Haunted places in ayodhya: 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य नजारा पूरा विश्व ने देखा था।
अयोध्या सिर्फ राम मंदिर ही नहीं, बल्कि सरयू नदी, हनुमानगढ़ी और कनक महल जैसी कई पौराणिक जगहों के लिए भी फेमस है। राम मंदिर के अलावा अब इन जगहों का भी दर्शन करने हर दिन लाखों भक्त देश के हर कोने से पहुंच रहे हैं।
राम नगरी की चर्चित जगहों के बारे में तो लगभग कोई जानने लगा है, लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि यहां मौजूद डरावनी जगहों के बारे में कितना जानते हैं, तो फिर आपका जवाब क्या है?
इस आर्टिकल में हम आपको अयोध्या में मौजूद उन डरावनी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां रात तो छोड़ दीजिए कई लोग दिन के उजाले में भी भटकने की हिम्मत नहीं करते हैं।
अयोध्या का कब्रिस्तान (Cemetery in ayodhya)
अयोध्या में स्थित सबसे पहले और सबसे डरावनी जगह का जिक्र होता है, तो सबसे पहले अयोध्या का कब्रिस्तान का नाम जरूर लिया जाता है। यह एक ऐसी जगह है, जहां कोई भी अकेले जाने की हिम्मत नहीं करता है।
इस कब्रिस्तान के बारे में बोला जाता है कि सूरज ढलते ही यहां से अजीबो-गरीब आवाजें अने लगती हैं। कई लोगों का मानना है कि आधी रात को यहां से चिल्लाने और गाना गाने की आवाजें सुनाई देती हैं। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि डर के चलते सूरज ढलने के बाद कोई भी मृत शरीर को दफन करने नहीं जाता है।
इसे भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश में मौजूद इन हॉरर प्लेसेस की है एक अलग ही दिलचस्प कहानी
भूतों की अदालत (Bhooto ki adalat)
जी हां, आपने सही सुना। राम की नगरी में एक ऐसी जगह है, जिसे कई लोग भूतों की अदालत के नाम से जानते हैं। हालांकि, इस जगह को कई लोग सैयद इब्राहिम शाह रहमतुल्लाह अलेह पाक की दरगाह भी बोलते हैं।
कहा जाता है कि यहां हर बृहस्पतिवार को भूत-प्रेत को भगाने का काम किया जाता है। इसलिए यहां इस दिन हजारों की संख्या में लोग भूत-प्रेत भगाने के लिए पहुंचते हैं। कई लोगों का मान्यता है कि दरगाह में माथा टेकने से भी भूत-प्रेत भाग जाते हैं।(उत्तर प्रदेश के भुतहा रेलवे स्टेशन)
ओल्ड श्मशान घाट (Old shamshan ghat)
वैसे तो अयोध्या में कई शमशान घाट है, लेकिन सबसे डरावनी श्मशान घाट का नाम लिया जाता है, तो ओल्ड शमशान घाट का नाम जरूर लिया जाता है। यह अयोध्या के की एक ऐसी जगह है, जहां दिन के उजाले में भी कई लोग जाने से पहले हजार बार सोचते हैं।
कई लोगों का मानना है कि सूरज ढलने के बाद यहां से डरावनी-डरावनी आवाजें आने लगती हैं। इस घाट को लेकर मिथक है कि आधी रात को भूत-प्रेत नाच-गाना करते हैं। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि अमावस्या के दिन घाट के किनारे भूत घूमते रहते हैं।
इसे भी पढ़ें:भारत की ये 5 भूतिया जगह आपको हिलाकर रख देंगी, एक बार वहां जाने के बाद फिर नहीं जा पाएंगी आप
भूत वाली गली (Bhoot wali gali)
राम की नगरी अयोध्या कई प्राचीन और प्रसिद्ध गलियों के लिए जाना जाता है, लेकिन अयोध्या में एक ऐसी गली है, जिसे लेकर कई डरावनी कहानियां प्रचलित हैं। जिसे कई लोग भूत वाली गली के नाम से जानते हैं।
भूत वाली साधु-संतों की गली है, लेकिन इसके बारे में कहा जाता है कि जो कोई भी भूत से डरता और इस गली में एक बार जाता है, तो फिर उसे भूत से डर नहीं लगता है। कई लोगों का यह भी मानना है कि इस गली में अगर कोई पागल जाता है, तो वो ठीक होकर निकलता है। इस डरावनी तथ्य के चलते कोई भी इस गली में जाने की हिम्मत नहीं करता है।(दिल्ली की भुतहा जगह)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image-herzindagi, i.ytimg
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों