कम बजट में हनीमून डेस्टिनेशन ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। क्योंकि आप अच्छे नजारे के साथ-साथ अच्छा होटल भी चाहते हैं। लोग ऐसी जगहों पर हनीमून मनाना पसंद करते हैं, जहां घूमने के लिए कई विकल्प हों।
अगर आपका बजट 30 हजार रुपये है और इतने में आप हनीमून मनाकर वापस आना चाहते हैं, तो आज का आर्टिकल आपके काम का है। हम आपको भारत के कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप कम बजट में घूमकर वापस आ जाएंगे। हालांकि, इसके लिए आपको कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे।
इन टिप्स को करें फॉलो
- अगर आप हनीमून ट्रिप कम बजट में प्लान कर रहे हैं, तो ट्रेन से यात्रा करें। ट्रेन के स्लीपर कोच में आपको 500 से 600 रुपये की टिकट भारत के किसी भी कोने में जाने के लिए आसानी से मिल जाएगी।
- इसके बाद होटल का चुनाव करते हुए आप GST का ध्यान रखें। साथ ही, आप होटल ऑनलाइन ही बुक करें। इस तरह आप सस्ते में अपने हिसाब से कम बजट का होटल बुक कर सकते हैं। आपको 1000 रुपये में आसानी से ऑनलाइन होटल मिल जाएंगे।(यहां बन रहा है भारत का सबसे लंबा रोपवे)
- स्ट्रीट फूड न खाएं- अगर आप स्ट्रीट फूड खाते हैं, तो आपका पेट जल्दी भर जाएगा, लेकिन इससे आपको समय-समय पर भूख लगती रहेगी। क्योंकि आप घूमने गए हैं, तो आपको अच्छा खाना लेना चाहिए।
- प्राइवेट कैब बुक करने से बचें- अगर आप ट्रैवल कर रहे हैं, तो कोशिश करें कि स्कूटी रेंट पर लेकर घूमे। क्योंकि यह एक दिन के लिए आपको 800 से 1000 रुपये में मिल जाएगी। आप पूरा शहर मात्र 4000 रुपये में स्कूटी पर घूम लेंगे। इतना खर्चा तब आएगा जब आप कहीं 4 दिन रुकते हैं।
30 हजार में इन जगहों पर बनाएं हनीमून ट्रिप प्लान
राजस्थान
अगर एक जगह पर पहाड़, झरने, झील, बड़े-बड़े महल, रंग-बिरंगे घर और हाथी- ऊंट की सवारी करनी है, तो राजस्थान से अच्छी जगह और कोई नहीं हो सकती। साथ ही, यहां एक ऐसी जगह भी है जहां आप बर्फ जैसा नजारा भी देख सकते हैं। यानी हिमाचल और उत्तराखंड जैसे नजारे के साथ आपको राजस्थान में बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
यहां आप अपने पार्टनर के साथ पहाड़ों पर स्कूटी चलाने का मजा तो लेंगे ही साथ में बड़े-बड़े किले भी आपका मन मोह लेंगे। 500 से 600 रुपये में आप हाथी की सवारी कर पाएंगे और आपको यहां सफारी का भी मौका मिलेगा। राजस्थान में अगर आप बर्फबारी जैसा नजारा देखना चाहते हैं, तो किशनगढ़ जा सकते हैं। इसके अलावा आप जयपुर और उदयपुर मात्र 30,000रुपये में घूम सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- अयोध्या एयरपोर्ट का हुआ उद्घाटन, जानें किन शहरों से मिलेगी सीधी फ्लाइट
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर
अगर ठंड के मौसम में स्नोफॉल देखना चाहते हैं, तो आपको इन जगहों पर हनीमून पर जाने का प्लान बनाना चाहिए। शिमलाऔर मनाली ऐसी जगहें हैं जहां आप जनवरी के महीने में बर्फ का मजा ले सकते हैं।(यह है दुनिया के सबसे खतरनाक टूरिस्ट प्लेस)
महाराष्ट्र में इन जगहों पर हनीमून ट्रिप प्लान करें
अजंता और एलोरा गुफाएं , पंचगनी, पश्चिमी घाट पर बसा एक पहाड़ी शहर महाबलेश्वर और लोनावाला जैसी जगहों पर आप 30 हजार रुपये में ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों