Haridwar Haunted Places: हरिद्वार की ये जगहें भूत-प्रेत और काली शक्तियों के लिए फेमस हैं, गलती से आप भी न पहुंच जाएं

Horror Places In Haridwar: हरिद्वार की चर्चित जगहों के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप हरिद्वार में स्थित इन भुतहा जगहों के बारे में जानते हैं?
image

Haunted Places In Haridwar: गंगा नदी के तट पर स्थित उत्तराखंड की प्रसिद्ध धार्मिक जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले हरिद्वार का नाम जरूर लेते हैं।

हरिद्वार को देश के सबसे प्राचीन शहर के साथ-साथ हिन्दुओं के लिए सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है। हरिद्वार को कई लोग 'ईश्वर का प्रवेश द्वार' के नाम से भी जानते हैं। हरिद्वार में देश के हर कोने से लोग गंगा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं।

हरिद्वार में स्थित त्रिवेणी घाट, भारत माता मंदिर, चंडी देवी मंदिर, गंगा घाट और मनसा देवी मंदिर के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप इस शहर में स्थित भुतहा जगहों के बारे में जानते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको हरिद्वार में स्थित उन भुतहा जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भूत-प्रेत और काली शक्तियों के लिए जाना जाता है। इन जगहों पर जाने से कई लोग डरते हैं।

हरिद्वार का विष्णु घाट (Vishnu Ghat Haridwar)

Vishnu Ghat Haridwar

हरिद्वार में स्थित सबसे डरावनी जगह की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले विष्णु घाट का ही नाम लेते हैं। विष्णु घाट के बारे में बोला जाता है कि बहुत समय पहले घाट के किनारे तांत्रिक गतिविधियां होती थीं।

विष्णु घाट के किनारे जब तांत्रिक गतिविधियां होती थीं, तब रात के समय घाट के किनारे-किनारे आत्माएं भटकती रहती हैं। इस घाट को लेकर आज भी कहा जाता है कि आधी रात को घाट के किनारे भूत-प्रेत की आत्मा भटकती रहती है। सूरज ढलते ही यहां अकेले को जाने से लोग डरते हैं।

हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग (Haridwar-Rishikesh Marg)

Haridwar-Rishikesh Marg

हरिद्वार की डरावनी जगहों में हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग भी शामिल है। हरिद्वार-ऋषिकेश सड़क मार्ग घने जंगलों की वजह से बेहद ही डरावना लगता है। कहा जाता है कि रात के अंधेरे में इस सड़क मार्ग में आय दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। कई लोगों का मानना है कि सड़क मार्ग पर होने वाली दुर्घटना के पीछे किसी बुरी आत्मा की साया है। इसलिए कई लोग रात के अंधेरे में इस सड़क मार्ग से जाने में डरते हैं।

इसे भी पढ़ें:ये हैं भारत की 5 श्रापित जगहें जहां जाने से आज भी कतराते हैं लोग

चंडी घाट, श्मशान घाट (Chandi Ghat Cremation Ground)

Chandi Ghat Cremation Ground

हरिद्वार में एक तरफ गंगा नदी की लहरें पवित्रता के लिए जानी जाती है, तो दूसरी तरह गंगा नदी के किनारे स्थित श्मशान घाट भूत-प्रेत की कहानियों के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हीं में से एक है चंडी घाट।

हरिद्वार में चंडी घाट पर स्थित श्मशान घाट किसी डरावनी जगह से कम नहीं है। चंडी के बारे में बोला जाता है कि सूरज ढलने के बाद कोई भी अकेले जाने की हिम्मत नहीं करता है। कई लोगों का यह भी मानना है कि आधी रात को इस घाट से अजीबो-गरीब आवाजें आती हैं।

इसे भी पढ़ें:Haunted Places: पश्चिम भारत की सबसे डरावनी जगहें, नाम सुनते ही कांप जाती है लोगों की रूह

कलियर शरीफ सबीर (Kaliyar Sharif Sabir)

Kaliyar Sharif Sabir

हरिद्वार में स्थित कलियर शरीफ साबिर, देश की एक प्रसिद्ध दरगाह है। यहां कई देश के कई शहरों से मुस्लिम लोग चादर चढ़ाने और नमाज पढ़ने के लिए आते हैं। इस दरगाह को सांप्रदायिक एकता और सद्भाव का एक उदाहरण भी माना जाता है।

यह सच है कि कलियर शरीफ साबिर प्रसिद्ध दरगाह है, लेकिन यह भूत-प्रेत की कहानियों को लेकर भी चर्चा में बना रहता है। शरीफ सबीर के बारे में बोला जाता है कि यह दरगाह लोगों को भूत-प्रेत और बुरी आत्माओं से मुक्ति दिलाती है। भूत-प्रेत की कहानियों के चलते इस दरगाह में कई लोग जाने से भी डरते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@/t.eucdn.in,rishikeshdaytour

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP