टीवी का पॉपुलर कपल मोहित सहगल और सनाया ईरानी स्विट्जरलैंड की गलियों में रोमांस फरमा रहे हैं। इस कपल की स्विट्जरलैंड ट्रेवल डायरी की तस्वीरें बेहद ही रोमांटिक हैं। दोनों अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हॉलिडे की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और इनकी तस्वीरों को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।
स्विट्जरलैंड में चला रहे हैं साइकिल
मोहित सहगल ने अपनी वाइफ सनाया ईरानी के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है- वो एक बार फिर से नेचर के करीब आ गए हैं।
इस फोटो में मोहित और सनाया साइकिल चलाते हुए दिख रहे हैं।
एक तस्वीर के कैप्शन में मोहित ने लिखा- क्या हम हमेशा यहां नहीं रह सकते।
सनाया और मोहित कर रहे हैं ट्रेन में मस्ती
सनाया और मोहित की इस वीडियो को देखिए जिसमें वो ट्रेन में मस्ती मार रहे हैं। इन दोनों की इस वीडियो को देख ऐसा लग रहा है जैसे मानो वो स्विट्जरलैंड से वापस ही नहीं आना चाहते हैं।
सनाया और मोहित लव स्टोरी
सनाया और मोहित की मुलाकात सीरियल 'मिले जब हम तुम' के सेट पर हुई थी और वहीं से दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। साल 2016 में दोनों ने एक-दूसरे को अपने हमसफर के लिए चुन लिया था। सनाया टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं और वो 'मिले जब हम तुम', 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'छनछन' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। मोहित ने 'मिले जब हम तुम', 'मुझे कुछ कहती है खामोशियां', 'सरोजनी', 'कबूल है' जैसे सीरियलों में काम किया है। सनाया ईरानी ने 'झलक दिखला जा 8' में भी हिस्सा लिया था।
इस कपल की स्विट्जरलैंड डायरी को देख ऐसा लगता है कि हर कपल को कभी ना कभी स्विट्जरलैंड जरूर जाना चाहिए।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों