लीनिंग टिप्स:

  • इस प्रोसेस को महीने में 1 बार जरूर करें।
  • केवल सफेद कपड़ों पर ही यह तरीका अपनाएं।
  • ब्लीच का इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह फैब्रिक को कमजोर कर सकता है।

white bedsheet home cleaning tips

नोट- ऊपर बताए गए घरेलू उपाय को अपनाकर आप अपनी सफेद चादर के लगभग हर प्रकार के दाग-धब्बों को आसानी से साफ कर सकती हैं। परिणामस्वरूप, चादर में वही चमक आ जाती है जैसी कि 5 स्टार होटल के कमरों में बिछी हुई बेडशीट में होती है। लेकिन ध्यान दें यदि चादर में जले हुए निशान हैं, तो वे इस विधि से साफ नहीं होंगे। ऐसे मामलों में आपको चादर को ड्राई क्लीनिंग के लिए देना ही बेहतर रहेगा।
अगर आप भी कम खर्च में महंगे डिटर्जेंट जैसा असर पाना चाहती हैं, तो इस आसान घरेलू नुस्खे को जरूर एक बार ट्राई करें। यदि यह जानकारी आपको उपयोगी लगी हो, तो इसे शेयर और लाइक करना न भूलें। ऐसे ही और उपयोगी घरेलू टिप्स और लाइफस्टाइल लेखों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।