पहली बार गया टीवी का ये कपल स्विट्जरलैंड, देखिए मोहित और सनाया की रोमांटिक तस्वीरें

टीवी का पॉपुलर कपल मोहित सहगल और सनाया ईरानी स्विट्जरलैंड की गलियों में रोमांस फरमा रहे हैं।

mohit sanaya switzerland

टीवी का पॉपुलर कपल मोहित सहगल और सनाया ईरानी स्विट्जरलैंड की गलियों में रोमांस फरमा रहे हैं। इस कपल की स्विट्जरलैंड ट्रेवल डायरी की तस्वीरें बेहद ही रोमांटिक हैं। दोनों अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हॉलिडे की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और इनकी तस्वीरों को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

mohit sanaya switzerland

स्विट्जरलैंड में चला रहे हैं साइकिल

मोहित सहगल ने अपनी वाइफ सनाया ईरानी के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है- वो एक बार फिर से नेचर के करीब आ गए हैं।

A post shared by Mohit Sehgal (@itsmohitsehgal) onJul 16, 2018 at 12:52am PDT

इस फोटो में मोहित और सनाया साइकिल चलाते हुए दिख रहे हैं।

एक तस्वीर के कैप्शन में मोहित ने लिखा- क्या हम हमेशा यहां नहीं रह सकते।

सनाया और मोहित कर रहे हैं ट्रेन में मस्ती

A post shared by Mohit Sehgal (@itsmohitsehgal) onJul 16, 2018 at 3:57am PDT

सनाया और मोहित की इस वीडियो को देखिए जिसमें वो ट्रेन में मस्ती मार रहे हैं। इन दोनों की इस वीडियो को देख ऐसा लग रहा है जैसे मानो वो स्विट्जरलैंड से वापस ही नहीं आना चाहते हैं।

Monkeying around in a #cabriolet train! @myswitzerlandin @rhaetischebahn

A post shared by Mohit Sehgal (@itsmohitsehgal) onJul 16, 2018 at 4:12am PDT

सनाया और मोहित लव स्टोरी

सनाया और मोहित की मुलाकात सीरियल 'मिले जब हम तुम' के सेट पर हुई थी और वहीं से दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। साल 2016 में दोनों ने एक-दूसरे को अपने हमसफर के लिए चुन लिया था। सनाया टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं और वो 'मिले जब हम तुम', 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'छनछन' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। मोहित ने 'मिले जब हम तुम', 'मुझे कुछ कहती है खामोशियां', 'सरोजनी', 'कबूल है' जैसे सीरियलों में काम किया है। सनाया ईरानी ने 'झलक दिखला जा 8' में भी हिस्सा लिया था।

mohit sanaya switzerland

इस कपल की स्विट्जरलैंड डायरी को देख ऐसा लगता है कि हर कपल को कभी ना कभी स्विट्जरलैंड जरूर जाना चाहिए।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP