नोएडा बच्चों के साथ घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है, क्योंकि यहां कई ऐसी जगहें, जहां की सुविधाएं बच्चों को बिजी और खुश रखने के लिए काफी है। वीकेंड पर अक्सर बच्चे कहीं बाहर जाने की जिद करते हैं। लेकिन माता-पिता यह समझ नहीं पाते कि आखिर हर वीकेंड उन्हें कहां घुमाने ले जाया जाए।
अगर हर वीकेंड घूमना है, तो आपको कोई ऐसी जगह भी ढूंढनी होगी, जो सस्ती होने के साथ-साथ अच्छी हो। आज के इस आर्टिकल में हम आपको नोएडा की कुछ अच्छी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां शाम के समय घूमने जाना अच्छा होता है।
शाम के समय बिना किसी खर्चे के बच्चों को किसी मस्ती भरी जगह घुमाना है, तो आपको उन्हें बोटैनिकल गार्डन ले जाना चाहिए। यहां का शांत वातावरण और हरे-भरे इलाके बच्चों के साथ-साथ आपको भी पसंद आएंगे। वीकेंड पर आपको यहां थोड़ी भीड़ देखने को मिल जाएगी, लेकिन फिर भी आपके मन को शांति और सुकून यहां से मिलेगा।
गार्डन में आप लंबी वॉक कर सकते हैं, बच्चों के साथ तरह-तरह के खेल खेल सकते हैं। शाम के समय यहां की ठंडी हवा और हल्की रोशनी, गार्डन की सुंदरता को और भी बढ़ा देती है। यहां सुंदर फव्वारे, झीलें और वॉकवे हैं, जिसे देखते हुए आप घंटों समय बिता सकते हैं। नोएडा में वीकेंड पर घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।
इसे भी पढ़ें- नोएडा में 15 अगस्त पर बच्चों के साथ इन 3 जगहों पर जाएं, सेव करके रख लें यह आर्टिकल
ओखला पक्षी अभयारण्य 400 हेक्टेयर में फैला हुआ है। यहां बच्चे जितनी दूर चाहें घूम सकते हैं और खेल सकते हैं। आप चाहें, तो यहां उनकी साइकिल भी ला सकते हैं। उन्हें एक लंबे क्षेत्र में साइकिल चलाने का मौका मिलेगा। यहां आपको हरियाली, जलाशय और कई अलग प्रकार की वनस्पतियां देखने को मिलेंगी। यह अभयारण्य प्रवासी पक्षियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल है। यहां बच्चों को 300 से अधिक पक्षी प्रजातियों को देखने का मौका मिलेगा। इसलिए यह जगह घूमने के लिए बेस्ट है। नोएडा में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है।
इसे भी पढ़ें- 15 अगस्त के दिन दिल्ली के इंडिया गेट नहीं जाना चाहते हैं, तो बच्चों को इन जगहों पर घुमाने लेकर जाएं
View this post on Instagram
यह नोएडा के सबसे सुंदर मॉल में से एक है। आपको दिल्ली-NCR में इसके जैसा कोई और मॉल देखने को नहीं मिलेगा। बच्चों को भी यह जगह पसंद आएगी। यहां घूमने के साथ-साथ आप टेस्टी खाने का भी आनंद ले सकते हैं। भारतीय, चाइनीज, इटालियन, और अन्य अंतरराष्ट्रीय भोजन का आनंद लेने का मौका आपको मिल जाएगा। मॉल में सुविधाजनक पार्किंग, सुरक्षा, और अन्य ग्राहक सेवाएं भी आपको मिल जाएंगी। यह बहुत बड़ा मॉल है, जो जिसमें वेनिस की तरह की नहरें आर्किटेक्चर और सुंदर पुल बना हुआ है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।