Weekend getaways from Delhi: इन दिनों लोग शहरों की गर्मी और उमस से परेशान होकर पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। लेकिन मसूरी, ऋषिकेश और नैनीताल जैसे फेमस हिल स्टेशन इस समय भारी ट्रैफिक और भीड़ से खचाखच भले हैं। वीकेंड पर तो हाल और भी बुरा हो जाता है, क्योंकि तब हजारों लोग एक साथ इन्हीं जगहों की ओर निकल पड़ते हैं। ऐसे में सवाल उठता है, क्या अब पहाड़ों पर जाने पर भी सुकून नहीं मिलेगी? दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए मसूरी, ऋषिकेश और नैनीताल आज भी सबसे सस्ते और जल्दी पहुंचने वाले डेस्टिनेशन में से एक है। लेकिन ट्रैफिक जाम और भीड़ मिलने की वजह से लोगों की छुट्टियों का मजा किरकिरा हो रहा है। इसलिए आज हम आपको ऑफबीट डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे, जो मशहूर जगहों के आसपास हैं लेकिन भीड़ से काफी दूर हैं।
अगर आप मसूरी के पास कोई जगह ढूंढ रहे हैं, तो कौड़ियाला जा सकते हैं। कौड़ियाला से ऋषिकेश लगभग 38 किमी दूर है। लेकिन यहां आपको ऋषिकेश जैसा ट्रैफिक देखने को नहीं मिलेगा। यहां आप कैंपिंग कर सकते हैं और सुकून के पल बिता सकते हैं। पहाड़ों पर शांति का अहसास लेना है, तो आपको ऐसी ही जगहों पर जाने का प्लान बनाना चाहिए, जिसे ज्यादा लोग नहीं जानते हैं।
इसे भी पढ़ें- Summer Vacation में छोटे बच्चों के साथ इन जगहों पर जाने से बचें, यहां गर्मी से परेशान रहेंगे आप
देवप्रयाग भी घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है। मसूरी-ऋषिकेश और नैनीताल की भीड़ से बचने के लिए आप देवप्रयाग में सुकून का अहसास ले सकते हैं। यहां सुबह-सुबह आप संगम स्थल पर पानी के किनारे बैठ सकते हैं। शाम की आरती में शामिल हो सकते हैं और पास में स्थित धारी देवी के दर्शन करने जा सकते हैं।
नैनीताल के पास घूमने की जगह ढूंढ रहे लोगों के लिए भीमताल अच्छी जगह हो सकती है। पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रह लोगों रो रास्ते में भले ही आपको ट्रैफिक मिले, लेकिन भीमताल पहुंचने के बाद आपको सुकून का अहसास होगा। यहां भले ही घूमने के लिए ज्यादा जगहें आपको नहीं मिलेगी, लेकिन ट्रैफिक और भीड़ से राहत मिलेगी। भीमताल से नैनीताल लगभग 24 किमी की दूरी पर स्थित है, यहां पहुंचने में आपको लगभग 1 घंटे का ही समय लगेगा।
इन जगहों के अलावा आप सत्ताल, नीलकंठ महादेव ट्रेक रूट, कानाताल और धनोल्टी भी जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Warmest Places In India: बच्चों के साथ घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो इन जगहों पर जाने से बचें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।