बच्चों के लिए घर पर बनाएं ये शानदार मिल्क शेक, करेंगे खूब पसंद

बच्चों के लिए बनाना चाहती हैं टेस्टी मिल्क शेक तो इस बार इन रेसिपीज को करें ट्राई, करेंगे खूब पसंद।

easy milkshake recipes for children

बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए दूध बहुत ज़रूरी खाद्य पदार्थ होता है। इसलिए हर माता-पिता अपने बच्चों को दूध पीने के लिए देते हैं। लेकिन, कई बार दूध के साथ बच्चों का छत्तीस का अकड़ा भी रहता है। ऐसे में ज़रूरी हो जाता है कि दूध ना देकर दूध से तैयार कुछ बेहतरीन रेसिपीज को बनाकर सेवन के लिए ज़रूर दिया जाए। इस लेख में हम आपको मिल्क शेक की कुछ बेहतरीन रेसिपीज बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से बनाकर बच्चों को पीने के लिए दें सकती हैं। इन मिल्क शेक को बच्चे पीने में आनाकानी भी नहीं करेंगे और दूध का सेवन भी एक तरह से कर लेंगे। आइए जानते हैं इन रेसिपीज के बारे में।

फ्रूट एंड नट मिल्क शेक

nuts and fruits milkshake recipes for children

सामग्री

दूध-2 कप, केला-1 कटा हुआ, सेब-1/2 हिस्सा, बादाम-1 चम्मच, अखरोट-1 चम्मच, पिस्ता-1 चम्मच, खजूर-2, चीनी-1 चम्मच, इलायची पाउडर-1/3 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप सभी नट्स को 30 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दीजिए।
  • 30 मिनट बाद नट्स को पानी से निकालकर बारीक़-बारीक़ काट लीजिए।
  • इसके बाद मिक्सर में सभी नट्स के साथ फल को भी डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
  • लगभग चार मिनट मिक्स करने के बाद उबले दूध, चीनी और इलायची पाउडर को भी डालकर ग्राइंड कर लीजिए।
  • ग्राइंड करने के बाद इसे गिलास में निकाल लीजिए।

मैंगो मिल्क शेक

mango milkshake recipes for children

सामग्री

पके आम- 1, दूध-1 कप, चीनी-1 चम्मच, इलायची-पाउडर-1/3 चम्मच, ड्राई फ्रूट्स-2 चम्मच (ऑप्शनल)

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप एक बर्तन में दूध को उबालकर अलग रख लें।
  • इधर आप आम को छीलकर सभी गूदा को निकाल लें और मिक्सर में डालकर पीस लें।(तरबूज़ का मिल्क शेक)
  • अब उबले दूध के साथ चीनी और इलायची पाउडर को भी मिक्सर में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण को गिलास में डालकर ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर लें।

एप्पल मिल्क शेक

apple milkshake recipes for children

सामग्री

दूध-2 कप, सेब-1, ड्राई फ्रूट्स-2 चम्मच, चीनी-1 चम्मच, खजूर-2

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप एक पैन में दूध को गरम कर लें और उसमें खजूर को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • दूध ठंडा होने के बाद मिक्सर में डाल लें। खजूर भी मिक्सर में ज़रूर डालें।
  • इसके बाद सेब को भी छीलकर बारीक़ काट लें और मिक्सर में डाल लें।
  • अब लगभग 5 मिनट मिक्स करने के बाद को मिक्सर कर लें।
  • अब इस मिश्रण को गिलास में निकाल लें और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर लें।

आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP