बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर जयपुर के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। अगर आप जयपुर घूमने गए हैं, तो आपको एक बार यहां जरूर जाना चाहिए। जंगल के बीच पहाड़ी पर बसे इस मंदिर की खूबसूरती देखकर आप हैरान रह जाएंगे। यह जयपुर के नाहरगढ़ जंगल में मौजूद भूतेश्वर नाथ महादेव आमेर की पहाड़ियों के ठीक पीछे स्थित हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको मंदिर के कुछ ऐसे खास रहस्यों के बारे में बताएंगे, जिसे जानने के बाद आप यहां जानें से खुद को रोक नहीं पाएंगे।
बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर की खासियत
View this post on Instagram
भूतेश्वर नाथ महादेव मंदिर में बह 6 बजे रात 11-12 बजे तक भक्तों की भीड़ जल चढाने के लिए उमड़ी रहती है। माना जाता है कि यहां जो भी कोई मन्नत मांगता है, भगवान उसकी सभी मुरादें पूरी कर देते हैं। पहले यह मंदिर पहाड़ी के बीच में अकेले था। लेकिन जैसे ही लोगों को इसके बारे में पता चला, तो यहां लोगों की भीड़ दर्शन के लिए आने लगी।(IRCTC से Tour Package कैसे बुक करें)
मंदिर की बनावट और मंडप-गुंबद देखकर ऐसा लगता है, जैसे यह 17वीं ही शताब्दी में बनाया गया था। यहां लोग पहाड़ों पर ट्रैकिंग के जरिए पहुंचते हैं । हालांकि आप स्थानीय साधन की मदद से सड़क मार्ग से भी यहां आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- इन जगहों पर घूमे बिना जयपुर का ट्रिप नहीं होगा पूरा
कैसे पहुंचे
यहां आने के लिए आपको नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के दरवाजे से लेकर 8 किमी तक गहरे जंगल से होकर गुजरना होगा। बारिश के मौसम में यह जगह और भी ज्यादा सुंदर हो जाती है। रास्ते में आपको जंगली जानवरों से भी सामना करना पड़ सकता है। मंदिर तक पहुंचने का रास्ता बेहद रोमांचक है।(बेस्ट हैं भारत के ये डेस्टिनेशन)
- यहां हर सावन एक बड़ा मेला लगता है। दूर-दूर से श्रद्धालु महादेव के दर्शन के लिए आते हैं।
- यह मंदिर जयपुर में आमेर की पहाड़ी पर स्थित हैं।
- जयपुर से 25 किलोमीटर की दूरी पर यह मंदिर स्थित है।
- अगर आप यहां आना चाहते हैं, तो आप जयपुर से बाइक या स्कूटी रेंट पर लेकर भी आ सकते हैं।
- आपको मात्र 600 से 700 रुपये में स्कूटी रेंट पर मिल जाएगी।
- इस तरह महादेव के दर्शन करना बेहद आसान है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- thehumbleworld insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों